When Evil Lurks Review: एक आत्मा,सभी गाँव वासियों की बॉडी को सड़ा रही है, कैसे बचाएगा हीरो अपनी फैमिली को

When Evil Lurks Review In Hindi

अगर आप थ्रीलर सस्पेंस और सुपरनेचुरल हॉरर फिल्मों के शौकीन है तों ये फिल्म आपके लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। फिल्म में इस तरह के थ्रीलिंग सीन्स दिखाए गए है जो आपको अंदर तक हिला कर रख देंगे। ये फिल्म अर्जेन्टिना की स्पेनिश लैंग्वेज की फिल्म है जिसे 27 अक्टूबर 2023 को अमेरिका में रिलीज किया गया था। अब ये फिल्म 1 अक्टूबर 2024 को प्राइम वीडियो के ott प्लेटफार्म पर हिंदी लैंग्वेज में भी रिलीज कर दी गयी है हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु और स्पेनिश में भी उपलब्ध है।

अगर आपको हॉरर थ्रिलर, दिल दहलाने वाली कहानियाँ देखना पसंद है तो आप इस फिल्म को ज़रूर देख सकते हैं, और अगर आप हृदय रोगी हैं या ज्यादा शॉकिंग या फिर डरावनी चीजें देखना बर्दाश्त नहीं कर सकते तो इस फिल्म को न देखें।

फिल्म की कहानी –

इस स्पैनिश फिल्म की कहानी एक गाँव में रहने वाले दो भाइयों से शुरू होती है जो गोलियों की आवाज़ सुनते हैं, लेकिन फिल्म के पहले सीन में आपको एक आदमी एक बकरे पर अजीब तरीके से बंदूक से निशाना साधे हुए दिखाया जाएगा और उसके पीछे एक लड़की खड़ी होती है जो रोते हुए उस आदमी पर एक धारदार हथियार से पीछे से हमला कर देती है।


जब इस केस की जांच के लिए दोनों भाई निकलते हैं तो पता चलता है कि उनके क्षेत्र में महामारी की तरह ही एक दुष्ट आत्मा है जो गाँव में फैल रही है और लोगों को मारकर उन्हें अपने जैसा बना रही है, जिस तरह ज़ॉम्बीज़ के साथ होता है, कुछ वैसे ही। लेकिन यह आत्मा कुछ ज़्यादा ही घिनौने तरीके से काम कर रही है, जिसकी वजह से मृत शरीर बुरी तरह सड़ जाते हैं।


इसके बाद कहानी में एक के बाद एक ट्विस्ट शुरू हो जाते हैं और कहानी हद से ज़्यादा डरावनी होती जाती है, जिसमें आपको डर के साथ-साथ कई थ्रिलिंग और एडल्ट सीन भी देखने को मिलेंगे। दो भाइयों का परिवार इस आत्मा के साथ कैसे शामिल हुआ और क्या अब ये दोनों मिलकर अपने परिवार को इस खतरनाक आत्मा से बचा पाएंगे, यह जानने के लिए आपको यह फिल्म देखनी होगी।

जैसी इस फिल्म की कहानी है और जिस तरह से इस कहानी को प्रस्तुत किया गया है, दोनों बेहतरीन हैं। शुरुआत से ही कहानी आपको अपने साथ जोड़ लेगी, आप यह जानने के लिए उत्सुक रहेंगे कि आगे क्या होने वाला है। फिल्म का पहला हाफ आपको फिल्म के अंत तक जोड़े रखने वाला है।

फिल्म का दूसरा हाफ आपकी अपेक्षाओं से बिल्कुल अलग होता है। जितनी ज़्यादा शुरू से यह कहानी रोचक थी, अंत में आकर कुछ ऐसा नहीं बचता जिसकी वजह से इस फिल्म को देखा जाए। मेकर्स ने जितनी मेहनत इस कॉन्सेप्ट पर फिल्म की शुरुआत में की है, अगर उसी तरह कहानी को अंत तक ले जाते तो यह फिल्म अब तक की सर्वश्रेष्ठ फिल्म हो सकती थी। अंत में कहानी इतनी नीरस हो जाती है कि आपके लिए इसके अंत को जानने के लिए थोड़ी देर भी बैठना मुश्किल हो जाएगा।

फिल्म का सेकंड हाफ आपकी एक्सपेक्टेशन से बिलकुल अलग होता है। जितना ज्यादा शुरू से ये कहानी इंट्रेस्टिंग थी लास्ट में आकर कुछ ऐसा नहीं बचता है जिसकी वजह से इस फिल्म को देखा जाये।

मेकर्स ने जितनी मेहनत इस कॉन्सेप्ट पर फिल्म की शुरुआत में कि है अगर उसी वे में कहानी को लास्ट तक ले जाते तो ये फिल्म अब तक की बेस्ट फिल्म हो सकती थी। लास्ट में कहानी इतनी डल हो जाती है कि आपका इसके अंत को जानने के लिए थोड़ी देर भी बैठना मुश्किल हो जायेगा।

READ MORE

पाकिस्तान में जैसे शोले, ddlj और सुल्तान को पसंद किया जाता है, इंडिया में पसंद किये जाने वाले पाकिस्तानी शो

“अमरिंदर गिल”और “हरदीप गिल” कॉमेडी के लिए फिर से साथ आए जो आपके दिल को छू लेगी!!

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts

Leave a Comment