Kesari Chapter 2:राणा दग्गुबती चाहते हैं अक्षय कुमार की केसरी तेलुगु में हो रिलीज

Rana Daggubati Kesari Chapter 2 First Review

Rana Daggubati Kesari Chapter 2 First Review:राणा दग्गुबती तेलुगु एक्टर और निर्माता हैं। इन्होंने तेलुगु के साथ बहुत सी तमिल और हिंदी फिल्मों में भी काम किया है। अगर आप हिंदी फिल्मों के शौकीन रहे होंगे तो इनका एक गाना हिंदी बेल्ट में काफी हिट रहा था दम मारो दम फिल्म में बिपाशा के साथ “किसी का सपना लगे तू”।

राणा दग्गुबती ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करके ये बताया कि इन्होंने अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म केसरी चैप्टर 2 को देख लिया है और वह चाहते हैं कि इसे तेलुगु वर्जन में भी रिलीज किया जाना चाहिए। राणा ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा

अभी मैंने अविश्वसनीय ऐतिहासिक कोर्टरूम ड्रामा देखा – “केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग” फिल्म को देखकर खत्म किया है। यह एक शक्तिशाली फिल्म है, जो हमें एक भारतीय होने के नाते अंदर से झकझोर कर रख देती है।

इस कहानी को भारत की सभी भाषाओं में डबिंग करके दिखाना चाहिए। मैं इस फिल्म को तेलुगु दर्शकों तक पहुंचाने की हर संभव कोशिश करूंगा।अक्षय कुमार के बेहतरीन अभिनय के साथ यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए।

क्या है केसरी चैप्टर 2 की कहानी

धर्मा प्रोडक्शन केसरी 2 को प्रोड्यूस कर रहा है, जिसका निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है। करण ने इससे पहले ऑफिशियल भूतियागिरी का निर्देशन किया है। केसरी का ट्रेलर जब यूट्यूब पर डाला गया, तो जल्द ही नंबर एक पर ट्रेंड करने लगा था। कुछ ही मिनटों में इसके ट्रेलर पर 60 मिलियन व्यूज आ गए थे।

2019 में आई अक्षय की केसरी उस समय की हिट फिल्मों में गिनी जाती है। पर केसरी 2 एक कोर्टरूम ड्रामा है। यह कहानी उस वकील की है, जो केरल से आकर पंजाब कोर्ट में केस लड़ता है। ये केरल का वकील ब्रिटिशों के लिए ड्रैगन सिद्ध होता है। यह ब्रिटिश गवर्नमेंट में शिक्षा विभाग का मिनिस्टर भी रहे चुका है। कौन थे सी.एस. नायर, जिन्होंने ब्रिटिश गवर्नमेंट की जड़ें हिला कर रख दी थीं, यह केसरी चैप्टर 2 को देखकर ही पता लगाना होगा।

कैसा है ट्रेलर

ट्रेलर में अक्षय कुमार की भूमिका एक सीरियस वकील की है। ये वकील जॉली एलएलबी वाला नहीं, बल्कि ब्रिटिश गवर्नमेंट की बखिया उधेड़ने वाला है। केसरी पार्ट वन भी एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म थी। जिस तरह से केसरी पार्ट 2 को मेकर्स ने पेश किया है, फिल्म के कुछ सीन को देखकर आंखों से आंसू नहीं रोके जा रहे थे।

आप सभी को पता होगा कि जलियांवाला बाग में अंग्रेजों द्वारा किस तरह से भारतीय नागरिकों का खुलेआम नरसंहार किया गया था। इस कारनामे को अंजाम दिया था जनरल डायर ने, और इस जनरल को कोर्ट तक लाने वाला था सी.एस. नायर।

जिस तरह के सीन ट्रेलर में देखने को मिल रहे हैं, वो दिल को दहला देने वाले हैं। केसरी चैप्टर 2 के माध्यम से आज के बच्चे ये जानेंगे कि इतिहास के पन्नों में वो कौन सा चैप्टर था, जो भारतीयों के खून से सना हुआ है। यहां अक्षय कुमार और आर. माधवन आपके सामने नजर आने वाले हैं।

जलियांवाला बाग हत्याकांड में जनरल डायर ने मासूम छोटे-छोटे बच्चों पर भी गोली चला दी थी। ट्रेलर के सभी डायलॉग तालियां और सीटियां मारने वाले हैं। 18 अप्रैल को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज की जा रही है।

सोर्स bollywoodbubble.com

READ MORE

sonu kakkar:क्यों अलग हुई सोनू कक्कड़,नेहा कक्कड़ से टोनी कक्कड़ से ?

A Minecraft Hindi OTT Release Date:हिंदी डब ओटीटी रिलीज़ के लिए मई तक करना होगा इंतज़ार

Big Boss:बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी,क्या होंगे बंद ?

Gauahar Khan:गौहर खान दूसरी बार बनने जा रही मां रील के जरिए फैंस को दी खुशखबरी

5/5 - (1 vote)

Author

  • Amir Khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now