Tanya Maniktala किल मूवी की अभिनेत्री कर चुकी है कई हिट वेबसीरीज

by Anam
Taniya maniktla biography in hindi

Taniya maniktla biography in hindi:बॉलीवुड इंडस्ट्री का हिस्सा बनना बहुत लोगो का सपना होता है पर हर कोई ये सपना पूरा नहीं कर पाता।वहीं बात करे लाखो की भीड़ में कुछ ऐसे चेहरे हमें टीवी पर देखने को मिले जो धीरे-धीरे लोगो में अपनी पहचान बना लेते हैं उनके चेहरे में से एक चेहरा है एक्टर तानिया मानिकतला का जिन्होंने अपनी कबिलियत से दर्शकों का दिल जीता है।

कौन है तानिया मनिकतला

तानिया मानिकतला एक मॉडल और एक्ट्रेस है, इनका जन्म दिल्ली में 1997 में हुआ था,और आज वो 27 साल की है।बात करे तनिया मानिकतला की शिक्षा की तो तानिया ने दिल्ली के एक प्राइवेट स्कूल से पढ़ाई की है और ग्रेजुएशन शिवा जी कॉलेज यूनिवर्सिटी ऑफ़ दिल्ली से की  है।तान्या मानिकतला मुख्य रूप से अपनी की हुई  वेबसीरीज से जानी जाती है हलांकि तानिया ने फिल्म भी की है

तानिया मानिकतला परिवार

तनिया मनिकतला का परिवार दिल्ली में रहता है I परिवार में माता पिता के साथ तानिया के भाई अभिजीत मानिकतला और सानिया मानिकतला भी हैं।तानिया मानिकतला की माँ एक हाउस वाइफ है वहीं उनके पिता दिल्ली में एक कंपनी में कर्मचारी हैं।

तान्या मनिकतला फिल्में और वेबसीरीज

आपको बता दे तानिया ने अपने करियर की शुरुआत की 2018 में आई “स्कूल डेज़” वेबसीरीज़ से की थी।पर 2018 में आई इनकी दूसरी वेबसीरीज फ्लेम्स से इनको काफी पसंद किया गया जो प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई।और अब तक “फ्लेम्स” के 4 सीज़न आ चुके हैं।

Taniya Maniktla Biography In Hindi


2020 मैं आई वेबसीरीज “सूटेबल बोय” तानिया मानिकतला ने लता मेहरा का किरदार निभाया और ये सीरीज भी सक्सेस हुई।2021 में तान्या को ऐसा लगता है “फ़ील लाइक इश्क” वेबसीरीज में मेहर का किरदार निभाती दिखी।2022 में तान्या मनिकतला ने “हाऊ टू फ़ाल इन लव”वेबसीरीज में काम किया।इसके अलावा तानिया पी.आई मीना ,चत्ज़्पाह जैसी सीरीज में भी नजर आई।तानिया मानिकतला ने कम समय में काफी सारी वेबसीरीज में काम किया और उसके बाद तानिया ने एक फिल्म साइन  की जिसका नाम था मुंबईकर।

Untitled 8

मुंबईकर 2023 की एक्शन थ्रिलर फिल्म थी जिसमें तानिया ने विक्रांत मेसी, विजय सिथुपति,रणवीर शौरी,हरिधु हारूँ जैसे कालाकारो के साथ काम किया।ये फिल्म 2017 में आई साउथ फिल्म “मनागराम” की रीमेक है.और इस फिल्म से साउथ सिनेमा के स्टार विजय सिथुपति ने डेब्यू किया था।

तानिया की नवीनतम फिल्म 2024 में आई “किल” मूवी है जो करन जौहर के धर्मा प्रोडक्शन में बनाई फिल्म है,हाल ही में आई हुई धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म कुछ खास असर बॉक्स ऑफिस पर नहीं दिखा पाई थी जिन में से एक फिल्म “शेरशाह” भी थी लेकिन “किल” फिल्म ने बहुत अच्छा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है।जिसमें तानिया ने तूलिका सिंह का किरदार निभाया है, किल मूवी में तूलिका ने लक्ष्य ललवानी और राघव जोयल के साथ काम किया है।

आखिर क्यों रणवीर शौर्य को 25 lakh की ज़रूरत है । बिगबॉस की ट्रॉफी की नही।

Rate this post

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now