My Lady Jane prime vedio:दोस्तों प्राइम वीडिओ पर हमें एक हिस्टोरिकल फैंटेसी ड्रामा सीरीज देखने को मिली है सीरीज का नाम है माय लेडी जेन तो आइये जानते है कैसी है ये सीरीज इस सीरीज में हमें टोटल आठ एपिसोड देखने को मिलते है जिनमे आपको हॉट एंड सेक्सी लेडी नज़र आने वाली है ये शो इतना एंटेरटेनिंग है के इसके आठो एपिसोड आपकी नज़रो के सामने से ऐसे निकलते हुए दिखाई देंगे जिसका आप को पता भी नहीं लगने वाला।
ये फैमिली शो नहीं है तो इस शो को अपनी फैमिली के साथ बैठ कर बिलकुल भी न देखे सीरीज की कहानी एक पीरयड ड्रामा जैसी लगती है जिसमे एक लड़की दिखाई गयी है जिसका नाम होता है जेन,जेन को शादी नहीं करनी होती है और उसे कुछ खास इंट्रेस्ट भी नहीं होता है मर्दो में।
जेन शादी तो करना चाहती है पर जब उसे उसके अनुसार कोई लड़का मिले तब। जो की उसके सपनो का राजकुमार जैसा होता है। पर हालात कुछ इस तरह के बन जाते है के जिस राजकुमार से उसकी शादी करवा दी जाती है उससे वो हरगिज़ शादी नहीं करना चाहती थी। अब जेन और उसके सपनो का राजकुमार की ज़िंदगी में क्या क्या ट्विस्ट आते है इसे जानने के लिए आपको ये सीरीज देखनी होगी।
अगर इस सीरीज को एक वर्ड में बोला जाए तो ये सीरीज पूरी तरह से एंटेरटेनिंग है फिल्म पूरी तरह से आपका मनोरंजन करती है पहले तो ये फिल्म आपको पीरियड ड्रामा के दर्शन कराती हुई नज़र आती है साथ ही बहुत से हिस्टोरिकल इवेंट भी हमारे सामने प्रजेंट करती है।
जेन की जर्नी देख कर आप जेन के साथ पूरी तरह से जुड़ जाते है। और आपके मन में एक ही बात चलती है के आगे जेन की ज़िंदगी में क्या क्या होने वाला है। सीरीज हिस्टोरिकल के साथ ही कुछ फैंटसी को भी दिखाती हुई नज़र आती है। मतलब के सीरीज में आपको कुछ ऐसे क्रिएचर देखने को मिलते है जो इंसानो के भेस में इंसानो के साथ ही रहते है।
अगर आप एक फैंटेसी लवर है तब आपको ये फिल्म बहुत ज़ादा पसंद आने वाली है। ये फिल्म ठरकी दर्शको के लिए वरदान से कम नहीं होने वाली क्युके सीरीज में आपको भर भर के सेक्सी और एडल्ट सीन देखने को मिलते है। सीरीज के हर एपिसोड ठरक से भरा हुआ दिखाई देता है।
सीरीज में आपको एक्शन के साथ ही कॉमेडी का तड़का भी देखने को मिलता है प्रोडक्शन वैलु और एक्टर की परफॉर्मेंस की बात की जाए तो ये फिल्म किसी भी तरह से हमें निराश नहीं करने वाली है।
अगर कुछ निगेटिव चीज़ो की बात की जाए तो सीरीज को थोड़ा छोटा किया जा सकता था बेवजह तीसरे एपिसोड के बाद इसको खींचा गया है। पर फिर भी कुल मिलाकर ये फिल्म आपको इंटरटेन करेगी अगर आपको हिस्टोरिकल और पीरियड ड्रामा देखने का शौक है।
अगर आपके पास टाइम है और देखने को कुछ भी नहीं है तो आप इस सीरीज को देख सकते है हमारी तरफ से इस सीरीज को दस में से छे स्टार दिए जाते है।
साइंस फिक्शन फिल्मे देखना पसंद करते है तब आप इसे देखे Dark Matter Series full Review in hindi