Zero se restart review:फिल्म मेकिंग में इंटरेस्ट,तो यह फ़िल्म किसी इंस्टीट्यूट से कम नहीं है,सीखा देगी फ़िल्म मेकिंग का हर पाठ

Zero se restart review

13 दिसंबर 2024 को एक इंस्पिरेशनल फिल्म थिएटर्स में रिलीज की गई है जो एक तरह की बायोपिक है जिसका डायरेक्शन खुद विनोद विधु चोपड़ा ने किया है।फिल्म की कहानी इतनी ज्यादा इंगेजिंग और एंटरटेनिंग है कि रिलीज होते ही इसने आईएमडीबी पर 8.7 स्टार की रेटिंग प्राप्त कर ली है।

फिल्म का टोटल रनिंग टाइम है 1 घंटा 13 मिनट। इस फिल्म को पसंद किए जाने की एक खासियत ये भी है कि इसमें आपको एक्टिंग की दुनिया से रिटायरमेंट ले चुके विक्रांत मैसी की एक्टिंग मुख्य भूमिका में देखने को मिलेगी।

12th फेल का प्रिक्वेल पार्ट है ये फ़िल्म –

जीरो से रीस्टार्ट विधु विनोद चोपड़ा के ही डायरेक्शन में बनी ट्वेल्थ फेल के पीछे की प्रोडक्शन से जुड़ी चीजों को दिखाती है। किस प्रकार फिल्म के पूरे प्रोडक्शन से ज्यादा फिल्म के प्री प्रोडक्शन में टाइम और मेहनत लग जाती है और किस तरह फिल्म मेकिंग कैमरा से लेकर लोकेशन कैरेक्टर और कास्ट डिसाइडिंग में सबसे ज्यादा टाइम लगता है यह सब आपको देखने को मिलेगा।

आपको बता दें कि विनोद विधु चोपड़ा द्वारा बनाई गई इस फिल्म में आपको 2023 की एक बहुत ज्यादा पसंद की गई फिल्म 12वीं फेल की शूटिंग के पीछे की कहानी देखने को मिलेगी।जो खुद मनोज कुमार शर्मा की एक इंस्पिरेशनल स्टोरी पर बेस्ड है।

क्या ये एक फ़िल्म है या फ़िल्म के पीछे की कहानी?

जीरो से रीस्टार्ट फिल्म की कहानी एक ऐसी कहानी है जो विक्रांत मैसी की साल 2023 में आई फिल्म 12th फेल की शूटिंग के पीछे की कहानी को दिखाती है। फिल्म की कहानी शुरू होती है विनोद विधु चोपड़ा की आवाज में बोले गए एक सवाल से जो आपकी आत्मा को अंदर तक हिला कर रख देगा।

हम में से ज्यादातर लोग अपने बचपन में बड़े-बड़े सपने देखते हैं जिन्हें हम सिर्फ सपना समझ कर भूल जाते हैं।विनोद विधु चोपड़ा के द्वारा पूछा गया सवाल , “क्या आपने अपने बचपन के सपने कभी याद किए हैं?” उनके सवाल आपको वापस आपके बचपन में ले जाएगा। यह पूरा सफर बहुत ही खूबसूरत होने वाला है जो आपके बचपन को एक बार फिर से जिंदा कर देगा बचपन में स्कूल की हर छोटी से छोटी याद ताजा हो जाएगी।

और यह यादें सिर्फ यादें ही नहीं होगी बल्कि अपने अपने बचपन के सपनों का पीछा क्यों छोड़ा, इन सब का सवाल जवाब भी आपके सामने खुद ब खुद आ जाएगा।

कैसा है फिल्म का प्रोडक्शन?

चाहे फिल्म की कहानी हो या फ़िल्म का प्रोडक्शन सब कुछ आपको इसमें एकदम बेहतरीन देखने को मिलेगा। जिस तरह विनोद विद्यु चोपड़ा ने एक फिल्म के पीछे की कहानी को दूसरी फिल्म की कहानी में कॉन्सेप्ट की जितनी ज्यादा तारीफें की जाए कम है उसके साथ ही जिस तरह से उसमें इंस्पिरेशनल वैल्यू को जोड़ा गया है फिल्म को और भी ज्यादा स्पेशल बनाती है।

कैरेक्टर्स की एक्टिंग है बेमिसाल –

जीरो से रिस्टार्ट फ़िल्म जिसमें आपको विक्रांत मैसी का कुछ मिनट का कैमियो रोल देखने को मिलेगा जिसमें वह आई.पी.एस. मनोज कुमार शर्मा का रोल निभा रहे हैं। इनकी एक्टिंग इतनी दमदार है जिसकी वजह से वह कुछ मिनट के कैमिओ रोल के द्वारा ही दर्शकों के दिलों पर छा गए हैं। इनके साथ ही एक और फिल्म का दमदार कैरेक्टर है जिसे मेधा शंकर ने निभाया है।
सभी एक्टर्स ने फिल्म बहुत अच्छा काम किया है जिसकी वजह से यह फिल्म हाई रेटेड फिल्म में शामिल हो पाई है।

निष्कर्ष :

डेढ़ घंटे के रनिंग टाइम वाली है फिल्म आपको बिल्कुल भी बोर नहीं करेगी। फिल्म में कुछ भी अनावश्यक चीज नहीं दिखाइ गयी है।अगर आपको बचपन से जुड़ी इंस्पिरेशनल स्टोरी देखना पसंद है और आप 12वीं बिलो स्टूडेंट्स है तो यह फिल्म आप जरूर देखें।फ़िल्म में आपको बहुत कुछ नए एक्सपीरियंस वाली चीजें देखने को मिलेंगी जिसकी वजह से आप फिल्म की कहानी से पूरी तरह से कनेक्ट हो जाएंगे।इस फ़िल्म को मेरी तरफ से दिए जाते हैं 5 में से 4 स्टार की रेटिंग।

READ MORE

Mismatched season 3 review:16 से 26 साल के युवा वर्ग के लिए नेटफ्लिक्स का तोहफा ।

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment