14 TO 15 March 2025 Upcoming Movies:एंटरटेनमेंट के शौकीन लोगों के लिए हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी खूब सारा कंटेंट थिएटर्स रिलीज़ के लिए तैयार है। और हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी आपके लिए हम अपने इस आर्टिकल में इस हफ्ते रिलीज़ होने वाली सभी फिल्मों की जानकारी लेकर आए हैं कौन-कौन सी फिल्में किस दिन रिलीज़ हो रही है जानने के लिए आगे पढ़ें।
Table of Contents
14 मार्च 2025
नोवोकेन Novocaine
डैन बर्क और रॉबर्ट ऑलसेन के निर्देशन में बनी एक अमेरिकी एक्शन फिल्म जिसे 14 मार्च 2025 को थिएटर्स में रिलीज़ किया जा रहा है। यह एक्शन प्रेमियों के लिए मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्म है। जिसका रनिंग टाइम 1 घंटा 50 मिनट का है। मुख्य कलाकारों में आपको इस फिल्म में जैक क्वाइड, अंबर मिडथंडर, जेकब बटालोन, रे निकोलसन, बैटी गैब्रियल आदि कलाकार देखने को मिलेंगे।
कहानी किडनैपिंग से जुड़ी हुई है जिसमें एक ऐसे युवक को दिखाया गया है जिसकी हीरोइन को कुछ लोग बैंक लूट के समय किडनैप कर लेते हैं।अब ये युवक अपनी प्रेमिका को बचाने के लिए क्या क्या करेगा जानने के लिए आपको ये फिल्म देखनी होगी।
इन द लॉस्ट लैंड्स In the Lost Lands
इंग्लिश लैंग्वेज में बनी ये एक एक्शन एडवेंचर फैंटेसी फिल्म है। जिसे पॉल डब्ल्यूएस एंडरसन के निर्देशन में बनाया गया है। इसको इनिशियली 27 फ़रवरी 2025 को ऑस्ट्रेलिया में 7 मार्च 2022 को अमेरिका में रिलीज़ किया गया था।
अब यह 14 मार्च 2025 को इंडिया में रिलीज़ कर दी जाएगी। 1 घंटा 41 मिनट के रनिंग टाइम वाली यह फिल्म ग्रे एलिस नाम की एक जादूगरनी की कहानी दिखाती है,जो खुद में बहुत ज्यादा शक्तिशाली रानी के द्वारा लॉस्ट लैंडस्केप भूतिया जंगल में भेजी जाती है।
जहां रहस्यमयी शिकारी बॉयज़ के साथ उसे जंगली जानवर और निर्दयी दुश्मन से खुद को सुरक्षित करना है। मिला जोवोविच, डेव बॉतिस्ता, अर्ली जोवर आदि की मुख्य भूमिका वाली ये फिल्म एक्शन एडवेंचर और फैंटेसी से भरपूर कहानी देखने वालों के लिए अच्छा ऑप्शन है।
द डे द अर्थ ब्ल्यू अप: The Day the Earth Blew Up:
इंग्लिश लैंग्वेज में बनी ये एनिमेटेड फिल्म जिसकी कहानी एडवेंचर,कॉमेडी,फैमिली,साइंस फिक्शन ड्रामा से भरी हुई है इस हफ्ते रिलीज़ होने वाली फिल्मों में से एक है। फिल्म को डायरेक्शन दिया है,पीटर ब्राउनगार्ड ने और कहानी लिखी है केविन कॉस्टेलो, एलेक्स किर्वन ने।
इस एनिमेटेड फिल्म की कहानी पोर्की और डैफी नाम के कैरेक्टर के चारों ओर घूमती है जो एक बबलगम फैक्ट्री में काम करते हैं। इनकी कहानी में क्या-क्या ट्विस्ट किस तरह आते हैं ये सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा जिसे 11 जून 2024 को एनेसी इंटरनेशनल एनिमेशन फिल्म फेस्टिवल में रिलीज़ किया जा चुका है। अभी फिल्म 14 मार्च 2025 को कैच अप एंटरटेनमेंट के द्वारा इंडिया में थिएटर रिलीज़ के लिए तैयार है।
द डिप्लोमट The Diplomat
जॉन अब्राहम की मुख्य भूमिका वाली एक्शन ड्रामा से भरपूर ये फिल्म जिसे डायरेक्शन दिया है शिवम नायर ने और कहानी लिखी है रितेश शाह ने 14 मार्च 2025 को थिएटर्स में रिलीज़ कर दी जाएगी।
जॉन अब्राहम के साथ इस फिल्म में सादिया खतीब, कुमुद मिश्रा, शारिब हाशमी आदि कलाकार भी देखने को मिलेंगे। फिल्म की कहानी इंडियन डिप्लोमेट जेपी सिंह के जीवन के चारों ओर घूमती है, जिसका जीवन उज़्मा अहमद नाम की एक महिला कैरेक्टर की वजह से पूरी तरह से बदल जाता है। क्यों और कैसे यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।
माय मेलबर्न My Melbourne
2024 में कई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स में रिलीज़ होने के बाद फरवरी 2025 में इसको गुवाहाटी के पहले एशियाई फिल्म फेस्टिवल में भी स्पेशल स्क्रीन क्लोज़िंग फिल्म की तरह रिलीज़ किया गया था। उसके बाद 6 मार्च 2025 को यह ऑस्ट्रेलिया-न्यूज़ीलैंड और फिजी में भी थिएट्रिकल रिलीज़ की गई।अब यह फिल्म 14 मार्च 2025 को इंडिया के थिएटर में रिलीज़ कर दी जाएगी। 2016 के बाद यह पहली ऑस्ट्रेलियाई फिल्म है जिसे इंडिया में भी रिलीज़ किया जा रहा है।
कहानी एंथोलॉजी से जुड़ी हुई है जिसमें मेलबर्न से जुड़े चार लोगों की सच्ची कहानी देखने को मिलेगी। जिसमें आपको भारतीय फिल्म निर्माताओं जैसे ओनीर, रीमा दास, इम्तियाज़ अली और कबीर खान का निर्देशन देखने को मिलेगा। यह फिल्म इंग्लिश के साथ-साथ बंगाली और हिंदी लैंग्वेज में भी देखने को मिल जाएगी।
स्वीटहार्ट Sweetheart
2 घंटा 24 मिनट के रनिंग टाइम वाली ये तेलुगु फिल्म जिसे वाईएसआर फिल्म्स के द्वारा बनाया गया है,एक रोमांटिक फिल्म है, जिसका निर्देशन किया है स्विनीत एस सुकुमार ने और इन्हीं के द्वारा कहानी भी लिखी गई है। फिल्म के मुख्य कलाकारों में आपको गोपिका रमेश, रियो राज, सुरेश चक्रवर्ती, रेंजी पणिक्कर आदि कलाकार देखने को मिलेंगे।इस हफ्ते रिलीज़ होने वाली फिल्म में से एक फिल्म यह भी है जिसे 14 मार्च 2025 को थिएटर में रिलीज़ कर दिया जाएगा।
मिथड़े Mithde
यह पंजाबी लैंग्वेज में बनी एक फिल्म है जिसे अंबरदीप प्रोडक्शंस और सहारन फिल्म्स के द्वारा बनाया गया है। कहानी एंटरटेनमेंट से भरपूर है जिसे तान्या, रूपी गिल, निर्मल ऋषि, अंबरदीप सिंह, मिंटू कापा, गुरप्रीत भंगू आदि जैसे बेहतरीन कलाकारों के अभिनय के साथ बनाया गया है। यह आपको इसी हफ्ते 14 मार्च 2025 को थिएटर में देखने को मिल जाएगी।
मेरा काले रंग दा यार Mera Kale Rang Da Yaar
यह पंजाबी लैंग्वेज में बनी एक इंडो ऑस्ट्रेलियन फिल्म है जिसे फिल्मीलॉक प्रोडक्शन कंपनी के द्वारा बनाया गया है। फिल्म के डायरेक्टर हैं हरजोत सिंह और कहानी लिखी है सुरिंदर अंगूरल ने।मुख्य कलाकारों में आपको हर सिमरन, नायक्रा कौर, इफ्तिखार ठाकुर, सुखी बाल, सुखविंदर चहल, जश्नजीत घोषा और नवलेहाल आदि जैसे मुख्य कलाकारों के साथ कहानी आगे बढ़ती हुई देखने को मिलेगी। पंजाबी लैंग्वेज में बनी यह फिल्म भी 14 मार्च 2025 को थिएटर्स में रिलीज़ के लिए तैयार है।
लैंप Lamp
तेलुगु लैंग्वेज में बनी ये एक हॉरर फिल्म है जिसका रनिंग टाइम 1 घंटा 49 मिनट का है, यह इस हफ्ते रिलीज़ होने वाली फिल्मों में से एक है। फिल्म की कहानी पुलिस और हत्यारों के बीच जासूसी से जुड़ी हुई है यह पता लगाने के लिए कि होने वाली हत्याएं क्यों और कैसे की जा रही हैं।
इस हॉरर फिल्म को निर्देशित किया है राजशेखर राज ने जिसमें मुख्य कलाकारों में अवंतिका, नागेंद्र चौधरी, कोटी किरण, मधु प्रिया, राकेश मास्टर, विनोद कुमार नुव्वुला, नाग रजनी राज और वेंकटेश्वर राज आदि जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। इस फिल्म को भी 14 मार्च 2025 को थिएटर्स में रिलीज़ कर दिया जाएगा।
वरुणन Varunan
तमिल लैंग्वेज में बनी ये फिल्म जिसे वान प्रोडक्शन हाउस के द्वारा बनाया गया है, एक्शन और थ्रिलर से भरपूर इस फिल्म में आपको पानी की दिक्कत से जूझते लोग देखने को मिलेंगे जो किस तरह आपसी तकरार को गहरे युद्ध में बदल देते हैं ये सब देखना बहुत इंट्रेस्टिंग होगा। फिल्म को डायरेक्शन दिया है जयवेलमुरुगन ने और कहानी भी इनके द्वारा ही लिखी गई है। मुख्य कलाकारों में आपको राधा रवि, चरण राज, दुष्यंत जयप्रकाश आदि कलाकार देखने को मिलेंगे। इसको भी 14 मार्च 2025 को थिएटर में रिलीज़ कर दिया जाएगा।
ऑल द बेस्ट पांड्या All The Best Pandya
ऑल द बेस्ट पांड्या गुजराती लैंग्वेज में बनी एक फैमिली ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन किया गया है राहुल भोले और विनीत कनौजिया के द्वारा। फिल्म के प्रोड्यूसर के तौर पर जिगर चौहान, मल्हार ठाकुर , जिगर परमार और जिम सतीश आसीजा के नाम शामिल हैं। 2 घंटा 20 मिनट के रनिंग टाइम वाली यह फिल्म कॉमेडी, कोर्ट रूम और फैमिली ड्रामा का एक मिला जुला मिश्रण है।
फिल्म की कहानी अक्षय पांडे और उनके पिता हंसमुख पांडे के बीच के रिश्ते को दिखाती है। इन दोनों पिता और बेटे के रिश्ते में एक नया मोड़ तब आता है जब सीधे-साधे हंसमुख पांड्या रिश्वतखोरी के इल्ज़ाम में फंस जाते हैं। अपने पिता को बचाने के लिए अक्षय क्या कदम उठाएगी यह सब जानने के लिए आपको फिल्म को देखना होगा जिसे 14 मार्च 2025 को थिएटर में रिलीज़ कर दिया जाएगा।
इन गलियों में Inn Galiyon Mein
अविनाश दास द्वारा निर्देशित एक रोमांटिक फिल्म है जिसकी कहानी पुनर्वसु के द्वारा लिखी गई है। जावेद जाफरी, अवंतिका दासानी, विवान शाह की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म आपके सामने सोशल मीडिया से जुड़ी एक रोमांस से भरपूर कहानी प्रस्तुत करती है। फिल्म में दिखाया गया है कि किस प्रकार समाज और प्यार को सोशल मीडिया प्रभावित कर रहा है और क्या बदलाव देखने को मिल रहे हैं। इस रोमांटिक ड्रामा को 14 मार्च 2025 को थिएटर्स में रिलीज़ कर दिया जाएगा।
कोर्ट-स्टेट वर्सेज़ नोबडी Court-State vs A Nobody
तेलुगु लैंग्वेज में बनी यह फिल्म इस हफ्ते रिलीज़ होने वाली फिल्मों में से एक है जिसमें आपको न्याय प्रणाली में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ते हुए एक भावुक वकील की कहानी देखने को मिलेगी। फिल्म में दिखाया गया है कि किस प्रकार किसी बेगुनाह का साथ देने वाले वकील को गंभीर अपराधी की श्रेणी में रख दिया जाता है
और इस सब से निकलने के लिए फिल्म का हीरो क्या-क्या करेगा यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा। फिल्म के डायरेक्टर हैं नाम राम जगदीश और कहानी लिखी है बंशीधर श्री गिरी, कार्तिकेय श्रीनिवास ने। मुख्य कलाकारों में आपको रोहिणी, साई कुमार, प्रियदर्शी पुलिकोंडा आदि कलाकार देखने को मिलेंगे। यह भी 14 मार्च 2025 को रिलीज़ होने वाली फिल्मों में से एक है।
रॉबर Robber
तमिल भाषा में बनी यह फिल्म एक्शन और थ्रिलर से भरपूर है जिसमें आपको चेन्नई के एक ऐसे व्यक्ति की कहानी देखने को मिलेगी जो गांव में रहने वाला है लेकिन शहर में जाकर जीवन जीने के लिए संघर्ष करता है जिसके लिए उसे छोटे-मोटे अपराध भी करने पड़ते हैं।
लेकिन उसकी यह अपराधिक दुनिया किस तरह गंभीर रूप ले लेती है, यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा। फिल्म के निर्देशक हैं एस एम पांडे और कहानी लिखी है आनंद कृष्णन ने। मुख्य कलाकारों में वी जय प्रकाश, दीपा शंकर, डेनियल एनी पॉप, सेंद्रायन आदि कलाकार देखने को मिलेंगे। यह फिल्म भी 14 मार्च 2025 को थिएटर में रिलीज़ कर दी जाएगी।
सिक्स ईच Six Each
1 घंटा 54 मिनट के रनिंग टाइम वाली यह एक पंजाबी फिल्म है जिसकी कहानी क्राइम ड्रामा पर बेस्ड है। फिल्म को डायरेक्शन दिया है गैरी खट्राओ ने और कहानी लिखी है हरदीप ग्रेवाल ने। फिल्म के मुख्य कलाकारों में आपको मैंडी तखर, हरदीप ग्रेवाल, मलकीत रौनी, संजू सोलंकी और बलजिंदर कौर जैसे बेहतरीन कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।
फिल्म की कहानी कनाडा में पढ़ने वाले ऐसे छात्रा के साथ आगे बढ़ती है जिस पर अपने ही पति की हत्या का आरोप लगाया जाता है क्योंकि उसके पति ने विदेश में उसके साथ वीज़ा से जुड़ी बेईमानी की थी। इस सबके पीछे का क्या राज़ है यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा जैसे 14 मार्च 2025 को थिएटर में रिलीज़ कर दिया जाएगा।
मवाली Mawaali
मराठी भाषा में बनी यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसमें चार ऐसे लड़कों की कहानी दिखाई गई है जो अलग-अलग स्थान से मुंबई आते हैं अपने करियर को बनाने के लिए लेकिन किस तरह यह लोग क्राइम के क्षेत्र में खुद को फंसा लेते हैं और उसमें बहुत आगे तक जाते हैं
यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा जिसे 14 मार्च 2025 को थिएटर में रिलीज़ कर दिया जाएगा। फिल्म का रनिंग टाइम है 2 घंटा 15 मिनट जिसके निर्देशक हैं संजय निंबालकर और इन्हीं के द्वारा फिल्म की कहानी भी लिखी गई है। फिल्म के मुख्य कलाकारों में आपको अक्षिता अग्निहोत्री, प्रकाश धोत्रे, मोसेस फर्नांडिस और हिम्मत माव जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे।
माधम Madham
माधम तेलुगु लैंग्वेज में बनी एक फिल्म है जो 14 मार्च 2025 को रिलीज़ होने वाली फिल्मों में से एक है इस फिल्म को डायरेक्ट थिएटर रिलीज़ किया जाएगा। फिल्म की कहानी एक्शन और थ्रिलर से भरपूर है जिसमें हर्ष गंगवरपु, लता विश्वनाथ, इनाया सुल्तान, लक्ष्मी माधवी, अनुरूप कटारी आदि कलाकार देखने को मिलेंगे। फिल्म को डायरेक्शन दिया है वामसी कृष्ण मल्ल ने और फिल्म को प्रोड्यूस करने का काम किया है सूर्य देवड़ा रविंद्र नाथ, रमेश बाबू कोया ने। फिल्म की कहानी एक ऐसे परिवार के चारों ओर घूमती है जो झूठे अपराध में फंस जाता है।
दिलरुबा Dilruba
2 घंटा 33 मिनट के रनिंग टाइम वाली तेलुगु लैंग्वेज में बनी यह फिल्म जिसका प्रोडक्शन किया है शिवम सेल्यूलॉइड्स और यूडली फिल्म्स ने इस हफ्ते रिलीज़ होने वाली फिल्मों में से एक है। इस ड्रामा फिल्म के निर्देशक हैं विश्व करुण और कहानी भी इनके द्वारा ही लिखी गई है। मुख्य कलाकारों में आपको दयानंद रेड्डी, किरण अब्बवरम, सत्य, कैथरीन डेविडसन, रुखसार ढिल्लों और जॉन विजय जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। एक्शन और रोमांस से भरपूर यह फिल्म 14 मार्च 2025 को थिएटर में रिलीज़ कर दी जाएगी।
15 मार्च 2025
कोंजम कढल कोंजम मोढल Konjam Kadhal Konjam Modhal
2 घंटा 14 मिनट के रनिंग टाइम वाली यह फिल्म जिसके निर्देशक हैं के रंगराज और कहानी लिखी गई है पीएनसी कृष्णा के द्वारा इस हफ्ते रिलीज़ हो रही फिल्मों में से एक है। फिल्म की कहानी एक ऐसे जोड़े के साथ आगे बढ़ती है
जो धन के लिए एक दूसरे का दिल तोड़ देते हैं लेकिन उनकी आँखें तब खुलती हैं जब वह एक बुजुर्ग जोड़े को बिना धन के एक दूसरे के साथ खुशी और प्यार के साथ जीवन बिताते हुए देखते हैं। फिल्म के मुख्य कलाकारों में आपको दिल्ली गणेश, पूजिता पोन्नादा, सच्चू जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। यह फिल्म 15 मार्च 2025 को थिएटर में रिलीज़ कर दी जाएगी।
द सीक्रेट ऑफ देवकली The Secret of Devkali
डायरेक्टर नीरज चौहान और नेहा सोनी के सहलेखन में बनी यह फिल्म जिसे 15 मार्च 2025 को हिंदी और इंग्लिश दोनों लैंग्वेज में रिलीज़ किया जाएगा मिस्ट्री और थ्रिलर से भरपूर फिल्म है जिसमें आपको मुख्य कलाकारों में महेश मांजरेकर, संजय मिश्रा, ज़रीना वहाब, प्रशांत नारायण, भूमिका गुरुंग और अनुष्का चौहान जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे।
READ MORE
ये होंगी शाहरुख की “किंग” फिल्म की हीरोइन