South Cinema Update:ड्रैगन आ रहीं है हिंदी दर्शकों के बीच,जेलर 2 को लेकर बिग अपडेट

south cinema updates dragon hindi jailer2 shooting nayanthara rakkaai

South cinema big update:बॉलीवुड के साथ साथ अब दर्शकों मे साउथ सिनेमा को लेकर काफ़ी ज़ादा क्रेज़ बढ़ता जा रहा है चाहे वो सस्पेंस थ्रीलर हो या कोई एक्शन मूवी इसी के चलते साउथ सिनेमा को लेकर कुछ खबरे सामने आ रहीं है जिसके बारे मे हम चर्चा करेंगे

हिंदी दर्शकों के लिए खुशखबरी:

तमिल सिनेमा की फ़िल्म ड्रैगन 21 फरवरी 2025 को सिनेमा घरों मे आई थीं इस फ़िल्म मो दर्शकों से खूब प्यार मिला इस फ़िल्म ने 100 करोड़ क्लब मे जगह बनाई और अब हिंदी दर्शकों को होली का तोहफा मिलने वाला है जी हाँ यह फ़िल्म होली के मौके पर 14 मार्च को हिंदी मे रिलीज़ की जाएगी।

इस फ़िल्म मे मुख्य भूमिका मे प्रदीप रंगनाथन,अनुपमा परमेश्वरण,कयादु लोहार जैसी सितारे शामिल है।
फ़िल्म की कहानी है रागवन नाम के 12वीं के छात्र की जो एक लड़की से प्यार करता है पर उसे इसलिए ठुकरा दिया जाता है क्यूंकि वह एक अच्छा,शरीफ और पढ़ाई करने वाला लड़का है इसके बाद वह रागवन से ड्रैगन बन जाता है।

रजनीकांत की जेलर 2 की शूटिंग हुई शुरू:

रजनीकांत साउथ सिनेमा का जाना मना नाम है उनकी फिल्मो को लेकर आज भी दर्शकों मे क्रेज़ दिखाई देता है और हाल ही मे वह अपनी आगामी फ़िल्म ‘जेलर 2’ को लेकर चर्चा मे है। र

जनीकांत की फ़िल्म जेलर 10 अगस्त 2023 मे आई थीं और अब एक बार फिर से रजनीकांत फ़िल्म का पार्ट 2 लेकर आ रहे है हाल ही मे इस फ़िल्म को लेकर एक अपडेट सामने आई है कि जेलर 2 की शूटिंग 10 मार्च से स्टार्ट हो रही है इस बार फिल्म में पुरानी कलाकार ही देखने को मिलेंगे या कुछ नए कलाकारों की भी एंट्री होगी इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।

नयनतारा दिखेगी रौद्र रूप मे:

साउथ इंडस्ट्री की बेहतरीन अभिनेत्री नयनतारा जहां एक तरफ अपनी आगामी फिल्म टेस्ट को लेकर चर्चाओं मे है वहीं उनकी दूसरी आगामी फिल्म का भी आगाज हो गया है

इस फिल्म का नाम है ‘रक्काइ’ जिसका निर्देशन डेब्युटेंट सेंथिल नल्लास्वामी कार रहे है इस फिल्म में नयनतारा एक बहादुर मां का किरदार निभाने वाली है फ़िल्म के टीज़र ने दर्शकों मे उत्सुकता भर दी है जिसमे अभिनेत्री कई सारे आदमियों के साथ अकेली लड़ती नज़र आ रहीं है।फ़िल्म की रिलीज़ डेट 14 अप्रैल 2025 है।

READ MORE

आमिर खान रणबीर कपूर एक साथ एक फिल्म में ?

Badava Review:क्या यह फिल्म आपके समय के लायक है?

चल मेरा पुत्त 2 और 3 की ओटीटी का हुआ खुलासा

नयनतारा का रूद्र रूप,सूर्या का टशन, पूजा की मासूमियत और आऱ माधवन का स्वेग सब कुछ मिलने वाला है इन फिल्मो मे

Rate this post

Author

  • anam

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम Anam है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करती हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुँचाना बहुत पसंद है। मेरा यही प्रयास रहता है की सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर को आप तक पहुँचाना"धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment