Heretic movie review:भगवान बनाम शैतान किसकी होगी जीत जाने पूरा रिव्यू।

Heretic movie review in hindi

Heretic movie review in hindi:आज १३ दिसंबर के दिन थिएटर्स और वीओडी पर एक नई हॉलीवुड फ़िल्म रिलीज़ की गई है, जिसका नाम हेयरटिक है। फिल्म की लेंथ 1 घंटा 50 मिनट की है जिसका जॉनर फिजिकोलॉजिकल और हॉरर की कैटेगरी में आता है।

फिल्म की कहानी एक ऐसे ईश्वर को न मानने वाले इंसान पर आधारित है जिसे ईश्वर पर विश्वास दिलाने के लिए,धर्म में आस्था रखने वाली २ कज़िन बहने उसके घर जाती हैं।फिल्म का डायरेक्शन स्कॉट बेक ने किया है जिन्होंने इससे पहले इसी साल 2024 में आई फिल्म द क्वाइट प्लेस का भी निर्देशन किया था।

कहानी-

फिल्म की कहानी दो जवान बहनों की है जिनके नाम बार्नेस और पैक्सटन है।जोकि मिस्टर रीड नाम के अजनबी इंसान के घर जाकर उसे धर्म पर विश्वास करने के लिए कन्वेंस करती हैं। जिसके बाद धीरे-धीरे कहानी अपनी रफ्तार पकड़ती है और जैसे-जैसे मिस्टर रीड से दोनों बात करती जाती हैं वैसे वैसे उससे जुड़े काले राजों से पर्दा उठता चला जाता है जिसे देखकर आप सन्न रह जाते हैं।

हालांकि फिल्म का कॉन्सेप्ट काफी नया था लेकिन इसके खराब प्रमोशन के कारण लोगों को अब इस फिल्म की जानकारी धीरे-धीरे मिलती जा रही है। या यूं कहें कि वर्ल्ड ऑफ माउथ के कारण से जाना जा रहा है। फिल्म पूरी तरह से रिलिजियस गुत्थी में उलझी हुई है जिनके मतभेदों के बारे में आपको जानकर काफी मज़ा आने वाला है।

खामियां-

मूवी की सबसे बड़ी कमी इसकी कहानी है जो कि हर तरह की ऑडियंस के लिए सूटेबल नहीं है, इसे समझने के लिए दर्शकों को काफी धीरज रखना पड़ेगा।क्योंकि इसका फर्स्ट हाफ काफी धीमा है।

अच्छाइयां-

क्योंकि यह फिल्म दा क्विट प्लेस और बूगीमैन जैसी फ़िल्में बनाने वाले डायरेक्टर स्कॉट बेक ने बनाई है जिस कारण से इसमें हमें अलग तरह की स्टोरी देखने को मिलती है। जिसे आपने इससे पहले ना ही देखा होगा और ना ही सुना होगा। हालांकि कहानी का एग्जीक्यूशन थोड़ा डगमगाता हुआ जरूर नजर आता है,लेकिन इसका सेकंड हाफ इसे संभाल ले जाता है।

निष्कर्ष-

मिस्ट्री और थ्रिलर से भरी बिना खून खराबे और मार धाड़ के आपको यह फिल्म मनोरंजित महसूस कराती है। हालांकि शुरुआती फर्स्ट हाफ में कहानी थोड़ी स्लो पेसिंग जरूर है। लेकिन जैसे-जैसे फिल्म अपने सेकंड हाफ की ओर बढ़ती है वैसे-वैसे आपका इंटरेस्ट अपनी ओर आकर्षित करती है।

फिल्मीड्रिप की ओर से इस फिल्म को दिए जाते हैं 5/2 ⭐ ⭐.

READ MORE

देखिये इस विडिओ में शाहरुख और दिलजीत का धमाकेदार कोलैबोरेशन

5/5 - (1 vote)

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment