ओडेला 2: तमन्ना भाटिया की तेलुगु सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म का हुआ टीज़र रिलीज़

Odela 2 Teaser REVIEW HINDI

Odela 2 Teaser REVIEW HINDI :ओडेला 2 तमन्ना भाटिया की तेलगु सुपर नेचुरल थ्रीलर फिल्म होने वाली है।अशोक तेजा के द्वारा निर्देशित ओडेला 2 के टीजर को प्रयागराज में चल रहे कुंभ के मेले में इसके पहले टीज़र को एक भव्य इवेंट के साथ रिलीज़ किया।

तमन्ना भाटिया,हेबाह पटेल,वशिष्ठ एन. सिंह जैसे कलाकार ओडेला 2 में देखने को मिलेंगे। यह एक तेलगू भाषा फिल्म है। टीज़र रिलीज़ के मौके पर तम्मन्ना भाटिया कुंभ के मेले में मौजूद थी।

दर्शको के बीच फिल्म के प्रति उत्सुकता बढ़ाने के लिए मेकर की ओर से यह एक अच्छा प्रयास था। टीज़र में तमन्ना भाटिया नागा साधू के रूप में दिखाई दे रही है।

नागा साधुओ का हिन्दू धर्म में एक बड़ा स्थान है यह जीवन की हर ख़ुशी को ठुकरा कर भगवान शिव की आराधना में दिन रात लगे रहते है। नागा साधुओ को हिन्दू धर्म में सबसे पवित्र माना जाता है यही कारण है के ये कुंभ के मेले में सबसे पहले नहाते है।

ओडेला 2 टीजर

टीज़र में वह शैतान दोबारा ज़िंदा हो जाता है जिसे ओडेला १ में मार कर दफ़्न कर दिया गया था। अब यह शैतान अपनी मौत का बदला लेने के लिए और भी शक्ति के साथ वापस आया है।

तमन्ना भाटिया नागा साधु के रूप में इससे किस तरह से लड़ती यह देखना काफी रोमांचक होने वाला है। ओडेला 2 के पुरे टीज़र को अगर कोई चीज़ शानदार बनाती है तो वो है ‘बी. अजनीश लोकनाथ’ का बीजीएम।सिनेमैटोग्राफर सौंदर राज ने अपनी अद्वित्तीय क्रेटिव छमता के बल पर एक छोटे से टीज़र में रोंगटे खड़े कर देने वाले दर्श्यो को बहुत ही शानदार तरह से दिखाया है।

ओडेला 2 टीज़र की शुरुवात में जिस तरह से साईकल में लगी लाइट जलती है जिससे यह पता लगता है के कहानी 1970 के बाद की है। ट्रेन और ट्रक्टर को आता दिखा कर मेकर के द्वारा यह प्रतीत करवाया जा रहा है के जैसे कोई आने वाला हो।

सायकल अपने आप चलती दिखाई दे रही है साथ ही इसकी घंटी को भी बजाया जा रहा है जिससे यह साफ ज़ाहिर होता है के वो बुरी आत्मा दोबारा जन्म ले चुकी है जो मर चुकी थी। कई सारे ब्रुटलटी से भरे सीन को देख कर ऐसा लग रहा है के शायद इसे ए रेटेड कैटगरी में रक्खा जाए।

टीज़र में सिर्फ एक डायलॉग है इसे सुनकर ऐसा लगता है के ओडेला 2 को धरती आग पानी हवा और आत्मा जैसे पांच तत्व से मिलकर दिखाया जाने वाला है।

READ MORE

Reacher 3 next Episode Release Date,अगले एपिसोड का इंतज़ार यहाँ जानिए कब होगा रिलीज़


Power Of Paanch Episode 29 30 31 32 Release Date: क्रिस्टल बॉल दे रही किस अशुभ घटना के संकेत,जानिए अगले एपिसोड में

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

लेटेस्ट आर्टिकल

Leave a Comment