This heroine will be a part of Race 4:सैफ की आने वाली फिल्म रेस 4 की स्क्रिप्ट को लगभग पूरा कर लिया गया है, जिसे एक बार फिर से फिल्म निर्माता रमेश तौरानी ही बना रहे हैं। वैसे तो निखिल आडवाणी का नाम निर्देशन के रूप में सामने आ रहा है, पर अभी इस बात को आधिकारिक तौर पर नहीं बताया गया है
कि रेस 4 का निर्देशन किसके द्वारा किया जाएगा। रेस 4 में सैफ अली खान की एंट्री तो कन्फर्म है, पर उनके साथ ही एक बड़ा सुपरस्टार भी इस चौथी फ्रेंचाइजी में जुड़ने वाला है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि शायद सैफ अली खान के सामने सिद्धार्थ मल्होत्रा नजर आए।
रेस 4 में यह बड़ी एक्ट्रेस हुई शामिल
रेस 4 की यह एक्ट्रेस, जो अब आधिकारिक तौर पर फिल्म में शामिल हो चुकी है, इनका किरदार कुछ इस तरह से यहां दिखाया जाएगा, जो कि कहानी में ट्विस्ट ला सकता है। तो आइए जानते हैं कौन है यह हसीना, जिनको रेस 4 की स्टार कास्ट में शामिल कर लिया गया है।
रेस 4 का इंतजार इसके फैंस को काफी समय से है। फिल्म बनाने की अनाउंसमेंट के बाद से रेस फ्रेंचाइजी के फैंस में एक अलग ही तरह का उत्साह देखा जा रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो रकुल प्रीत सिंह रेस 4 का हिस्सा बन चुकी हैं, जिनको आखिरी बार मेरे हसबैंड की बीवी में अर्जुन कपूर के साथ देखा गया था।

अब यह खबर सामने आ रही है कि रकुल प्रीत सिंह का नाम रेस 4 के लिए फाइनल कर दिया गया है। हाल ही में मुंबई में रकुल प्रीत सिंह एक प्रोग्राम में शामिल हुईं। जब पपराज़ी ने रकुल से पूछा, “मैडम, क्या आप रेस 4 का हिस्सा हैं ?” तब उन्होंने बिना कोई जवाब दिए एक प्यारी सी मुस्कान के साथ वहां से चली गईं। इससे एक बात तो कन्फर्म है कि रकुल प्रीत सिंह रेस 4 का हिस्सा बन चुकी हैं।
हालांकि मेकर्स की ओर से अभी तक इस बारे में किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी गई है। रेस 4 की कास्टिंग जोर-शोर से की जा रही है। शायद मेकर्स जब इसकी पूरी तरह से कास्टिंग कर लेंगे तब एक-एक करके नामों का खुलासा करेंगे जिससे रेस 4 के लिए उत्साह तैयार किया जा सके।
READ MORE
वाणी कपूर और फवाद खान का रोमांस ,अबीर गुलाल का गाना खुदाया इश्क हुआ रिलीज
पटौदी खानदान के शाही महल में है भूतों का साया, रातों-रात खाली किया गया महल
5 Big Films Coming in 2025:बड़ी फिल्मों के बड़े विलेन।