Thukra ke mera pyar में टोटल कितने एपिसोड हैं?

thukra ke mera pyar web series total episodes

thukra ke mera pyar web series total episodes:बीते दिनों आई वेब सीरीज ठुकरा के मेरा प्यार ने ओटीटी प्लेटफार्म डिज़्नी हॉटस्टार को वेब सीरीज के मामले में एक अलग आयाम प्रदान किया है।

जिसके हिट होने से हॉटस्टार के साथ बहुत सारे नए लोग और युवा इनके ओटीटी प्लेटफॉर्म से कनेक्ट हो पाए हैं। शो में जिस तरह से युवावस्था में होने वाले प्यार की कहानी को दर्शाया गया, वह काबिले तारीफ है।

FILMYDRIP.COM

PIC CREDIT INSTAGRAM bashu_sanchita

साथ ही साथ शो का कॉन्सेप्ट भी काफी यूनीक था।जिस कारण से इसने बड़े शहरों के साथ-साथ छोटे शहरों और मिडिल क्लास ऑडियंस के दिलों में अपनी जगह बनाई। हालांकि पहले इस शो के सिर्फ 7 एपिसोड को रिलीज किया गया था, इसके बाद अगले चार एपिसोड को और इसी तरह से तीन बार में चार-चार एपिसोड को लाया गया।

ठुकरा के मेरा प्यार वेब सिरीज़ के टोटल एपिसोड्स की बात करें तो इसमें कुल 19 एपिसोड रिलीज किए गए। जिन में हर एक एपिसोड की लेंथ 25 से 30 मिनट की है।

FILMYDRIP 17

PIC CREDIT INSTAGRAM bashu_sanchita

कब आएगा अगला एपिसोड-

जैसा कि आप जानते हैं इसके 19 एपिसोड को पहले ही रिलीज कर दिया गया है, जिन्हें देखते हुए यह कयास लगाना बिल्कुल भी ठीक ना होगा कि इसके अगले एपिसोड भी देखने को मिलेंगे। भले ही कहानी को बीच से ही खत्म कर दिया गया हो,लेकिन अब इसका कोई भी एपिसोड देखने को नहीं मिलेगा। क्योंकि इसके सीजन 1 का अंत हो चुका है।

कब आएगा सीजन 2-

जिस तरह से शो को खत्म किया गया है उसे देखकर तो यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसका सीजन 2 जल्दी ही देखने को मिलेगा। हालांकि इसे बनने में कुछ वक्त तो लगना ही चाहिए। फिल्मीड्रिप के अनुसार ठुकरा के मेरा प्यार वेब सीरीज का सीजन 2 सन 2025 के अंत में देखने को मिल सकता है।

READ MORE

17 19 20 21 December Upcoming Movies:राइफल, वनवास, खदान, यूआई और मैजिक जैसी फिल्में आ रही है इस हफ्ते अपना जादू चलाने

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment