Mismatched season 3 review in hindi:फेमस यूट्यूबर प्रजक्ता कोली उर्फ मोस्टली सेन की अपकमिंग वेब सीरीज ‘मिसमैच सीजन 3’ नेटफ्लिक्स पर आज 13 दिसंबर दोपहर 12 बजे दस्तक दे चुकी है। इस शो का पिछला सीजन सन 2020 में रिलीज किया गया था जिसके अब पूरे 4 साल बाद सीजन 3 रिलीज किया गया है।
इस बार भी सभी पुराने कलाकारों को ही कहानी में जगह दी गई है। जिसमें हमें प्रजकता कोली रोहित सुरेश सराफ विहान समत और मुस्कान जाफरी नजर आते हैं। सीरीज में इसके पिछले सीजन की तरह ही इस बार भी 8 एपिसोड हैं। जिनमें से हर एक एपिसोड की लेंथ तकरीबन 30 से 35 मिनट की है। शो की कहानी को सीजन 2 के 3 साल बाद की टाइम लाइन में सेट किया गया है।
PIC CREDIT IMDB
कहानी-
शो की स्टोरी हैदराबाद के नंदिनी नहाटा इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के कैम्पस में पढ़ाई करने वाले ऋषि के किरदार से शुरू होती है। अगर आपने इसके पिछले सीजन देखे हैं तो आप जानते होंगे डिंपल और ऋषि एक रिलेशनशिप में हैं।
हालांकि यह रिलेशनशिप लॉन्ग डिस्टेंस है। क्योंकि डिंपल का एडमिशन अंबाला में हुआ है जिस कारण उसे वहीं रहना पड़ता है। वहीं दूसरी तरफ शो में दो और स्टोरीज को दिखाया जाता है जोकि सिद्धार्थ सिंह और नंदिनी नाहटा हैं। इस सीरीज का कॉन्सेप्ट काफी आउटडेटेड यानी पुराना है।
जिसपर इससे पहले आपने बहुत सारी बनी फिल्में देखी होंगी। जिसमें कुछ कहानियों को अलग-अलग टाइम फ्रेम में दिखाया जाता है। कुछ इसी तरह का कॉन्सेप्ट इस शो में भी दिखाया गया है। जिसमें तीन लोगों की जिंदगियों के बारे में दिखाया जाता है जो कि कैसे एक रिलेशनशिप में लड़ते हैं झगड़ते हैं और प्यार में गिरते पड़ते हैं और साथ ही यह भी की कैसे वे तीनों कहानियां आगे चलकर एक साथ कनेक्ट होती हैं।
शो में कुछ टेक्निकल चीजों को भी दिखाया गया है जैसे की फेसबुक का मेटावर्स।जिससे यूथ ऑडियंस को अपनी ओर आकर्षित किया जा सके। हालांकि यह सोच इस शो के साथ बिल्कुल भी फिट नहीं बैठी और चीजें कई बार बोरिंग हो जाती हैं।
शो की कमियां-
इस वेब सीरीज की कहानी में बहुत सारी चीज ऊपर नीचे हैं जिन पर मेकर्स ने बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया जबकि यह शो बनाने के लिए उन्हें पूरे 4 साल का लंबा वक्त मिला था। फिर भी इस तरह का एग्जीक्यूशन काफी कमज़ोर है। साथ ही इसकी लेंथ भी काफी ज्यादा है जिसे मात्र पांच पाठ में ही खत्म किया जा सकता था।
शो की अच्छाइयां-
शो में इस बार बहुत सारी अच्छी चीजें भी देखने को मिलती हैं जैसे इसका बीजीएम, जो की लाजवाब है और साथ ही शो की प्रोडक्शन क्वालिटी जिसमें मेटा वर्स काफी रियल फील होता है। शो को काफी स्टाइलिश बनाने की कोशिश की गई है जिससे युवा वर्ग इस वेब सीरीज से आकर्षित हो सके।
निष्कर्ष-
अगर आपकी उम्र 16 से 26 वर्ष के बीच है तो यह शो आपको जरुर देखना चाहिए क्योंकि ,सिरीज़ को इसी वर्ग की ऑडियंस के लिए बनाया गया है। इसमें भले ही बहुत सारी कमियां हो पर यह वेब सीरीज आपको काफी खुशनुमा माहौल फील कराती है। हालांकि इसे देखने के लिए आपको अपना थोड़ा ज्यादा कीमती वक्त देना होगा।
फिल्मीड्रिप की ओर से इस शो को दिए जाते हैं 5/3⭐ ⭐ ⭐.
READ MORE