Joseon Attorney:एक वकील की कहानी,जिसमें मिलेगा रोमांस, रिवेंज,कॉमेडी, हिस्ट्री,एक्शन सस्पेंस

Joseon Attorney Review In Hindi

Joseon Attorney Review In Hindi:एक वकील की कहानी,जिसमें मिलेगा रोमांस, रिवेंज,कॉमेडी, हिस्ट्री,एक्शन सस्पेंस31 मार्च 2023 को एक कोरियन ड्रामा साउथ कोरिया में रिलीज किया गया था,इस ड्रामा के टोटल 16 एपिसोड है और शो का नाम है जोसियन अटोर्नी, जिससे पता चलता है।

कि शो की कहानी पीरियोडिक है,कोरिया के पुराने समय पर आधारित जब कोरिया का नाम जोसियन था और अटोर्नी मतलब कहानी कुछ केसेस से जुड़ी हुई,, प्रतिनिधि आदि से जुड़ी हुई दिखाई जाएगी जिसमें आपको खूब सारा रोमांस और ड्रामा देखने को मिलेगा। इस शो की कहानी किसी भी सच्ची घटना से नहीं ली गयी है बल्कि एक काल्पनिक कहानी है। शो को लोगों ने खूब पसंद किया था जिसकी IMDB रेटिंग है 7.5*।

अब इस शो को अमेज़न एम एक्स प्लेयर के ott प्लेटफार्म पर रिलीज कर दिया गया है जहाँ आपको पूरे 16 एपिसोड एक साथ देखने को मिल जायेंगे। आइये जानते है ये शो कैसा है आपको शो देखना चाहिए या नहीं।

vedio credit Amazon MX Player

शो की कहानी –

शो की कहानी “कांग हान सू ” नाम के एक करैक्टर से शुरु होती है जो पेशे से वकील है और लोगों की मदद करता है उनके लिए सच्चाई की लड़ाई मलडता है । अगर सीधी बात करें तो ऐसे केसेस के लिए लडता है जिनमें बेगुनाह को दबाया जा रहा हो।

अब इस लॉयर की भी अपनी एक फिजिकल लाइफ है जिसमें उसे कई तरह की ज़रूरते होती है तो ये आपके केस तो लडता है और उसके बदले में आपसे कुछ न कुछ डिमांड रख देता है।

उसके साथ ही आपको कांग हान सू के पास्ट से जुड़ी एक स्टोरी देखने को मिलेगी जिसकी वजह से उसका मेन मकसद रिवेंज का है।जो कुछ पहले हो चुका है उसका बदला लेने के लिए कांग हान सू की जर्नी स्टार्ट है और इसी जर्नी में इसका सामना होता है फिल्म की हीरोइन बोना (Bona) से। अब बोना और कांग हान सू की लव स्टोरी इस रिवेंज की जर्नी को बीच में रोक तो नहीं देगी।
क्या कांग हान अपना बदला लेने में कामयाब रहेगा ये सब जानने के लिए आपको इस शो को देखना होगा।

Joseon Attorney Review In Hindi

pic credit imdb

क्या ये शो फैमिली फ्रेंडली है?

अगर आप इस शो को फैमिली के साथ देखना चाहते है तो थोड़ा एडजस्ट करना पड़ेगा क्यूंकि इसमें आपको बीच बीच में किसिंग सीन्स देखने को मिलेंगे और उसके साथ ही एक्शन के मामले में कई ब्रुटल सीन्स भी देखने को मिलेंगे।बात करें अगर शो की हिंदी डबिंग की तो इसमें आपको अच्छी क्वालिटी की डबिंग देखने को मिलेगी जो इस शो को देखने के मज़े को कम नहीं होने देगी।

क्यों देखना चाहिए ये शो?

दोस्तों अगर आप इस शो को देखना चाहते है तो कॉमेडी की एक्सपेक्टेशन के साथ न देखें। आपको कॉमेडी के नाम पर कुछ नहीं मिलेगा लेकिन हाँ अगर एक अच्छी कहानी जो आपको एक अलग लेवल का एंटरटेनमेंट देगी, देखने को मिलेगी।

इसके अलावा अगर आपको एक तरह के उलझे केसेस को सुलझाना पसंद है तो भी आप ये शो देख सकते है जिसमें आपको कई तरह के केस देखने को मिलेंगे लेकिन इन केस की भी ये स्पेशलिटी होगी कि वो हिस्टोरिक दिखाए गए है।शो में जिस तरह पीरियोडिक और हिस्टोरिक सीन्स को रिप्रेजेंट किया गया है वो एक दम टॉप का है। उस समय को बहुत अच्छे से क्रिएट किया गया है शो में।

शो के माईनस पॉइंट –

इस शो में आपको एक कमी फील होगी, एक ही ड्रामा में आपको एक्शन, रोमांस, कॉमेडी, एडवेंचर, हिस्ट्री, सस्पेंस, रिवेंज, लीगल ड्रामा,सब कुछ दिखाने की कोशिश की गयी है जिसमें मेकर्स थोड़ी सी मात खा गए है। सिर्फ लीगल ड्रामा ही बेस्ट वे में एक्सप्लोर कर पाए है बाकी चीज़ों में आपको कमी फील होगी।

निष्कर्ष-

अगर आपको हिस्ट्री से रिलेटेड एक लीगल ड्रामा देखने में इंट्रेस्ट है जिसमें आपको खूब सारे एक्शन सीन्स देखने को मिले वो भी ब्रुटेलिटी से भरे हुए और उसके साथ में रोमांस, कॉमेडी, सस्पेंस वगैरह भी देखने को मिले तो आप ये शो देख सकते है। इस शो को मेरी तरफ से 5 में से 4* दिये जाते है।

फिल्म में छुपा है एक सरप्राइज़ कैरेक्टर जानें ‘मित्रां दा चालिया ट्रक नी’ की खास बातें,Amrinder Gill “Mittran Da Challeya Truck Ni”

Rate this post

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment