thukra ke mera pyar web series total episodes:बीते दिनों आई वेब सीरीज ठुकरा के मेरा प्यार ने ओटीटी प्लेटफार्म डिज़्नी हॉटस्टार को वेब सीरीज के मामले में एक अलग आयाम प्रदान किया है।
जिसके हिट होने से हॉटस्टार के साथ बहुत सारे नए लोग और युवा इनके ओटीटी प्लेटफॉर्म से कनेक्ट हो पाए हैं। शो में जिस तरह से युवावस्था में होने वाले प्यार की कहानी को दर्शाया गया, वह काबिले तारीफ है।
PIC CREDIT INSTAGRAM bashu_sanchita
साथ ही साथ शो का कॉन्सेप्ट भी काफी यूनीक था।जिस कारण से इसने बड़े शहरों के साथ-साथ छोटे शहरों और मिडिल क्लास ऑडियंस के दिलों में अपनी जगह बनाई। हालांकि पहले इस शो के सिर्फ 7 एपिसोड को रिलीज किया गया था, इसके बाद अगले चार एपिसोड को और इसी तरह से तीन बार में चार-चार एपिसोड को लाया गया।
ठुकरा के मेरा प्यार वेब सिरीज़ के टोटल एपिसोड्स की बात करें तो इसमें कुल 19 एपिसोड रिलीज किए गए। जिन में हर एक एपिसोड की लेंथ 25 से 30 मिनट की है।
PIC CREDIT INSTAGRAM bashu_sanchita
कब आएगा अगला एपिसोड-
जैसा कि आप जानते हैं इसके 19 एपिसोड को पहले ही रिलीज कर दिया गया है, जिन्हें देखते हुए यह कयास लगाना बिल्कुल भी ठीक ना होगा कि इसके अगले एपिसोड भी देखने को मिलेंगे। भले ही कहानी को बीच से ही खत्म कर दिया गया हो,लेकिन अब इसका कोई भी एपिसोड देखने को नहीं मिलेगा। क्योंकि इसके सीजन 1 का अंत हो चुका है।
कब आएगा सीजन 2-
जिस तरह से शो को खत्म किया गया है उसे देखकर तो यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसका सीजन 2 जल्दी ही देखने को मिलेगा। हालांकि इसे बनने में कुछ वक्त तो लगना ही चाहिए। फिल्मीड्रिप के अनुसार ठुकरा के मेरा प्यार वेब सीरीज का सीजन 2 सन 2025 के अंत में देखने को मिल सकता है।
READ MORE