The Royal Hotel Review Hindi:“द रॉयल होटल” यह 2023 में रिलीज हुई फिल्म है जो अब हिंदी में नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दी गई है। “द रॉयल होटल” ये एक साइकोलॉजिकल फिल्म है। यह कहानी है दो अमेरिकन बैकपैकर लिया गार्नर और जेसिका हेनविक की। फिल्म का निर्देशन किया है किटी ग्रीन के द्वारा। आइए जानते हैं क्या यह फिल्म आपके टाइम को डिजर्व करती है या नहीं।
कहानी
कहानी बेसिकली हन्ना और लिव के कैरेक्टर के इर्द-गिर्द घूमती है। यह दोनों ऑस्ट्रेलिया के एकांत वाले इलाके के एक पब में बारटेंडर की जॉब के लिए आती हैं। इसकी वजह ये है कि इनके पास यात्रा के दौरान पैसों की कमी पड़ जाती है। तभी इन दोनों को यहाँ कुछ भयानक-सी चीजों का सामना करना पड़ता है। अब इन दोनों के साथ यहाँ ऐसा क्या होता है, इसे जानने के लिए आपको यह फिल्म देखनी होगी, जिसकी लंबाई 1 घंटा 31 मिनट की है।
क्या है खास “द रॉयल होटल” में
फिल्म में सेक्सुअल हरासमेंट जैसे मुद्दों पर खुलकर बात की गई है और समाज की वो सच्चाई दिखाई गई है जिसे चाहे जितना भी छिपाया जाए पर वो पूरी दुनिया में देखने को मिलती है। दोनों ही मेन फीमेल लीड ने शानदार अदाकारी का प्रदर्शन किया है। फिल्म की कहानी 2016 में आई एक डॉक्यूमेंट्री “होटल कूलगार्डी” से ली गई है।
जिस तरह से कहानी हमारे दिमाग पर असर करती है, उस तरह से असर करने में यह पूरी तरह से फेल रहती है। शुरुआत से अंत तक कहानी में कहीं भी एक्शन दिखाई नहीं देता। एक दर्शक के तौर पर बस इंतजार करते रहते हैं कि अब हमें यहाँ कुछ एक्साइटमेंट देखने को मिलेगा, कुछ थ्रिल से भरे सीन देखने को मिलेंगे, तब हमारे हाथों सिर्फ निराशा ही लगती है।
क्लाइमेक्स अच्छा किया जा सकता था पर न जाने क्यों इस तरह से अंत को पेश किया गया है जो बिल्कुल भी सराहनीय नहीं है। प्रोडक्शन वैल्यू, सिनेमैटोग्राफी अच्छी है। अगर आप महिला हैं और कहीं जॉब करती हैं तब यह कहानी आपको जरूर देखनी चाहिए, शायद आप इस फिल्म से खुद को रिलेट कर सकें।
निष्कर्ष
“द रॉयल होटल” को टाइम पास के लिए एक बार देख सकते हैं पर यह फैमिली के साथ बैठकर देखने लायक नहीं है। मेरी तरफ से इस फिल्म को दिए जाते हैं पाँच में से ढाई स्टार की रेटिंग।
READ MORE
जानें क्यों,इस गांव में पुरुषों को पहनने पड़ते हैं औरतों के कपड़े