Bad Genius:एक मिडल क्लास लड़की की चौंकाने वाली कहानी”

Bad Genius Full Movie Review in Hindi

Bad Genius Full Movie Review in Hindi:3 मई 2017 को एक थाई फिल्म बैड जीनियस नाम की रिलीज़ हुई थी। यह एक थ्रिलर ड्रामा है। बैड जीनियस एक असल घटना पर आधारित फिल्म है। जहा यह कहानी 2014 में हुए एक चीटिंग स्कैंडल पर आधारित है।

इसकी टाइमिंग की बात की जाए तो यह एक घंटे 37 मिनट की है।अब इसे ऐमज़ॉन प्राइम विडिओ पर हिंदी डबिंग के साथ रिलीज़ कर दिया गया है। आइये जानते है कैसी है यह फिल्म क्या ये फिल्म आपका टाइम डिजर्व करती है या नहीं।

बैड जीनियस रिव्यु

कहानी की शुरुवात होती है लेन नाम की एक मिडल क्लास लड़की से इसके परिवार में इसके पिता के इलावा और कोई भी नहीं है। हर पिता के जैसा ही लें के पिता भी इसकी अच्छी पढ़ाई के लिए एक बड़े स्कूल में लेंन का एडमिशन करवा देते है। यह इतना महंगा स्कूल है।

जिसकी सालाना फीस 42 लाख रूपये की है। लेंन बहुत शार्प माइंड इंटेलिजेंट लड़की है,ये जो भी पड़ती है एक बार में ही याद कर लेती है। जब इसकी खबर इसके क्लास मेट को पता लगती है तब वह सभी लेंन से एग्जाम में मदद मांगने लगते है।

अब लेन अपने इस टैलेंट को धंदे में बदल देती है।और वह स्कूली बच्चो को चेटिंग कराकर अच्छे पैसे कमाने में लग जाती है। लेन अब धीरे-धीरे अपना ग्रुप बना लेती है।

और बच्चो को चीटिंग के जरिये नक़ल करवाती है।जब इसका यह बिजनेस बहुत आगे बढ़ने लगता है तब क्या लेन को पकड़ लिया जाता है या नहीं यही सब हमे इस फिल्म में देखने को मिलता है फिल्म उस समय रोमांचक लगती है जब यह सोच कर फिल्म देखी जाये की यह सब कुछ असलीयत में हुआ था।

बैड जीनियस के अच्छे और बुरे पहलू

यह एक डिसेंट वाच फिल्म है,जिसे एक बार तो देखा ही जा सकता है। स्क्रीन प्ले फ़ास्ट होने की वजह से यह शुरू से लेकर आखिर तक आपको इंगेज करके रखता है।जिस तरह से लेन चीटिंग को जिस ट्रिक से क्रिएट करती है वो देखना काफी दिलचस्प रहता है।

बस कमी यह है के फिल्म के कुछ सीन ऐसे है जो आसानी से प्रिडिक्ट किये जा सकते है। सभी एक्टरों की एक्टिंग के साथ प्रोडक्शन वैलु अच्छी है। इसकी कलर ग्रेडिंग सिनेमाटोग्राफी भी काफी अच्छी है।

निष्कर्ष

बैड जीनियस में किसी तरह के एडल्ट सीन वल्गर भाषा का इस्तेमाल नहीं किया गया है आप इसे अपनी पूरी फैमिली के साथ बैठ कर देख सकते है। फ़िल्मीड्रिप की ओर से इसे दिए जाते है पांच में से ढाई स्टार।

READ MORE

The Secrets of Shiledars की रहस्यमयी दुनिया ,एक रोमांचक यात्रा या सिर्फ टाइम पास

Pushpa 2 hindi dubbed OTT:कमाए 1740 करोड रुपए, फिर भी नहीं तोड़ सकी ये रिकॉर्ड।

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment