the hunting Party:19 जनवरी 2025 के दिन रिलीज़ हुआ अमेरिकन टीवी शो दा हंटिंग पार्टी जिसे यूनाइटेड स्टेट में एनबीसी पर लाया गया और अब इसे हिंदी भाषा के साथ भारत में भी ओटीटी पर रिलीज कर दिया गया है। फिलहाल इसका पहला एपिसोड ही लाइव हुआ है,
जिसे देखकर दर्शकों के बीच इसके आने वाले अगले पार्ट्स को देखने की काफी उत्सुकता बनी हुई है। दा हंटिंग पार्टी का डायरेक्शन जे.जे बेली ने किया है जिन्होंने इससे पहले 2022 में आई टीवी सीरीज इको का भी निर्देशन किया था। शो की कहानी दुनिया की सबसे सीक्रेट और सिक्योर जेल पिट की कहानी पर बुनी गई है। जिसके भीतर से एक कुख्यात साइको किलर भाग निकलता है इसी पर शो के पृष्ठभूमि लिखी गई है।
एपिसोड १ रिव्यू-
सीरीज की कहानी चेयेन व्योमिंग नाम की जगह पर स्थित एक सीक्रेट कारागार से शुरू होती है, जिसका नाम पिट है। जहां पर देश के कुख्यात हथियारों को रखा जाता है, इसी जेल में एक खतरनाक साइकोपैथ सीरियल किलर रिचर्ड हैरिस को भी रखा गया है
जो इससे पहले अनगिनत महिलाओं को तड़पा तड़पा कर मार चुका है और हैरिस के यह सब करने का कारण उसकी मां के द्वारा बचपन में हैरिस के साथ किया गया शोषण और अत्याचार है, जिसका बदला बड़े होकर वह औरतों की जान लेकर निकालता है क्यों कि उसे हर औरत में अपनी मां नज़र आती है।
पर कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब पीट नाम की सीक्रेट जेल में धमाका हो जाता है जिससे पुरी की पूरी जेल ध्वस्त हो जाती है और सभी कैदियों की जान चली जाती है पर कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब इन सभी कैदियों में सिर्फ रिचर्ड हैरिस नाम का साइको किलर बचकर भाग निकलता है।
जिसे ढूंढने के लिए एफ बी आई का खास पैनल बनाया जाता है जिसमें एफबीआई की पुरानी ऑफिसर मेलिसा रॉक्सबर्ग (रेबेका बेक्स हेंडरसन) के साथ जोश मैकेंजी (शेन फ्लोरेंस) और पैट्रिक सबोंगुई (रयान हसनी) को इस केस की पड़ताल करने और रिचर्ड को पकड़ने के काम पर सीक्रेटली लगाया जाता है।
अब कैसे रेबेका और उसके साथी रिचर्ड को पकड़ते हैं और कैसे इस केस के तार निकोल नाम की औरत से जाकर जुड़ते हैं। इन सभी राजों से पर्दा उठाने के लिए आपको देखना होगा शो का पहला एपिसोड जिसे ओटीटी प्लेटफॉर्म जिओ सिनेमा पर हिंदी भाषा में रिलीज कर दिया गया है।
शो के बुलेट पॉइंट-
टीवी शो दा हंटिंग पार्टी में अमेरिका के बहुत सारे दिग्गज कलाकारों को लिया गया है आईए जानते हैं कौन है वह कलाकार और क्या है उनकी हिस्ट्री-
मेलिसा रॉक्सबर्ग-
यह कैनेडियन अभिनेत्री हैं जिन्हें मुख्य तौर पर साल 2011 में आई डायरी ऑफ़ ए विम्पी किड फिल्म फ्रेंचाइजी और स्टार ट्रेक बयोंड से जाना जाता है। जोकि शो द हंटिंग पार्टी की एक मुख्य भूमिका में नज़र आती हैं।
जोश मैकेंजी-
जोश को अपने करियर में एक नई पहचान और उपलब्धि सन 2011 में आई फिल्म होप्स एंड ड्रीम्स ऑफ़ गाज़ा स्नेल में उनके द्वारा निभाए गए मार्क स्नेल के किरदार से मिली थी, जिसके बाद इन्हें बहुत सारे टीवी शोज़ और फिल्मों में भी काम करने का मौका मिला।
सारा गार्सिया-
साल 2022 में आए शो फ्लैश से सारा के करियर को एक नई पहचान हासिल हुई उसके बाद इन्होंने यूनिकॉर्न अकादमी और राइट जैसे बहुत सारे फेमस शोज में काम किया, और अब साल 2025 में दा हंटिंग पार्टी के एक काफी मुख्य किरदार में भी दिखाई दे रही हैं।
IMDB की ओर से इसे ६.३ की रेटिंग मिली है
READ MORE
Sky Force 4 Day Box Office:अक्षय कुमार वीर पहाड़िया स्काई फोर्स 4 डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन