The Sabarmati Report Ott Release:भारत को हिला कर रख देने वाली ये घटना कब और किस ott प्लेटफार्म को हिलाने आरही है, यहां जानिए

The Sabarmati Report Ott Release

The Sabarmati Report Ott:15 नवम्बर 2024 को विक्रांत मैसी और राशि खन्ना की मुख्य भूमिका वाली फ़िल्म जिसकी कहानी एक ऐसी सच्ची घटना पर बनाई गई है जिसने पूरे भारत को पूरी तरह से हिलाकर रख दिया था।

जिनमे मुख्य रूप से भारतीय राजनैतिक दल और भारतीय रिपोर्टर्स शामिल थे।दरअसल फ़िल्म की कहानी गुजरात के एक रेल हादसे को दिखाती है जो वास्तव में एक दुर्घटना थी या फिर सोची समझी साजिश इसी की जाँच पर पूरी फ़िल्म बनाईगई है।

इस फ़िल्म के डायरेक्टर हैं धीरज सरना और कहानी लिखी है अर्जुन भांडेगांवकर और अविनाश सिंह तोमर ने।इस फ़िल्म में मुख्य कलाकारों में आपको विक्रांत मैसी,राशि खन्ना,रिद्धि डोगरा,आर्यन,संदीप कुमार,राजकुमार कश्यप आदि कलाकार नज़र आएंगे।

दर्शकों ने इस फ़िल्म को थिएटर्स में तो एन्जॉय किया है लेकिन अब भी इसके ott रिलीज़ का इंतज़ार फैन्स को है ज़ब इस फ़िल्म को घर बैठकर एन्जॉय किया जा सके। आज इस आर्टिकल में हम जानेगे द सबरमती रिपोर्ट कब और किस ott प्लेटफार्म पर देखने को मिलेगी।

किस ott प्लेटफार्म पर और कब होगी रिलीज़?

इस फ़िल्म के ott रिलीज़ से जुडी जो जानकारी सामने आयी है उसके अनुसार फ़िल्म को जी 5 के ott प्लेटफार्म पर रिलीज़ किया जायेगा। फ़िल्म का प्रोडक्शन बालाजी मोशन पिक्चर्स और विकिर फिल्म प्रोडक्शन के द्वारा किया गया है।ये फ़िल्म थिएटर्स में 15 नवंबर को रिलीज़ की गई है।

जिसके अकॉर्डिंग रिलीज़ के 6-8वें हफ्ते में इस फ़िल्म को ott प्लेटफार्म पर रिलीज़ करने की पूरी उम्मीद है। लास्ट दिसंबर या फिर नए साल पर स्टार्टिंग जनवरी में ये फ़िल्म आपको जी 5 के प्लेटफार्म पर देखने को मिल जाएगी।

कैसा रहा फ़िल्म का परफॉरमेंस स्टोरी वाइज –

इस एक्शन थ्रीलर फ़िल्म की कहानी गुजरात के गोधरा में हुए एक रेल दुर्घटना की जाँच पर आधारित है।27 फ़रवरी 2002 में गोधरा के पास साबरमती एक्सप्रेस में आग लगने के कारण लगभग 60 लोगों की मौत हो गई थी इस हादसे ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था।

जिसमें एक सोची समझी साज़िश होने का शक जताया गया था और जाँच भी बिठाई गई थी। इसी पूरी जाँच प्रक्रिया और इस हादसे को हाईलाइट करती है ये फ़िल्म।

यह फिल्म एक सेंसिटिव टॉपिक और रियल इंसीडेंट पर आधारित है। जिस तरह से यूट्यूब पर गोधरा कांड के बारे में कुछ अच्छे मीडिया संस्थानों के द्वारा विडिओ बनाकर डिटेल वाइस बताया गया हैं उनको देखने के बाद तो ऐसा लगता है कि इस फिल्म में कुछ और ही दिखाया गया है।

Untitled design 2024 11 16T153914.060

pic credit imdb

इसके दर्शक 35 साल के ऊपर के होने वाले हैं क्योंकि यह हादसा 2000 में हुआ था और यंग जेनरेशन खुद को इससे रिलेट नहीं कर पायेगे फिल्म को प्रमोट किया गया था साबरमती गोधरा कांड के ऊपर पर फिल्म में दिखाया तो कुछ और ही गया है आधी फिल्म में आपको जर्नलिज्म देखने को मिलेगा जर्नलिस्ट का वही एंगल के मीडिया बिकाऊ है जिसे देखकर यह समझ नहीं आता कि मीडिया उस समय बिकाऊ थी या अब बिकाऊ है।

मीडिया की सभी गलतीया आपको इस फिल्म में भर-भर के देखने को मिलती है पूरी फिल्म में बस मीडिया के विषय पर फोकस किया गया है इसका नाम दशा साबरमती रिपोर्ट न रख कर मीडिया रिपोर्ट रखना चाहिए था फिल्म में बेवजह ही हिंदी इंग्लिश वाला कंटेंट डाला गया है जो अगर फिल्म में ना भी दिखाया जाता तो शायद इसका कोई फर्क नहीं पड़ता।

इतने सेंसेटिव इश्यू पर बनी फिल्म में अगर कॉमेडी या कॉमेडी डायलॉग डाले जाते हैं तो उसे किसी भी तरह से जस्टिफाई नहीं किया जा सकता। साबरमती रिपोर्ट का टॉपिक बहुत अच्छा उठाया गया था जो रियलिटी थी वह सबके सामने आना चाहिए थी पर निराशा होती है कि यह फिल्म उस तरह से अपना इंपैक्ट छोड़ने में पूरी तरह से नाकामयाब रही है।

मूवी की आड़ में अगर आप किसी पार्टिकुलर पार्टी को प्रमोट करते हैं तो आज का दर्शक इतना बेवकूफ नहीं है कि वह समझ ना सके फिल्म गोधरा इंसीडेंट की सच्चाई दिखाने के लिए बनाई गई थी पर फिल्म में सिर्फ 20 से 25 परसेंट ही गोधरा के बारे में दिखाया गया है बागी फिल्म अच्छी है या बुरी यह हम आपके निर्णय पर छोड़ते हैं.

फ़िल्म का बजट और दो दिन का कलेक्शन –

इस एक्शन थ्रीलर ड्रामा फ़िल्म को बनाने में लगभग 50 करोड़ के बजट को लगाया गया है जिसमें फ़िल्म की स्क्रीनिंग और एडवरटाइजिंग भी शामिल है।

फ़िल्म ने अच्छी शुरुआत की है जिस तरह फ़िल्म का पहले दिन का प्रदर्शन रहा है ये फ़िल्म एक सफल फ़िल्म साबित होगी।

सैकनिल्क के अनुसार 1.25 करोड़ का कलेक्शन किया है। फ़िल्म को कामयाब फिल्मों में अपना नाम दर्ज़ करने के लिए लगातार बढ़त की और बढ़ना होगा और 60 करोड़ का कलेक्शन कम से कम करना होगा।

Rate this post

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment