जिओ हॉटस्टार ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर द लीजेंड ऑफ़ हनुमान का सीजन 6 रिलीज कर दिया गया है, जो भगवान श्री राम और हनुमान के भक्ति के लिए एक अच्छा तोहफा है।देखते ही देखते सीरीज का छठा सीजन दर्शकों के लिए बनकर तैयार हो गया है।
भारत में सबसे ज्यादा देखे जाने वाली एनीमेटेड सीरीज में से एक द लीजेंड ऑफ़ हनुमान में मुख्य कलाकारों को अपनी वॉइस ओवर देते हुए संकेत महात्रे नज़र आएंगे, जिन्होंने भगवान श्री राम को अपनी आवाज दी है। इन्हीं के साथ दमनदीप सिंह बग्गा जैसे वॉइस आर्टिस्ट भगवान श्री हनुमान को अपनी वॉइस देते हुए नजर आ रहे हैं।
11 अप्रैल 2025 को इस शो के सीजन 6 को रिलीज कर दिया गया है। आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि क्या भगवान श्री राम और हनुमान के जीवन की महान घटनाओं को दिखाती हुई ये सीरीज आपका कीमती समय डिज़र्व करती है या नहीं, और कैसी है इसकी प्रोडक्शन क्वालिटी।
क्या है शो की कहानी?
इस शो की कहानी की शुरुआत भगवान हनुमान से होती है, जो भगवान राम और लक्ष्मण को पाताल लोक से बचा कर लाये थे। अब इस सीजन में इंद्रजीत और लक्ष्मण के बीच आपको महायुद्ध देखने को मिलेगा, जिसमें इंद्रजीत एक ऐसा खेल खेलता है जिसकी चपेट में आकर लक्ष्मण बुरी तरह से घायल हो जाते हैं।
लक्ष्मण को बचाने के लिए संजीवनी बूटी की ज़रूरत होती है, जो हिमालय पर्वत पर मौजूद है। जहाँ जल्द से जल्द पहुँचना किसी मनुष्य के लिए मुमकिन नहीं होता है, लेकिन यह काम हनुमान को सौंपा जाता है। दानवों से लड़ते हुए हनुमान कैसे संजीवनी बूटी को प्राप्त करने के लिए पूरे हिमालय पर्वत को उठाकर ले आते हैं, यह सब जानने के लिए आपको इस सीरीज को देखना होगा।
क्या यह शो आपका कीमती समय डिज़र्व करता है?
द लीजेंड ऑफ़ हनुमान सीजन 6 की शुरुआत वहीं से होती है, जहाँ से इसके सीजन 5 को खत्म किया गया था। इस सीजन में आपको कुल 7 एपिसोड देखने होंगे, जिनका रनिंग टाइम 17 मिनट से लेकर 23 मिनट तक है। इसे आपको ज़रूर देखना चाहिए, लेकिन सिर्फ हनुमान के भक्त होने के तौर पर न कि एक प्रो ऑडियंस के तौर पर।
कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी?
प्रोडक्शन क्वालिटी की बात करें तो मेकर्स इस सीजन में कहानी को खींचते हुए नज़र आ रहे हैं। इन्होंने शुरुआत वाल्मीकि की रामायण से की थी, लेकिन अब सीजन 5 और 6 की कहानी कई रामायणों को मिक्स करके आगे बढ़ाई जा रही है। इससे कहानी की स्पष्टता खो गई है और यह दर्शकों को थोड़ा डिस-सेटिसफाई करती है।
हालाँकि, एनीमेशन, ग्राफ़िक्स और म्यूज़िक का लेवल शानदार है। अगर आप इसे बिना ज़्यादा दिमाग लगाए सिर्फ एंटरटेनमेंट और वीएफएक्स का मज़ा लेने के लिए देखेंगे, तो यह शो आपको बिल्कुल निराश नहीं करेगा।
लेकिन मेकर्स को अब इस शो को ज़्यादा लंबा नहीं खींचना चाहिए। कहानी को इंटरेस्टिंग बनाए रखने के लिए कई रामायणों को मिलाने का आइडिया दर्शकों पर नेगेटिव इफ़ेक्ट डाल रहा है और बोरियत पैदा कर रहा है।
फिल्मीड्रिप रेटिंग: 3/5
READ MORE
Sitaare zameen par:आमिर खान ने जेनेलिया डिसूजा के साथ फिल्म का गाना किया शूट,कब होगी रिलीज
खो दी अपनी नेचुरल सुंदरता इन बॉलीवुड हसीनाओं ने प्लास्टिक सर्जरी से
Kesari Chapter 2:राणा दग्गुबती चाहते हैं अक्षय कुमार की केसरी तेलुगु में हो रिलीज
sonu kakkar:क्यों अलग हुई सोनू कक्कड़,नेहा कक्कड़ से टोनी कक्कड़ से ?