Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 Confirmed Release Date:डिजनी प्लस हॉटस्टार की सुपर डुपर हिट वेबसिरीज जिसको 2024 में नवम्बर के महीने में रिलीज़ किया गया था। शो में सबसे पहले हमें इसके सात एपिसोड को दिखाया गया था। इन एपिसोड के बाद चार-चार एपिसोड हर फ्राइडे रिलीज़ किये गये । अब तक ठुकरा के मेरा प्यार के टोटल 19 एपिसोड रिलीज़ किये जा चुके है।
हमने पहले ही बता दिया था के ठुकरा के मेरा प्यार के आपको टोटल 19 एपिसोड ही देखने को मिलेंगे और 19वा एपिसोड इस सीजन का लास्ट एपिसोड होने वाला है। ठीक वैसा ही हुआ 19 एपिसोड में इस सीजन को समाप्त कर दिया गया।अब आपको इस सीजन का 20 वा एपिसोड नहीं देखने को मिलेगा।
दर्शको ने इसके सभी शो को भर-भर के प्यार दिया ,आईएमडीबी रेटिंग की बात की जाये तो इसे 6.9 आउट ऑफ़ 10 की रेटिंग दी गयी है। अगर आपने शो को पूरा देखा है तो आपको ये जानना ज़रूरी है के अभी इसकी एंडिंग पूरी तरह से नहीं की गयी है।
भविष्य में आपको इसके और भी सीजन देखने को मिलेंगे।आने वाले टाइम में आपको इस स्टोरी के और भी एपिसोड देखने को मिलेंगे जिसका नाम दिया गया है ठुकरा के मेरा प्यार सीजन २ आइये जानते है कब तक यह सीरीज डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ होगी ।
कब तक दिखायी देगा ठुकरा के मेरा प्यार सीजन २
ठुकरा के तेरा प्यार के सिजन २ के लिए आपको थोड़ा लम्बा इंतज़ार करना पड़ सकता है। सब कुछ समय से हुआ तो इसका सीजन २ आपको 2025 के एंड में देखने को मिलेगा। मई या जून में इसके सीजन २ पर काम शुरू किया जाना है। पांच महीने की शूटिंग के बाद यह शो अपने पोस्ट प्रोडक्शन में चला जायगा।
यह सीजन २ आपको दिसम्बर 2025 या 2026 की जनवरी में देखने को मिल सकता है सीजन २ के लिए आपको लम्बा इंतज़ार करना पड़ेगा। अगर आपने इसका 19 वा एपिसोड देखा होगा तब आपको ये पता होगा के सीजन २ में हमें शानविका एक राजनेता के रूप में आकर कुलदीप से इंतक़ाम लेती दिखेगी।

शो के सीजन 1 की शूटिंग मात्र 50 दिन में कंप्लीट की गई थी,जिसे देखते हुए इसके मेकर्स ने सीजन 2 को भी 50 दिन के भीतर ही खत्म करने का अनुमान जताया है।
हालांकि साल 2025 में कब इस शो की शूटिंग शुरू की जानी है, फ़िलहाल इसकी कोई भी पुष्टि नहीं की गई है। क्योंकि संचिता बासु अपने कुछ नए प्रोजेक्ट्स में बिज़ी हैं।
जैसे ही इनकी डेट्स की कन्फर्मेशन आएगी, वैसे ही ठुकरा के मेरा प्यार सीजन 2 की शूटिंग शुरू कर दी जाएगी। साथ ही शो में बोनस एलिमेंट्स भी देखने को मिलेंगे,जिसमे इस बार कई नए चेहरे दिखाई देंगे।
READ MORE
Mismatched Season 3 Review: 16 से 26 साल के युवा वर्ग के लिए नेटफ्लिक्स का तोहफा ।
Zero Se Restart Movie Review: 13 दिसंबर 2024 को रिलीज हुई एक इंस्पिरेशनल फिल्म
नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन प्लान लिया और ये न देखा “धिक्कार” है
Check