4 Must Watch NETFLIX Movies 2024,4 NETFLIX फ़िल्में 2024 में जरूर देखें
1-रिबेल रेज (Rebel Ridge)
ये एक क्राइम एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसका रनिंग टाइम दो घंटे ग्यारह मिनट का है। फिल्म में टेरी अपने चचेरे भाई की बेल कराने के लिए जा रहा होता है। टेरी की मुश्किलें उस टाइम बढ़ जाती है जब कुछ करप्ट पुलिस ऑफिसर टेरी पर झूठा इल्जाम लगाते है और उससे उसका पैसा लूट लेते है जो पैसा लेकर वो अपने भाई की बेल करवाने के लिए जा रहा होता है।
अब टेरी अपने भाई को जेल से छुड़वाने और अपना लूटा हुआ पैसा पाने के लिए क्या-क्या करता है वो सब आपको फिल्म देख कर ही पता लगेगा। फिल्म की कहानी जितनी सरल आप को लग रही है वैसी बिलकुल भी नहीं है जब आप इस फिल्म को देखेंगे तो ये फिल्म आपके होश उड़ा देगी। रिबेल रेज को imdb पर 7/10 की रेटिंग मिली है और टामटोमीटर पर 95 % और पॉपकॉर्न मीटर पर 75 % की रेटिंग मिली है।
2- द एडजस्टमेंट ब्यूरो (The adjustment bureau)
ये एक साइंस फिक्शन रोमांटिक फिल्म है जो 2011 में रिलीज़ की गयी थी। 62 मिलियन डॉलर में बनी इस फिल्म ने 128 मिलियन डॉलर का प्रॉफिट जनरेट किया। द एडजस्टमेंट ब्यूरो को अब नेटफ्लिक्स हिंदी डबिंग में लाया है।एक पुरानी कहावत है के रिश्ते आसमान में बनते है अगर आपको भगवान पर भरोसा है तो इस फिल्म को जुरूर देखे फिल्म की स्टोरी कुछ इस तरह से है।
के अमेरिका के सबसे जरुरी आदमी को दूर रखना है प्यार में पड़ी हुई एक लड़की से ,आम तौर पर रोमांटिक फिल्मे बोरिंग सी ही लगती है पर जब रोमांस में साइंस फिक्शन को मिला दिया जाये तब ऐसी फिल्म सीधे आपके दिमाग को हिट कर जाती है। ये फिल्म खत्म होते होते आपका दिमाग सुन्न कर देगी। IMDB पर इस फिल्म को दस में से सात की रेटिंग दी गयी है। टामटोमीटर पर इसे 72 % और पॉपकॉर्न मीटर पर 67% की रेटिंग है।
3-The Unbearable Weight of Massive Talent
2022 में रिलीज़ हुई ये एक एक्शन कॉमेडी फिल्म है इसकी कहानी है हॉलीवुड के एक्टर निक केज की जो अभी अपनी ज़िंदगी के बुरे दौर से गुजर रहा होता है। अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए निक मज़बूर होकर अपने एक फैन के द्वारा दिए एक मिलियन डॉलर को ले लेता है।इन पैसो के बदले में निक को एक दूर आयरलैंड पर एक पार्टी को अटेंड करना होता है।
इस आयरलैंड पर जाकर निक की लाइफ में बहुत से ट्विस्ट और टर्म आना शुरू हो जाते है। इस एक फिल्म में आपको स्पाई कॉमेडी ड्रामा एक्शन सब कुछ मिलने वाला है। ये फिल्म आपको 100% इंटरटेनमेंट देने वाली है। IMDB रेटिंग 7 और टामटोमीटर पर इसे 87 % पॉपकॉर्न मीटर पर 87 % की रेटिंग दी गयी है।
4-Boyhood
इस फिल्म ने एक इतिहास रचा है वजह ये है के इस फिल्म को बनाने में 12 से 13 साल का वक़्त लगा है। आज के टाइम पर एक फिल्म को बनाने में दो से तीन महीने ही लगते है। ऐसा क्या है इस फिल्म में जो इसे बनाने में 12 साल का वक़्त लग गया। ये कॉमेडी ड्रामा फिल्म 2:46 मिनट की है।
इस फिल्म की शूटिंग को 2001 में स्टार्ट किया गया था और रिलीज़ किया था 2014 में इस फिल्म को अब तक 175 से ज्यादा अवार्ड मिल चुके है। फिल्म में जिस छोटे लड़के ने रोल प्ले किया है उसी ने 12 साल तक इस फिल्म में काम किया है।
मतलब के उसे फिल्म में असल तरीके से बड़ा होते हुए दिखाया गया। यही वजह रही के इस फिल्म को 12 साल का टाइम लग गया बनने में। IMDB पर इस फिल्म को 7.9/10 की रेटिंग दी गयी है टामटोमीटर पर 97 % और पॉपकॉर्न मीटर पर इसे 80 % की रेटिंग दी गयी है।
READ MORE
एंटरटेनमेंट से भरे हफ्ते के चार दिन, रिलीज होंगी एक से बढ़कर एक फ़िल्में