Power of Paanch Episode 49 Release Date:क्या काय गहरे राज़ से उठाएगा पर्दा या घटेगी कुछ अनहोनी, जानें आगे के एपिसोड में

Power of Paanch Episode 49 Release Date

Power of Paanch Episode 49 Release Date:पावर ऑफ पाँच प्रेजेंट में जियोहॉटस्टार के टॉप शोज में से एक है जिसके हर हफ्ते फ्राइडे को 4 एपिसोड रिलीज किए जाते हैं। 17 जनवरी 2025 को पहला एपिसोड रिलीज हुआ था और अब 28 मार्च 2025 तक इसके 49 एपिसोड रिलीज हो चुके हैं।

जैसे-जैसे एपिसोड आगे बढ़ रहे हैं कहानी इतनी ज्यादा इंटरेस्टिंग होती जा रही है कि शो के व्यूवर्स बढ़ते ही जा रहे हैं और न सिर्फ व्यूवर्स बल्कि आईएमडीबी पर शो की रेटिंग भी काफी हाईएस्ट पहुँच गई है जो 8.3 है। इस फैंटसी शो की कहानी काफी पर्सनल होती जा रही है जिसे आप पूरी तरह से रिलेट फील करेंगे अगर आप भी एक कॉलेज स्टूडेंट हैं तो।

बरखा बिष्ट, उर्वशी ढोलकिया, रीवा अरोड़ा, अनुभा अरोड़ा और तनवी गडकरी जैसे और भी कई बेहतरीन कलाकारों के साथ बनाया गया ये शो इंटरेस्टिंग वे में आगे बढ़ रहा है। आईए जानते हैं एपिसोड 45 से 48 तक की स्टोरी और आगे आने वाले एपिसोड की रिलीज डेट।

पावर ऑफ़ पाँच एपिसोड 45 तो 48 स्टोरी:

एपिसोड 45 में जो आपको सबसे ज्यादा बढ़ने वाली चीज देखने को मिलेगी वह रणबीर और बेला के बीच एक सीरियस नोक झोक है जिसे आप रणबीर का बेला के लिए कन्फेशन कह सकते हैं। रणबीर बेला को बताता है कि वह बेला की काफी फिक्र करता है जो सिर्फ फ्रेंडशिप ना होकर उससे कहीं आगे वाला रिश्ता बन गया है।

इसके अलावा बेला अपनी माँ को नानी से मिलने के लिए कहती है लेकिन बेला की माँ इसको मना कर देती है। जिसके पीछे की वजह तनु है। बेला की माँ नहीं चाहती है कि वापस घर जाने की वजह से एक बार फिरसे कोई सीन क्रिएट हो।

अगले एपिसोड में आपको बेला का शॉकिंग अवतार देखने को मिलेगा जब वो रणबीर को बुरी तरह से डिनाय कर देती है। बेला रणबीर के दिल को पूरी तरह से तोड़ देती है जिसकी वजह से बेला को हार्ट ब्रेकर का खिताब मिल जाता है। इसी एपिसोड में आपको एक और ट्वीट देखने को मिलेगा जब तब्बू एक अनएक्सपेक्टेड कदम उठाती है जिससे पूरा बोर्ड चौक कर रह जाता है।

एपिसोड 47 में कहानी और भी ज्यादा इंटरेस्टिंग हो जाती है जब बेला के मन में भी रणबीर के लिए फीलिंग्स जाग जाती हैं और वो चाहती है कि रणबीर को अपनी फीलिंग के बारे में बताए लेकिन उसे ऐसी अनएक्सपेक्टेड सिचुएशन का सामना करना पड़ता है जो उसे पीछे की तरफ ले जाती है। इसके साथ ही काय का साइलेंट प्रोटेस्ट एक रूप लेता हुआ देखने को मिलेगा। इसके अलावा अहान को भी हाई लाइट किया गया है जो हर एक मूवमेंट पर अपनी पैनी नज़र रखे हुए है।

एपिसोड 48 में दिखाया गया है कि कार्तिक 4 एलिमेंट्स को उनकी अंदरूनी और आपसी कलह की वजह से स्लैम (बंद) कर देता है जिसके बाद वो लोग अपनी पावर का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं। इसके साथ ही काय का अगला कदम देखने को मिलेगा जो एक बहुत बड़े राज़ से पर्दा उठाएगा लेकिन क्या टाइम रहते काय इस राज़ को बेनकाब कर पाएगा और वो राज़ क्या है ये जानने के लिए आपको इसके अगले एपिसोड देखने होंगे।

पावर ऑफ पाँच एपिसोड 49 रिलीज डेट:

जिस स्ट्रेटजी के साथ अभी तक इस शो के एपिसोड रिलीज हुए हैं उसके अकॉर्डिंग अगले चार एपिसोड इस बार फिर अगले फ्राइडे 4 अप्रैल 2025 को रिलीज कर दिए जाएँगे। अगर आप भी इस शो के कंटीन्यूसली व्यूअर हैं तो आपको हमारी साइट पर इससे जुड़ी सभी अपडेट कंटिन्यूसली मिलती रहेगी।

READ MORE

होटल के अंदर का डार्क सच चार लोग, एक प्लान Carjackers’की लूट

Rate this post

Author

  • Arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now