Sting movie review in hindi:एमेजॉन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी डब में एक नई फिल्म रिलीज़ की गई है, जिसका नाम ‘स्टिंग’ है। हालांकि इस फिल्म को इंग्लिश भाषा में सिनेमाघरों में पहले ही 12 अप्रैल को रिलीज किया जा चुका है। लेकिन अब फाइनली इसका हिंदी डब्ड वर्जन अमेजॉन के लिए तैयार है।
फिल्म की लेंथ 1 घंटा 32 मिनट की है और इसका जॉनर साइंस फिक्शन,हॉरर कैटेगरी में आता है।फिल्म का निर्देशन ‘रोचे-टर्नर’ ने किया है जिन्होंने इससे पहले साल 2017 में शॉर्ट फिल्म डीमन रनर भी बनाई थी। फिल्म की कहानी साइंस फिक्शन कैटिगरी के अंतर्गत आती है जिसमें हमें अंतरिक्ष से आए एक अजीब क्रिएचर की मिस्टीरियस चीजें देखने को मिलती हैं।
कहानी-
कहानी के मुख्य किरदार में ‘इथन’ और ‘हीदर’ की फैमिली को दिखाया गया है,जोकी एक छोटे से अपार्टमेंट में अपने बच्चों ‘चालट’ और ‘विग’ के साथ रहते हैं। जिनके अगले ही फ्लैट में हीदर की मां यानी इथन की सास भी रहती है। सब कुछ नॉर्मल गति से चल रहा था।
तभी उनकी लाइफ एक नया मोड़ लेती है, जिसमें एक रात चालट अपनी नानी के कमरे में दूर अंतरिक्ष से आए रोशनी के गोले को गिरते हुए देखती है और चोरी छुपे नानी के घर में जाकर चेक करती है। जहां पर वह एक अजीब मकड़ी को पाती है।
pic credit imdb
जिसे एक शीशे के जार में रखकर अपने साथ ले आती है और उसकी देखभाल करती है। पर जैसे-जैसे वह उस मकड़ी को खाना खिलाती है वैसे-वैसे उस मकड़ी का साइज उसे बढ़ता हुआ फील होता है। तभी एक रात वह मकड़ी उस शीशे के जार से निकलकर इथन की सास को मार देती है।
और यहीं से कहानी में खून खराबा शुरू हो जाता है । अब आगे इस कहानी में और कितनी जाने जाने वाली हैं, और इस मकड़ी का क्या है रहस्य। क्या यह कोई एलियन है यह सब जानने के लिए आपको देखनी होगी फिल्म जोकी अमेजॉन प्राइम वीडियो पर हिंदी में उपलब्ध है।
टेक्निकल एस्पेक्ट-
फिल्म की सिनेमैटोग्राफी काफी सटीक रूप से की गई है जिसमे भले ही लोकेशंस के नाम पर एक अपार्टमेंट को दिखाया गया हो पर फिर भी या आपके भीतर डर का एहसास कराती है।फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक भी इसकी कहानी से मैच करता है जो की काफी लाउड और थ्रिलिंग है।
अच्छाइयां-
फिल्म की अच्छाइयों की बात करें तो इसमें बच्ची के किरदार में नजर आने वाली चाइल्ड एक्ट्रेस ने बढ़िया एक्टिंग की है। जिस तरह से उस किरदार पर मासूमियत झलकती है उसे देखकर आपको उस बच्ची की एक्टिंग से प्यार हो जाएगा।
फिल्म में दिखाया गया दृश्य भयावह हैं, फिर चाहे नानी का किरदार हो या फिर बूढ़ी पड़ोसन का सभी अपनी-अपनी जगह मिस्टीरियस हैं जिससे फिल्म को देखने में और भी ज्यादा मजा आता है।
खामियां-
फिल्म में दिखाया गया मकड़ी का एलियन एंगल कुछ ज्यादा ही सिंपल बनाया गया है। जिसमें और भी ज्यादा विएफएक्स का इस्तेमाल करके इसे खतरनाक से खतरनाक बनाया जा सकता था। स्टोरी में कुछ चीजों को क्लियर नहीं किया गया है जैसे ईथन की बेटी का उसे रिस्पेक्ट न देना। जो की देखने में काफी कन्फ्यूजिंग लगता है।
फाइनल वर्डिक्ट-
अगर आप इन सर्दियों में ओटीटी पर देखने लायक कंटेंट ढूंढ रहे हैं, तो यह फिल्म आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन है। हालांकि यह उस लेवल की ब्रूटल नहीं है जिसे देखकर आप थर्रा जाए, पर फिल्म की एक अच्छी बात यह है कि आप इसे अपनी पूरी फैमिली के साथ भी बैठकर देख सकते हैं।
फिल्मीड्रिप की ओर से इस फिल्म को दिए जाते हैं 5/2.5 star.
ये भी पढिये
यूट्यूबर शिवानी कुमारी अपनी नई फिल्म में नजर आएंगी इस बड़े एक्टर के साथ।
देहाती लड़के सीज़न 3 रिलीज़ डेट,अमेजॉन मिनी टीवी पर फ्री में।
बॉलीवुड फिल्मों की लीक के पीछे का रहस्यमयी मास्टरमाइंड ये रहा ?
2024 की 100 करोड़ कमाने वाली फिल्में।
साउथ की यह पांच बड़ी फिल्में अब हिंदी में
आंखे नाम और दिमाग को शांत करती यह फिल्म
IMDb के अनुसार 2024 के सबसे लोकप्रिय सितारे ये रही लिस्ट
सन्नी देओल वरुण धवन दिलजीत दोसांझ की बॉर्डर 2 जानिये कब होगी रिलीज़