Sky Force advance Booking why still not open:इस 24 जनवरी को रिलीज होने वाली अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘स्काई फोर्स’ का उत्साह भले ही लोगों के बीच ज्यादा ना हो, पर जिस तरह से फिल्म के मेकर्स इसकी एडवांस बुकिंग को ओपन नहीं कर रहे वह देखने में काफी निंदनीय है।
फिल्म स्काई फोर्स की कास्ट की बात की जाए,तो इसके मुख्य किरदार में अक्षय कुमार,वीर पहाड़िया,सारा अली खान और निम्रत कौर नज़र आते हैं। वीर पहाड़िया जो इस फिल्म से बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू करने की तैयारी में हैं। हालांकि इतनी बड़ी स्टार कास्ट होने के बावजूद भी फिल्म की एडवांस बुकिंग को ओपन नहीं किया गया। क्या यह कोई चाल है या फिर स्ट्रेटजी आइए जानते हैं हमारे इस आर्टिकल में।
ओवर हाइप बनाने की कोशिश-
जिस तरह से फिल्म के मेकर्स और इनकी मीडिया टीम ने वर्क किया है वह काफी निराशाजनक रहा है। जिसमें ना तो स्काई फोर्स का अच्छे से प्रमोशन किया गया और ना ही इसे करने की कोशिश। जिसका एक मुख्य कारण सस्ती पी.आर टीम को हायर करना हो सकता है।
26 जनवरी माइंडसेट-
जैसे कि सभी जानते हैं 26 जनवरी के दिन हमारे भारत देश का संविधान बनाया गया था। जिसके कारण इस दिन पूरे भारत में वीकेंड होता है, और अधिकतर यह देखा गया है की 26 जनवरी या 15 अगस्त के बीच रिलीज की गई सभी फिल्में दमदार प्रदर्शन करती हैं।
पर जिस तरह से 25 जनवरी 2024 में आई रितिक रोशन की फिल्म फाइटर का हश्र हुआ था, वह काफी दर्दनाक था। क्योंकि फाइटर का बजट तकरीबन 250 करोड़ रुपये था और बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म सिर्फ 211 करोड रुपए ही कमा सकी।
फ्लॉप होने का डर-
यदि किसी फिल्म की एडवांस बुकिंग खिड़की को सोमवार से यानी रिलीज़ से चार दिन पहले ही खोल दिया जाता है, और उसके टिकट नहीं बिकते,तब उस फिल्म को काफी नेगेटिविटी का सामना करना पड़ता है,
क्योंकि दर्शकों के बीच यह बात साफ हो जाती है, की फिल्म फ्लॉप होने वाली है और लोगों के बीच इसे देखने की बिल्कुल भी उत्सुकता नहीं। इसी नेगेटिविटी से बचने के लिए हो सकता है स्काई फोर्स की भी एडवांस बुकिंग को डिले किया जा रहा हो।
READ MORE
Alice in Borderland Season 3:की रिलीज डेट लीक! जानें कब होगा प्रीमियर
डाकू महाराज का हिंदी ट्रेलर हुआ रिलीज़ जानिये किस दिन होगी रिलीज़