netflix Dalah Death and the Flowers review:दलाह :डेथ एंड द फ्लावर्स यह एक सस्पेंस थ्रीलर थाई फिल्म है। जिसे इंग्लिश के साथ थाई भाषा में नेटफ्लिक्स पर 27 फ़रवरी 2025 से रिलीज़ हुई है।
इस सीजन में टोटल ६ एपिसोड है एपिसोड की लेंथ की बात की जाये तो हर एक एपिसोड 52 मिनट का होने वाला है। पहले एपिसोड की शुरुवात होती है जैसा की इसका नाम है फूल और इन फूलो के पास पड़ी हुई डेड बॉडी से। इस डेड बॉडी के सामने खड़ी है। याया उरास्साया स्परबंड (दलाह)
सीरीज की कहानी है एक स्टाइलिश फ्लावर डिजाइनर की जो अपने खूबसूरत चेहरे और अपने फूलो के डिजाइन से किसी का भी दिल जितने की क़ाबलियत रखती है। दलाह को उसके ही शहर के एक बड़े बहुप्रतीक्षित राजनेता की शादी में फूलो के डेकोरेशन का काम सौपा जाता है।
कहानी उस समय ट्विस्ट लेती है जब इस शादी के दूल्हे को मारा हुआ पाया जाता है। जब दलाह इस मर्डर में खुद को उलझा हुआ पाती है तब ये यह पता लगाने में जुट जाती है के आखिर ये मर्डर क्यों और किसके द्वारा किया गया है। यहाँ उसे बहुत सी चौकाने वाली बाते बता लगती है जो उसने क्या किसी ने भी सोचा न था।
कास्ट
दलाह :डेथ एंड द फ्लावर्स के मुख्य कलाकारों में याया उरास्साया स्परबंड (दलाह)के किरदार में पैट चयानित चान्सांगावेज(“रीसा” नरिसा तांगसिनसुप)के रूप में रयु वचिराविच वत्तनफाकदीपहाइसन (सरत)की भूमिका में ना नफ़त विकैरुंग्रोज”ओम” (अनुसोर्न औएथेपा के किरदार में देखने को मिलते है
दलाह के किरदार को इस तरह से निभाना आसान नहीं था पर याया उरास्साया स्परबंड ने इसे बहुत अच्छे से निभाया है यह थोड़ा मुशकिल तो था इनका फेस इम्प्रेशन कमाल का है जो कम डायलॉग में बहुत कुछ कहती दिखाई दे रही है। इनकी मासूमियत ने सीरीज में जान डाल देती है । बाकि के किरदारों की बात की जाए तो सभी ने अच्छी एक्टिंग की है।
सिनेमॅटोग्रफी
शो का बड़ा बजट होने की वजह से इसकी सिनेमॅटोग्रफी शानदार है कैमरा वर्क अच्छा होने के साथ ही लाइटिंग और कलर ग्रेडिंग को अच्छे से इस्तेमाल किया गया है।
फूलो के करीबी सीन को जो इसके सीन्स को में और निखार लाते है। जहा पर सस्पेंस क्रिएट किया गया है वह हलकी रौशनी के इस्तेमाल से वह सीन और भी निखर के सामने आता है। वो कहते है न के अच्छी सिनेमॅटोग्रफी बिना डायलॉग के ही फिल्म या सीरीज को आगे बढ़ाने का दम रखती है ऐसा ही कुछ हमें यहाँ देखने को मिलता है।
निर्देशन
ड्रीम थानिका जेनजेस्डा , अलीसा पिएन ने सीरीज का अच्छा निर्देशन किया है। ड्रीम थानिका जेनजेस्डा का इससे पहले भी हमें How to Be a Perfect Dad और Me Always You जैसी सीरीज में भी अच्छा निर्देशन देखने को मिला था। अलीसा पिएन भी इससे पहले The Modern Mom का निर्देशन कर चुकी है।
पॉज़िटिव और निगेटिव पॉइंट
6 एपिसोड की यह सीरीज देखि जा सकती तब जब आपके अंदर पेशेंस होगा। सब्र के साथ आपको यह सीरीज देखनी है क्यों की यहाँ कहानी को तेज़ी के साथ चलता नहीं दिखाया गया है पूरी सीरीज के हर एक एपिसोड स्लो मोड में आगे बढ़ते है।
जिन लोगो को फ़ास्ट फेस फिल्मे देखना पसंद है वो इस सीरीज से दूर ही रहे तो अच्छा होगा सीरीज की प्रोडक्शन वैलु अच्छी है थोड़ा बहुत जो भी वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया है वो भी काफी शानदार है।
सीरीज देख कर ऐसा लगता है के इसे हाई क्लास के लोगो को ध्यान में रख कर बनाया गया हो। यही वजह है के इसे अभी हिंदी भाषा में रिलीज़ नहीं किया गया। उस तरह का सस्पेंस भी सीरीज न क्रिएट कर सकी जैसा की सस्पेंस थ्रलर फिल्मे करती है।
निष्कर्ष
अगर आपको हाई प्रोफइल मर्डर मिस्ट्री फिल्मे देखने का शौक है तो एक बार टाइम पास के लिए आप इसे फिल्म को नेटफ्लिक्स पर इंग्लिश सबटाइटल के साथ देख सकते है। फिल्मी ड्रिप की ओर से इसे दिए जाते है पांच में से दो स्टार