The Wheel Of Time season 3: दुनिया की सबसे “महंगी” वेब सीरीज़, क्या यह देखने लायक है?

The Wheel Of Time season 3 episode 1 2 3 review in hindi

The Wheel Of Time season 3 episode 1 2 3 review in hindi:आज 13 मार्च 2025 के दिन अमेज़न प्राइम वीडियो ने अपनी बहुप्रतीक्षित हॉलीवुड वेब सीरीज़ “द व्हील ऑफ़ टाइम” का तीसरा सीज़न (सीज़न ३) रिलीज़ कर दिया है।

यह सीरीज़ अपनी फ्रेंचाइज़ी की तीसरी कड़ी है और इसे खास बनाने वाली बात इसका भारी बजट है,जो इसे बड़ी वेब सीरीज़ की कतार में खड़ा करता है। इस शो का निर्देशन सियारन,डोनेली,साना हमरी और वेन यिप जैसे माहिरों ने किया है हालाँकि अभी तक इसके केवल तीन एपिसोड ही रिलीज़ किए गए हैं।

पहले एपिसोड का नाम “टू रेस द शैडो” है,जिसकी लंबाई 71 मिनट है दूसरा एपिसोड “ए क्वेश्चन ऑफ़ क्रिम्सन” है जो 61 मिनट का है वहीं तीसरे एपिसोड का नाम “सीड्स ऑफ़ शैडो” है जिसकी अवधि 65 मिनट है। तो चलिए इन तीनों एपिसोड्स की कहानी को समझते हैं और इसका विस्तृत रिव्यू करते हैं

कहानी:

द व्हील ऑफ़ टाइम के तीसरे सीज़न की कहानी वहीं से शुरू होती है,जहाँ इसका दूसरा सीज़न खत्म हुआ था। लेकिन अगर आपने पिछले सीज़न नहीं देखे हैं, तो इसे समझना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। इसलिए हम इसे सरल शब्दों में समझाने की कोशिश करेंगे।

यह कहानी मुख्य रूप से दो किरदारों के इर्द गिर्द घूमती है पहला है ड्रैगन रिबॉर्न यानी “रैंड” और दूसरा है “डार्क वन” दोनों की लड़ाई अपनी अपनी शक्तियों को लेकर है। जो इंसानी दुनिया को बचाने या खत्म करने की ताकत रखती है। रैंड का मकसद दुनिया को बचाना है जबकि डार्क वन इसे खत्म करना चाहता है।

The Wheel Of Time season 3 episode 1 2 3 review in hindi 2

PIC CREDIT IMDB

कहानी में एक बड़ा ट्विस्ट तब आता है जब रैंड को “एईल वेस्ट” नाम की जगह पर जाना पड़ता है। यहाँ उसे खुद को साबित करना है,कि वह ही वह नेता है जिसका जन्म दुनिया को बचाने के लिए हुआ है। इस सफर में उसकी दोस्त “अविएंदा” उसका साथ देती है।

जैसे जैसे कहानी आगे बढ़ती है कई नए किरदारों की एंट्री होती है जिनमें- फोरस्केन जैसे खतरनाक प्राणी शामिल हैं जो डार्क वन के साथी हैं और रैंड को उसके मकसद से भटकाना चाहते हैं। रैंड के कुछ दोस्त भी हैं जैसे मत पेयरिन,एग्वेन और न्यनेव हालाँकि वे अभी उससे अलग अपनी अपनी मुश्किलों में फंसे हुए है।

इसके अलावा रैंड की जादूगरनी दोस्त “मोरैन” भी है जो डार्क वन से उसकी मदद करना चाहती है,लेकिन अपनी कमज़ोर शक्तियों के कारण ऐसा कर नहीं पाती। दूसरी ओर कहानी में आगे चलकर “लियान्ड्रिन” की एंट्री होती है जो अब डार्क वन के साथ मिल चुकी है और रैंड को भी अपनी तरफ करना चाहती है।

लेकिन रैंड साफ मना कर देता है क्योंकि उसका इरादा दुनिया को बचाने का है न कि खत्म करने का। इस तरह “द व्हील ऑफ़ टाइम” की रहस्यमयी कहानी में ढेर सारा एक्शन एडवेंचर और थ्रिल देखने को मिलता है। फिलहाल इसके सिर्फ तीन एपिसोड रिलीज़ हुए हैं और जैसे ही अगले एपिसोड आएँगे उनके रिव्यू भी आपको हमारी वेबसाइट पर हिंदी में सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगे।

PRIME VEDIO

किरदारों का अभिनय:

रैंड का किरदार जोशा स्ट्राडोव्स्की ने निभाया है जिन्होंने अपने करियर के पिछले निभाए गए सभी रोल्स में से इसमें सबसे बढ़िया एक्टिंग की है,फिर चाहे उनके फेस एक्सप्रेशन हों या दुश्मनों से जिंदा दिली के साथ मुकाबला करना। वे हर सीन में छा जाते हैं कभी गुस्से में नज़र आते हैं,तो कभी ताकतवर अंदाज़ में। उनकी एक्टिंग की खास बात यह है कि जब वे कमज़ोरी दिखाना चाहते हैं तब भी उनकी एक्टिंग निखर कर सामने आती है।

शो का माहौल:

सीरीज़ में दिखाए गए सीन कमाल के हैं एईल वेस्ट के रेगिस्तान और जंगलों के दृश्य साथ ही बैकग्राउंड म्यूज़िक कहानी में रोमांच भर देते हैं ये सब मिलकर ऐसा माहौल बनाते हैं कि आप स्क्रीन से नज़र नहीं हटा पाते।

नेगेटिव पॉइंट:

इस सीरीज़ में कई खूबियाँ हैं लेकिन कुछ कमियाँ भी नज़र आती हैं। कहानी में ढीलापन एक बड़ी खामी है इन तीनों एपिसोड्स में कुछ ऐसे सीन भी हैं जो बेहद स्लो लगते हैं। हालाँकि अभी सिर्फ़ तीन एपिसोड ही आए हैं तो यह कहना मुश्किल है कि आगे भी यही सुस्ती बनी रहेगी या नही।

पॉज़िटिव पॉइंट:

“द व्हील ऑफ़ टाइम” की सबसे अच्छी बात यह है कि इसकी कहानी अपनी पकड़ बनाने में देरी नहीं करती। पहले एपिसोड से ही आपको यह बाँध कर रखती है जिससे इसका 71 मिनट लंबा पहला एपिसोड भी छोटा लगता है जो एक बड़ी खूबी है।

आगे की उम्मीद:

इन शुरुआती तीन एपिसोड्स को देखकर लगता है कि यह अपने पिछले सीज़न की तरह ही शानदार है। हालाँकि अभी ज्यादा कुछ कहना जल्दबाज़ी होगी, क्योंकि बाकी एपिसोड्स आने बाकी हैं। फिलहाल इन तीन एपिसोड्स के आधार पर मैं,इस अब तक की सबसे ज्यादा बड़े बजट की वेब सीरीज़ को 3/5 स्टार देता हूँ।

READ MORE

अजय देवगन की “आज़ाद” होगी इस टाइम रिलीज़,नेटफ्लिक्स पर

एक्शन कॉमेडी मिस्ट्री और थ्रिलर से भरपूर द डिप्लोमेट,मवाली और स्वीटहार्ट जैसी फिल्में देखें इस हफ्ते

ये होंगी शाहरुख की “किंग” फिल्म की हीरोइन

एक्शन कॉमेडी मिस्ट्री और थ्रिलर से भरपूर द डिप्लोमेट,मवाली और स्वीटहार्ट जैसी फिल्में देखें इस हफ्ते

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment