sonu kakkar neha kakkar tony kakkar rishta todne ki wajah:सोनू कक्कड़ ने नेहा कक्कड़ और टोनी कक्क्ड़ के साथ अपने रिश्ते को खत्म कर दिया। ऐसा क्या हो गया वो बात थी जो इनके दिल को इस कदर छू गयी जिसके लिए यह नेहा और टोनी से अलग हुए। आइये जानते है इसके पीछे की छिपी हुई गुत्थी के बारे में।
सोनू कक्क्ड़ का हर स्लेब्रेटी के जैसा ही शोशल मिडिया अकॉउंट है जिस अकॉउंट पर इनके काफी ज़ादा फॉलोवर भी है सोनू ने अपने शोशल मीडया हैंडल पर लिखा मै पूरी तरह से अंदर से टूट चुकी हूँ। और ये बताना चाहती हूँ के मेरे भाई टोनी कक्क्ड़ और बहन नेहा कक्कड़ से मै अपना रिश्ता खतम कर रही हूँ।
मेरा दिल टूट गया है मै इस समय बहुत दर्द में हूँ ये लिख कर सोनू ने अपने भाई और बहन से खुद को अलग कहने की बात कर डाली अभी हाल ही में टोनी कक्क्ड़ का जन्म दिन था जन्म दिन के इस मौके पर टोनी ने एक विडिओ साझा किया इस जन्मदिन की पार्टी में इनके परिवार के सभी लोग थे पर बहन सोनू कक्क्ड़ कही भी नज़र नहीं आयी थी।
इस विडिओ के शोशल मिडिया पर आते ही लोगो ने पूछना शुरू किया के आखिर सोनू कक्क्ड़ नहीं दिख रही है वो कहा ग़ायब है। हलाकि अब फाइनली सोनू ने खुद इस बात का खुलासा कर दिया के वो अपने परिवार से अलग हो चुकी है।
कौन है सोनू कक्कड़
नेहा कक्क्ड़ को तो हम सब जानते है जो भारत सहित पूरी दुनिया में अपनी आवाज़ के जादू से प्रसिद्ध है। नेहा के साथ भाई टोनी कक्क्ड़ और बहन सोनू कक्क्ड़ ये दोनों भी म्यूज़िक इंडस्ट्री से ही जुड़े हुए है। सोनू नेहा की बड़ी बहन है। पर जब खबर ये आयी के सोनू ने खुद को नेहा और टोनी से अलग कर लिया है तब इनके फैन में इस खबर से ख़ामोशी सी छा गई है।
अब ऐसा क्या हुआ जिसकी वजह से सोनू कक्क्ड़ ने खुद को अलग कर लिया,यह सिर्फ और सिर्फ ग़लतफ़हमी है इन तीनो के बीच। इन तीनो भाई बहनो को हमेशा से शोशल मिडिया पर एक साथ देखा जाता रहा है मस्ती मज़ाक सिंगिंग करते हुए हो सकता है के ये कोई पब्लिसिटी करने का तरीका हो हम तो यही आशा करते है के ये तीनो भाई बहन में जल्द ही सभी गिले शिकवे खत्म हो।

PIC CREDIT INSTAGRAM
सोनू कक्कड़ का जन्म उत्तराखंड में हुआ था अभी यह 45 वर्ष की है शुरुवात में इन्होने आर्थिक रूप से बहुत परेशानी उठाई है इनके पिता समोसा बेचा करते थे माँ घर के काम के साथ जगराता किया करती थी जैसे तैसे ज़िंदगी कट रही थी कुछ समय बाद यह अपने परिवार के साथ दिल्ली आगयी और आने छोटे भाई टोनी कक्क्ड़ और बहन नेहा कक्क्ड़ के साथ जगराता करने लगी कुछ समय के बाद इन्होने चैनल वी के Indian Pop Star प्रोग्राम में हिस्सा लिया और यही से इनका करियर ट्रेक पर आया सोनू ने प्रोडूसर नीरज शर्मा से शादी की जिनसे इनकी एक बेटी भी है।
READ MORE
A Minecraft Hindi OTT Release Date:हिंदी डब ओटीटी रिलीज़ के लिए मई तक करना होगा इंतज़ार
Big Boss:बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी,क्या होंगे बंद ?
Gauahar Khan:गौहर खान दूसरी बार बनने जा रही मां रील के जरिए फैंस को दी खुशखबरी
Tere ishq Mein:धनुष का नया अवतार, कीर्ति सेनन से लड़ाएंगे इश्क।