आखिर मिल ही गए असल जिंदगी के कुलदीप।

thukra ke mera pyar real story

बिहार राज्य की ओर से एक काफी गंभीर मामला निकलकर सामने आ रहा है। जिसमें एक शख्स की कहानी हुबहू फिल्मी और वेब सीरीज़ स्टाइल में दिखाई दे रही। इस इंसान का नाम आदित्य पांडे है जोकि फिलहाल एक आईएएस ऑफिसर बन चुके हैं।

और ठीक वैसी ही स्टोरी इनकी जिंदगी में भी घटित हुई जैसी इससे पहले आपने फिल्म शादी में जरूर आना और ओटीटी प्लेटफॉर्म जियोहॉटस्टार की नंबर वन वेब सीरीज़ ठुकरा के मेरा प्यार में देखी थी। आइए जानते हैं क्या है बिहार के पुत्र आदित्य पांडे की कहानी, और इसके पीछे छिपे गहरे राजों का करते हैं पर्दाफाश।

आदित्य पांडे और कुलदीप में समानता

बिहार के पटना जिले में रहने वाले आदित्य पांडे जो काफी छोटे से गांव विशुनपुर पकरी से आते हैं। जो बचपन से आम बच्चों की तरह ही काफी नटखट और शरारती थे, जिनका पढ़ाई में बिल्कुल भी मन नहीं लगता था। जिसके कारण आदित्य के घर वालों के साथ-साथ उनके स्कूल टीचर भी इनसे काफी परेशान थे।

और एक दिन इन्हीं के टीचर में से एक ने तंग आकर आदित्य के घर वालों के सामने यह तंज कसा, कि अगर आदित्य अपनी जिंदगी में कुछ बड़ा अचीव कर लेंगे तो वह अपनी मूंछ मुंडवा देंगे। जोकि ठीक उसी प्रकार लगता है जैसे वेब सीरीज़ ठुकरा के मेरा प्यार में शान्विका कुलदीप से कहती है

कि वह टॉप कर के दिखाएगी। जिसके बाद आदित्य को पढ़ाई के लिए बाहर भेज दिया गया जहां पर इन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और कैट एग्जाम भी दिया जिसमें इन्हें 97% अंक प्राप्त हुए। हालांकि इन सब के बाद भी उन्होंने एमबीए किया जिसके दौरान इन्हें एक लड़की से प्यार भी हुआ। पर यह रिश्ता इन्हीं कारणों से ज्यादा समय तक ना चल सका। जिसके बाद आदित्य का ब्रेकअप हो गया।

और यह सब होने के बाद आदित्य ने खूब मन लगाकर पढ़ाई की और आईएएस का एग्जाम दिया जिसमें पास होकर वे डीएम बन गए। हालांकि आगे की कहानी में इन्होंने उस लड़की से बिल्कुल भी बदला नहीं लिया। पर जिस तरह से ब्रेकअप के बाद जोश और जुनून से उन्होंने पढ़ाई की और एक सफल आईएएस ऑफिसर बने।

इनकी जिंदगी की इस जर्नी के बारे में जानकार जनता द्वारा आदित्य के पैशन को काफी सराहा जा रहा है। जिससे एक आम आदमी को भी आशा की किरण और उम्मीद बंध रही है, कि वह भी अगर मेहनत करे तो कुछ भी बड़ा अचीव कर सकता है।

निष्कर्ष

कहानी फिल्मी हो या फिर असल जिंदगी से जुड़ी हुई, यदि कोई भी व्यक्ति अपने जीवन में मेहनत करता है, तो वह एक न एक दिन जरुर सफल होता है। हालांकि अधिकतर लोग ब्रेकअप जैसी गंभीर स्थिति से अपनी जिंदगी में कभी ना कभी जरूर गुज़रे होते हैं।

हालांकि कुछ लोग ऐसे होते हैं जो ब्रेकअप के बाद बर्बाद हो जाते हैं तो वहीं कुछ आदित्य जैसे स्ट्रांग व्यक्तित्व वाले भी एक्जिस्ट करते हैं जो अपनी कमजोरी को ही आगे चलकर अपनी ताकत बनाते हैं और अपने सपनों को अचीव कर पाते हैं।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

The Hunting Party Review: जब जेल में हुआ धमाका और भाग निकला साइको किलर,क्या साइको किलर रिचर्ड हैरिस को पकड़ पाएगी एफबीआई

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts

Leave a Comment