The Secrets of the Shiledars:इस दिन रिलीज़ होंगे अगले एपिसोड।

The Secrets of the Shiledars episode 7 8 9 10 release dete

The Secrets of the Shiledars episode 7 8 9 10 release dete:आज 31 जनवरी 2025 के दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म डिजनी प्लस हॉटस्टार पर एक नई वेब सीरीज “द सीक्रेट ऑफ द शिलेदार्स” (The Secrets of the Shiledars) ने दस्तक दे दी है,जिसकी कहानी खजाने की खोज और मिस्ट्री से भरी हुई है।

सिरीज़ के मुख्य किरदार में राजीव खंडेलवाल और आशीष विद्यार्थी जैसे मंजे हुए कलाकार दिखाई दे रहे हैं। फिलहाल इसके सिर्फ 6 एपिसोड को ही रिलीज किया गया है, जिसके आने वाले अगले एपिसोड कब आएंगे इस बात को लेकर दर्शकों के बीच काफी उत्सुकता बनी हुई है।

दर्शकों की इसी उत्सुकता को खत्म करने के लिए हम लाए हैं फिल्मीड्रिप का यह आर्टिकल। जिसमें हम आपको बताएंगे द सीक्रेट ऑफ द शिलेदार्स के आने वाले अगले एपिसोड कब रिलीज होंगे।

एपिसोड 7,8,9,10 रिलीज़ डेट-

जैसा कि हमने बताया इस वेब सीरीज के 6 एपिसोड पहले ही हॉटस्टार पर लाइव कर दिए गए हैं। और इस सीरीज के अगले 4 एपिसोड को 7 फरवरी 2025 शुक्रवार के दिन रिलीज कर दिया जाएगा। क्योंकि इसे हिंदी के साथ साथ अन्य भाषाओं में भी रिलीज किया गया है,जिसके कारण भारत में मौजूद सभी राज्यों के लोग इसका लुत्फ उठा सकेंगे।

सीरीज के बुलेट पॉइंट-

द सीक्रेट ऑफ द शिलेदार्स में जिस तरह की सिनेमैटोग्राफी,कैमरा एंगल्स और विजुअल्स का प्रयोग किया गया है, वह देखने में लाजवाब है। भले ही आपने इससे पहले बहुत सारी हॉलीवुड फिल्मों में इस तरह का कॉन्सेप्ट देखा होगा पर जिस तरह से इस नई सीरीज में उसी पुराने कांसेप्ट को बेहतर ढंग से एग्जीक्यूट किया गया है वह देखने में काफी उम्दा है।

क्यों देखें द सीक्रेट ऑफ द शिलेदार्स?

अगर आपको मिस्ट्री थ्रिलर एडवेंचर से भरी हुई फिल्में देखना पसंद हैं,तब आप इस वेब सीरीज को जरूर रिकमेंड कर सकते हैं। जो आपके समय को बिल्कुल भी खराब नहीं करेगी, और जिस तरह से इसके सभी एपिसोड की लेंथ काफी कम रखी गई है वह देखते-देखते कब खत्म हो जाते हैं आपको पता ही नहीं चलता, जो इस सिरीज़ लिए पिलर का काम करता है।

READ MORE

Bad Genius:एक मिडल क्लास लड़की की चौंकाने वाली कहानी”

The Secret Of Shiledars Detail Review:ख़ज़ाने की खोज तक कैसे पहुंचेगा रवि।

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment