The Shadow Strays:ऐसा एक्शन जिसके आगे ट्रिगर वार्निंग,द यूनियन,ट्विस्टर्स जैसी फ़िल्में भी है फेल

The Shadow Strays Review In Hindi

The Shadow Strays Review In Hindi:द शैडो स्ट्रेस, एक इंडोनेशियाई फिल्म जिसकी इनिशियल रिलीज 10 सितम्बर 2024 को tiff में हुई थी लेकिन अब 17 अक्टूबर 2024 को इस एक्शन क्राइम थ्रीलर फिल्म को नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर हिंदी में रिलीज कर दिया गया है।

फिल्म की अधिकतर शूटिंग जाकारता इंडोनेशिया में की गयी है जिसमें आपको खूब सारा एक्शन क्राइम थ्रीलर एक्सपीरियंस करने को मिलेगा।फिल्म के डायरेक्टर है टिमो तज़ाहजनतो और फिल्म की कहानी के लेखक भी यही है।इस फिल्म के मुख्य कलाकार है औरोरा रिबेरो,हाना मलासन,तस्कय नाम्या आदि कलाकार देखने को मिलेंगे।

आइये जानते है इस फिल्म की कहानी के बारे में ये फिल्म आपको देखनी चाहिए या नहीं।

फिल्म की कहानी-

फिल्म की कहानी की शुरुआत बहुत सारे ब्रूटालिटी सीन्स के साथ होती है तो आप इस फिल्म को फैमिली के साथ देखने की गलती ना करें और उसके साथ ही एक आध एडल्ट सीन भी देखने को मिलेंगे।


फिल्म की कहानी आपको एक एसेसेन से मिलाती है जिसका नाम कोड 13 होता है ।यह 13 कोड वाली लड़की एक सीक्रेट मिशन पर जाती है और उस मिशन में फेल हो जाती है जिसकी वजह से इस ऐसेसेन के ग्रुप से उसको निकाल दिया जाता है।

अब ये कोड 13 अपनी जिंदगी अकेले ही गुजार रही होती है लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब एक 11 साल का बच्चा इस एसेसेन 13 से मिलता है और इन दोनों के बीच एक अच्छी बॉन्डिंग बन जाती है।

अब आपको कहानी में एक और ट्विस्ट देखने को मिलेगा जिसमे इस बच्चे को जाकारता के कुछ लोकल गुंडे कुछ बड़े पॉलिटिशियन के कहने पर किडनैप कर लेते है।

अब ये कोड 13 इस बच्चे को कैसे बचाएगी और उसके लिए इसे किस किस तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा ये सब जानने के लिए आपको इस इंडोनेशियाई फिल्म को देखना होगा।

1 16

PIC CREDIT IMDB

अगर आप एक्शन के दीवाने है तो ये फिल्म आपके लिए है –

दोस्तों इस फिल्म में जिस तरह कोड 13 उस 11 साल के बच्चे की जान को बचाने के लिए मार काट और दिल दहलाने वाले सीन्स क्रिएट करता है,तो ये फिल्म एक्शन लवर्स को बहुत पसंद आने वाली है।एक्शन में भी आपको वैरायटी देखने को मिलेगी ऐसा नहीं है कि बस एक ही तरह के मार धाड़ वाले सीन्स चले जा रहे हो आपको एक्शन में भी इन्नोवेशन देखने को मिलेगा।

हाई क्वालिटी प्रोडक्टिव फिल्म –

फिल्म की प्रोडक्शन क्वालिटी की बात करें तो फिल्म का कैमरा वर्क,सिनेमाटोग्राफी,फिल्म का लाइट वर्क सब कुछ बेस्ट है। फिल्म की कहानी बहुत यूनिक नहीं है लेकिन जिस तरह से इसकी कहानी को रिप्रेजेंट किया गया है वो इस फिल्म को यूनिक बनाता है।पूरी कहानी एक रेस्क्यू मिशन के चारों ओर घूमती है जो आपको इस मिशन के कम्पलीट होने तक इंगेज करके रखेगा।

कोड 13 एक्ट्रेस की एक्टिंग लाजवाब है जो आपको दीवाना बना देगी। इसके अलावा बाकी कलाकारों ने भी अच्छी एक्टिंग की है ओर फिल्म का डायरेक्शन भी बेस्ट है करैक्टर्स को रिप्रेजेंट करने का तरीका आदि।फिल्म के एक्शन सीन्स को भी बहुत अच्छे से प्रेजेंट किया गया है ओर साथ ही फिल्म का bgm जो फिल्म के प्लस पॉइंट है

फिल्म के माइनस पॉइंट –

फिल्म की कहानी के साथ करैक्टर्स का कनेक्शन आपको थोड़ा सा वीक फील होगा।करैक्टर्स और कहानी के बीच सबस्टेन्स की कमी फिल्म का एक माइनस पॉइंट है जो आपको थोड़ा सा फील होगा लेकिन इसके अलावा पूरी फिल्म एक्शन फिल्मों की लिस्ट में एक बेस्ट फिल्म होने वाली है।

इस फिल्म की एंडिंग को ओपेन रखा गया है तो ये भी तय है कि इस फिल्म का सेकेंड पार्ट भी आएगा। जिसके लिए आपको थोड़ा इंतज़ार करना होगा।

निष्कर्ष : अगर आप एक्शन फिल्मों के शौक़ीन है और आपको फिल्म की कहानी या फिर करैक्टर से कोई फर्क नहीं पड़ता है तो आप इस फिल्म को ज़रूर देखें ये फिल्म आपके लिए ही बनी है। फिल्म की पूरी कहानी जानने के लिए आपको 2 घंटे 24 मिनट का टाइम देना होगा। इस एक्शन क्राइम थ्रीलर फिल्म की IMDB रेटिंग है 7.5* और मेरी तरफ से इस फिल्म को दिये जाते है 5 में से 4*।

READ MORE

18 अक्टूबर 2024 में आने वाली फिल्में और वेब सीरीज”15 Upcoming Web Series 18 October 2024

4/5 - (1 vote)

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment