Shraddha Kapoor proposed this handsome actor at the age of 8:बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की खूबसूरती के तो सभी दीवाने हैं, उनकी फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है पर श्रद्धा के प्यार को किसी ने किया था रिजेक्ट वो थे बॉलीवुड की कॉमेडी हीरो वरुण धवन, श्रद्धा कपूर ने 8 साल की उम्र में वरुण धवन को प्रपोज किया था जिस पर वरुण धवन ने कहा कि उन्हें लड़कियां पसंद नहीं है।
श्रद्धा कपूर इंडस्ट्री की बहुत ही क्यूट एंड ब्यूटीफुल एक्ट्रेस है, इनकी फैन फॉलोइंग की बात करें तो इंस्टाग्राम तो श्रद्धा ग्राम बन गया है हाल ही में श्रद्धा कपूर ने अपने पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ बातें शेयर की हाल ही में स्त्री 2 की सक्सेस के बाद श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव एक इंटरव्यू में शुभंकर मिश्रा के साथ दिखे वहां पर श्रद्धा ने बताया कि वह जब 8 साल की थी तो उन्होंने वरुण धवन को प्रपोज किया था बचपन में उनको वरुण धवन से क्रश था।
पापा शक्ति कपूर की फिल्म की शूटिंग के दौरान श्रद्धा ने किया था प्रपोज
शुभंकर मिश्रा के साथ इंटरव्यू में श्रद्धा ने बताया कि एक बार मैं और वरुण एक शूटिंग सेट पर थे वहां पर हम लोग खेलते खेलते एक पहाड़ की चोटी पर पहुंच गए, और वहां पर श्रद्धा ने वरुण से कहा कि मैं तुमसे कुछ उल्टा बोलूंगी तुम उसको समझ जाना वरुण को प्रपोज करने का श्रद्धा का यह काफी अलग तरीका था फिर श्रद्धा कपूर बताती है
कि उन्होंने वरुण धवन से बोला कि यू लव आई और रिप्लाई में वरुण ने बोला कि मुझे लड़कियां पसंद नहीं है और यह कहकर वहां से भाग गए, जाहिर सी बात है 8 साल के बच्चे थे दोनों में बचपना था पर यह क्युट स्टोरी सुनकर फैन्स को बहुत अच्छा लगा ।
श्रद्धा ने ये कहानी सुनाने से पहले ये भी बोला था कि ये बहुत पुरानी कहानी है और लोगों को इस बारे में पता है श्राद्ध ने राज कुमार से भी बोला कि शायद आपने भी सुना होगा तो राज कुमार ने बोला की नहीं मैंने नहीं सुना साथ ही श्रद्धा कपूर ने ये भी कहा कि ईटी’एस वेरी फनी और फिर उन्हें सारी कहानी बताई।
श्रद्धा कपूर इस समय पूरे भारत की जुबान पर हैं 15 अगस्त को रिलीज होने वाली श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री2 ने बहुत अच्छा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है और लगातार करती जा रही है।श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव साथ-साथ काफी इवेंट में नजर आ रहे हैं हर तरफ स्त्री 2 की बात हो रही है।
ये फिल्म स्त्री का दूसरा पार्ट हैं पहले पार्ट को काफी ज्यादा प्यार मिला था और दर्शकों को उम्मीद थी कि इसका दूसरा पार्ट देखने को जल्दी ही मिलेगा पर श्रद्धा कपूर और राज कुमार राव ने पॉडकास्ट में शुभंकर मिश्रा को बताया कि स्त्री का सीक्वल लाने में पूरे 6 साल लग गए, क्योंकि मेकर्स एक अच्छी कहानी की तलाश में थे, वे चाहते थे कि स्त्री 2 में पहले से भी ज्यादा कॉमेडी और हॉरर हो और फैंस को ये फिल्म पसंद आए और वाकई यह स्त्री2 लाजवाब है।