TANYA MANIKTALA: किल मूवी की अभिनेत्री तान्या मनिकतला कर चुकी है कई हिट वेबसीरीज

by Anam
Taniya maniktla biography in hindi

बॉलीवुड इंडस्ट्री का हिस्सा बनना बहुत लोगों का सपना होता है, पर हर कोई यह सपना पूरा नहीं कर पाता। वहीं, लाखों की भीड़ में कुछ ऐसे चेहरे हमें टीवी पर देखने को मिलते हैं, जो धीरे-धीरे लोगों में अपनी पहचान बना लेते हैं। उन चेहरों में से एक चेहरा है एक्टर तान्या मानिकतला का, जिन्होंने अपनी काबिलियत से दर्शकों का दिल जीता है।

कौन हैं तान्या मानिकतला

तान्या मानिकतला एक मॉडल और एक्ट्रेस हैं। इनका जन्म दिल्ली में 1997 में हुआ था, और आज वह 28 साल की हैं। तान्या मानिकतला की शिक्षा की बात करें तो तान्या ने दिल्ली के एक प्राइवेट स्कूल से पढ़ाई की है और ग्रेजुएशन शिवाजी कॉलेज, यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली से किया है। तान्या मानिकतला मुख्य रूप से अपनी वेब सीरीज के लिए जानी जाती हैं, हालांकि तान्या ने फिल्मों में भी काम किया है।

तान्या मानिकतला का परिवार

तान्या मानिकतला का परिवार दिल्ली में रहता है। परिवार में माता-पिता के साथ तान्या के भाई अभिजीत मानिकतला और बहन सान्या मानिकतला भी हैं। तान्या की मां एक हाउसवाइफ हैं, वहीं उनके पिता दिल्ली में एक कंपनी में कर्मचारी हैं।

तान्या मानिकतला की फिल्में और वेब सीरीज

आपको बता दें कि तान्या ने अपने करियर की शुरुआत 2018 में आई वेब सीरीज “स्कूल डेज़” से की थी। लेकिन 2018 में ही आई उनकी दूसरी वेब सीरीज “फ्लेम्स” से उन्हें काफी पसंद किया गया, जो प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी। अब तक “फ्लेम्स” के चार सीजन आ चुके हैं।

2020 में आई वेब सीरीज “अ सूटेबल बॉय” में तान्या मानिकतला ने लता मेहरा का किरदार निभाया और यह सीरीज भी सफल रही। 2021 में तान्या “फील लाइक इश्क” वेब सीरीज में मेहर का किरदार निभाती नजर आईं। 2022 में तान्या मानिकतला ने “हाउ टू फॉल इन लव” वेब सीरीज में काम किया। इसके अलावा तान्या “पी.आई. मीना” और “चट्ज़्पा” जैसी सीरीज में भी नजर आईं। तान्या मानिकतला ने कम समय में कई वेब सीरीज में काम किया और उसके बाद उन्होंने दो फिल्म साइन की, जिसका नाम था “मुंबईकर” और किल ।

“मुंबईकर” 2023 की एक एक्शन थ्रिलर फिल्म थी, जिसमें तान्या ने विक्रांत मेस्सी, विजय सेतुपति, रणवीर शौरी, और हृदयू हारून जैसे कलाकारों के साथ काम किया। यह फिल्म 2017 में आई साउथ फिल्म “मणगरम” की रीमेक थी, और इस फिल्म से साउथ सिनेमा के स्टार विजय सेतुपति ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

तान्या की नवीनतम फिल्म 2024 में आई “किल” मूवी है, जो करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी है। हाल ही में धर्मा प्रोडक्शंस की कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खास असर नहीं दिखा पाई थीं,बस शेर शाह ने ओटीटी पर अच्छा पारदर्शन किया था । लेकिन “किल” फिल्म ने बहुत अच्छा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। इस फिल्म में तान्या ने तूलिका सिंह का किरदार निभाया है। “किल” मूवी में तान्या ने लक्ष्य ललवानी और राघव जुएल के साथ काम किया है।

READ MORE

RTI:10th क्लास की लड़की,सुसाइड है या मर्डर कैसे पता लगाएगी विकलांग महिला वकील?

एक आत्मा,सभी गाँव वासियों की बॉडी को सड़ा रही है, कैसे बचाएगा हीरो अपनी फैमिली को????

नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन प्लान लिया और ये न देखा “धिक्कार” है

Midnight At the Pera Palace: टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts

Leave a Comment