Aamir Khan Birthday:60 साल की उम्र में भी फिल्मों को लेकर डटे हैं आमिर, जन्मदिन की शुभकामनाएं देने सलमान और शाहरुख पहुंचे घर।

Aamir Khan Birthday and upcoming movies

Aamir Khan Birthday and upcoming movies:आमिर खान उम्र के इस पड़ाव में भी बॉलीवुड फिल्मों की दौड़ में डटे हुए हैं 2025 में उनकी दो आगामी फिल्में कतार में हैं, इस बार 14 मार्च को आमिर खान का 60वां जन्मदिन है,जिसकी शुभकामनाएं देने उनके दोनों दोस्त शाहरुख खान और सलमान खान को उनके घर के बाहर मीडिया द्वारा देखा गया ।

आमिर के घर पहुंचे करन अर्जुन:

आमिर, सलमान और शाहरुख की तिगड़ी हमें अवार्ड फंक्शन में दिख ही जाती है और हाल ही में करन अर्जुन यानी आमिर के दोस्त सलमान खान उनसे मिलने गए,साथ ही शाहरुख खान भी उनके घर देखे गए और ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह दोनों आमिर के 60वें जन्मदिन पर उनको शुभकामनाएं देने पहुंचे थे।

सलमान खान काफी ज्यादा सिक्योरिटी के साथ उनके घर पहुंचे थे जहाँ मीडिया वाले भी बिना देर किये पहुंच गए और अब उनका ये वह वीडियो सोशल मीडिया में आ चुका है वहीं शाहरुख खान ने जैकेट की कैप से मुंह को ढक रखा था पर उनके फैन्स तो उन्हें पहचान ही जाते हैं।

60 साल की उम्र में भी इतना जोश:

भारत में सरकारी नौकरी के रिटायरमेंट के समय को 60 साल रखा है जहाँ एक तरफ सरकारी नौकर 60 साल की उम्र में रिटायर होता है वहीं दूसरी तरफ यह बॉलीवुड सितारे अपनी उम्र से फैन्स को हैरान कर देते हैं। आमिर खान ने खुद को इतना फिट रखा है कि आज भी कोई उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता और साथ ही वह अपने काम को लेकर भी उतना ही सक्रिय हैं,जितना वह अपनी जवानी के दिनों में होते थे।

आमिर 2025 में दो बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं,और अब उनके बेटे जुनैद खान ने भी लव यापा फिल्म से बॉलीवुड में कदम रख दिया है हालांकि वह इस फिल्म से कुछ खास हासिल नहीं कर पाए ।

आमिर खान इन फिल्मों को लेकर हैं व्यस्त:

गजनी, लगान और तारे जमीं पर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बाद आमिर खान अपनी आगामी फिल्मों को लेकर काफी मेहनत कर रहे हैं साल 2025 में उनकी दो फिल्में आने वाली हैं जहाँ एक तरफ वह ‘लाहौर 1947’ को प्रोड्यूस कर रहे हैं जिसमें लीड रोल में सनी देओल और प्रीति जिंटा नजर आएंगी वहीं दूसरी तरफ फिल्म ‘सितारे जमीं पर’ प्रोड्यूस करेंगे और बतौर हीरो भी नजर आएंगे, इस फिल्म में उनके साथ जेनेलिया डी सूजा और दर्शील सफारी भी हैं। उनके फैंस इन दोनों फिल्मों को लेकर काफी उत्साहित हैं और बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

READ MORE

सीजन 6″द लीजेंड ऑफ हनुमान”की नई रिलीज़ डेट

Crazy Ott Release date:क्रेजी दो किरदारों की अनोखी दुनिया

Kartik Aryan Dating:कार्तिक आर्यन और श्री लीला का नाम जुड़ा एक साथ माँ ने इच्छा जताई बहु डॉक्टर हो

Lahor 1947:सनी देओल ने लाहौर 1947 की तगडी फीस से किया बड़े बड़े कलाकारों को पीछे।

Rate this post

Author

  • anam

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम Anam है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करती हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुँचाना बहुत पसंद है। मेरा यही प्रयास रहता है की सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर को आप तक पहुँचाना"धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment