जनवरी 2023 को रिलीज की गई एक हॉरर थ्रिलर सीरीज जिसकी कहानी दर्शकों को इतनी ज्यादा भा गई थी कि मेकर्स ने शो की लोकप्रियता को देखते हुए पहले सीजन के प्रीमियर के तुरंत बाद इस सीरीज के सीजन 2 को रिलीज करने की बात कह दी थी।
शो के सह निर्माता क्रैग माजिन और नील ड्रकमैन के साथ मिलकर हैली ग्रॉस ने भी अपना सहयोग शो की राइटिंग में दिया। 2 साल के लंबे इंतजार के बाद अब इस शो का सीजन 2 बनकर दर्शकों के लिए तैयार है जिसके पहले एपिसोड का प्रीमियर 13 अप्रैल 2025 को जिओ हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कर दिया गया है।
एपिसोड गाइडेंस:
अगर आप इस शो को पसंद करने वाले पुराने फैन है और आपने इसके सीजन वन को भी देखा है तो आपको पता होगा कि सीजन 1 में टोटल 9 एपिसोड देखने को मिले थे लेकिन इस बार एपिसोड को लेकर कहानी थोड़ी सी अलग है।
इस सीजन की पूरी कहानी जानने के लिए आपको टोटल 7 एपिसोड देखने होंगे। अभी सुबह सिर्फ एक एपिसोड जिओ हॉटस्टार पर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है जिसका रनिंग टाइम 58 मिनट है। अगर आपने अभी तक सीजन वन नहीं देखा है तो सीजन 2 की कहानी समझने के लिए पहले सीजन वन को देखना जरूरी है क्योंकि दोनों सीजन की कहानी एक दूसरे से जुड़ी हुई है।
द लास्ट ऑफ अस सीजन 2 एपिसोड 1 स्टोरी:
इस एपिसोड की कहानी आपको जहां सीजन वन का एंड हुआ था उसके आगे से देखने को मिलेगी।टाइम जम्प के साथ कहानी आगे बढ़ाई गई है अगर आप जानना चाहते है कि कितने समय के आगे से कहानी को शुरू किया गया है तो वो आपको इस शो को देखने पर पता चलेगा।इस एपिसोड में कहानी इतनी ज्यादा क्रिटिकल सिचुएशन के साथ आगे बढ़ती है और उस सिचुएशन में जिस तरह शो के कैरेक्टर सरवाइव करते हैं आप यह देखकर हैरान रह जाएंगे।
उसके साथ ही आपको इस सीजन के पहले एपिसोड में शो की मेन लीड फीमेल कैरक्टर की बैक स्टोरी को जिस तरह से जोड़ा गया है कहानी को बहुत ज्यादा इंटरेस्टिंग बनाती है। कुछ नए कैरेक्टर भी आपको इस शो में देखने को मिलेंगे उसके साथ ही शो में नए तरह के एडवेंचर भी देखने को मिलेंगे।
शो का पहला सीजन अगर आप देख चुके हैं तो आपको पता होगा कि कहानी ज़ोंबीज से जुड़ी हुई है जिसकी वजह से कहानी बहुत ज्यादा हॉरिफाइंग रूप ले लेती है।अगर आप इस तरह के हॉरर थ्रिलर शोज को देखना पसंद करते हैं तो आपको इस शो को एक बार जरूर देखना होगा।
गेम पर आधारित क्या ये शो आपको देखना चाहिए?
आपको बता दें कि इस शो की कहानी एक गेम से जुड़ी है हुई है यही वजह है कि आज की युवा लोग इस शो को बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
यह एक ऐसा शो है जिसका पहला एपिसोड अभी रिलीज किया गया है और यह एपिसोड कुछ लोगों के दिलों दिमाग पर छा जाएगा तो कुछ लोगों के दिल से बिल्कुल उतर जाएगा क्योंकि इसके पिछले सीजन 1 के फर्स्ट एपिसोड में स्टार्टिंग के 10 15 मिनट में ही आपको पीक मोमेंट देखने को मिल गया था जिसमें से एरोप्लेन वाला वह सीन सबसे ज्यादा बेस्ट है।
लेकिन सीजन 2 के एपिसोड 1 कोई भी ऐसा सीन देखने को नहीं मिलेगा जो पूरी तरह से आपको बुक कर ले। लेकिन उसके बाद भी कहानी को जिस तरह से रिप्रेजेंट किया गया है वह आपको आगे का एपिसोड देखने के लिए प्रेरित करेगी।
शो के प्लस पॉइंट:
जॉम्बीज और हॉरर की दुनिया से जुड़ी इस कहानी को जिस तरह से एग्जीक्यूट किया गया है आप यह जानने के लिए बेकरार रहेंगे कि आगे सो के कैरेक्टर्स के साथ क्या होने वाला है। हर एक कैरेक्टर से आप पूरी तरह से जुड़ जाएंगे।
शो के माईनस पॉइंट:
शो का स्क्रीन पर आपको थोड़ा सा स्लो फील होगा जिसकी वजह से आप थोड़ा सा बोर महसूस करेंगे। उसके साथ ही एक प्रॉब्लम एपिसोड रिलीज स्ट्रेटजी को लेकर भी है। मेकर्स को इस शो के सभी एपिसोड एक साथ रिलीज़ करने चाहिए थे नहीं तो कम से कम दो एपिसोड तो एक साथ रिलीज ही करने थे। कहानी को थोड़ा छोटा किया जा सकता था ताकि 7 एपिसोड में ना खींच कर 6 में ही पूरा किया जा सकता।
द लास्ट ऑफ अस सीजन 2 एपिसोड 2 रिलीज डेट:
जिओ हॉटस्टार की बाकी सीरीज की तरह इस शो के भी एपिसोड वीकली बेसिस पर देखने को मिलेंगे। पहला एपिसोड 13 अप्रैल 2025 संडे के दिन रिलीज किया गया है और अगर बात करें दूसरे एपिसोड की तो यह आपको 20 अप्रैल 2025 को नेक्स्ट संडे को देखने को मिल जाएगा। जो लोग इस सीरीज के डाई हार्ट फैन है उनके लिए यह एक अच्छी खबर है हर हफ्ते संडे को खास बनाने के लिए एक अच्छा शो कई हफ्तों तक चलने वाला है।
READ MORE
Nadaaniyan:शर्मीला टैगोर ने,अपने पोते की फिल्म पर क्या कहा?
शशी कपूर के पोते, जहान कपूर को अपना सर नेम क्यों नहीं पसंद?
जाट डायरेक्टर “गोपीचंद मालीनेनी” जल्द नज़र आएंगे, नंदमूरि बालाकृष्णन और पवन कल्याण के साथ।
Top5 Horror comedy: यहां जाने ऐसी हॉरर फिल्में जिसमें डर के साथ मिलेगा कॉमेडी का डोज