Narudi Brathuku Natana Movie Review: थ्री इडियट जैसी एक और फिल्म,सपनों को पूरा करने वालों के लिए मार्गदर्शक

Narudi brathuku natana Movie Review In Hindi

तेलुगु लैंग्वेज की इस फिल्म की कहानी सत्या (शिवकुमार रामचंद्रवरपु) नाम के एक युवक के चारों ओर घूमती है, जो एक्टर बनने के सपने के साथ जी रहा है। सत्या का आत्मविश्वास बहुत मजबूत है, और उसे पता है कि वो एक दिन अपने सपनों को ज़रूर पूरा करेगा।

लेकिन उसके करीबी लोग, जिसमें उसके अपने पिता भी शामिल हैं, उसके मनोबल को कम करते हैं। अपने सपनों को पूरा करने के लिए वो एक अनजान शहर के सफर पर निकल पड़ता है, जहाँ उसे कई बड़ी-बड़ी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है।

फिल्म में दिखाया गया अनजान शहर केरल है, जहाँ उसकी मुलाक़ात एक ऐसे व्यक्ति डी. सलमान (नितिन प्रसन्ना) से होती है, जो उसके पूरे जीवन को बदल देता है, जिस बदलाव के बारे में सत्या ने कभी सोचा भी नहीं था। जहाँ सत्या के सपनों को पंख मिल जाते हैं, और वो उड़ान भी भर लेता है, लेकिन उसका ये सफर कितना रोमांचकारी था, ये जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा, जो आपको एक अलग लेवल का इंटरटेनमेंट देने वाली है।

क्यों देखनी चाहिए ये फिल्म

फिल्म की कहानी एक इमोशनल वे में आगे बढ़ती है, जिससे आप पूरी तरह से कनेक्ट हो जाते हैं। जिस तरह सत्या अपना सपना पूरा करने के लिए कई तरह की मुसीबतों से जूझता है, आप करैक्टर से पूरी तरह से जुड़ जाएंगे।

शिवकुमार ने जितनी काबिलीयत के साथ सत्या के किरदार को निभाया है, आप इस फिल्म को देखने के बाद शिवकुमार को सत्या के नाम से ही जानने लगेंगे। शिवकुमार की एक अलग पहचान एक्टिंग के मामले में इस फिल्म से बन गई है।

अगर आप एक बेहतरीन फिल्म देखना चाहते हैं, जिसमें इमोशंस, एडवेंचर, सपनों की उड़ान, और कानों को सुकून देने वाला म्यूजिक सब कुछ मिले, तो आप इस फिल्म को देख सकते हैं।

निष्कर्ष

अगर आप एक बेहतरीन फिल्म की तलाश में हैं, तो ये फिल्म आपके लिए है, जिसमें आपको सत्या के करैक्टर के द्वारा एंटरटेनमेंट के सारे एलिमेंट मिलने वाले हैं। एक बार आप इस फिल्म को ज़रूर ट्राय कर सकते हैं, जिसे मेरी तरफ से 5 में से 4* दिए जाते हैं।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

भूल भुलाय्या 3,सिंघम अगेन,ब्लडी बेगगर और ज़ेबरा जैसी फ़िल्में देखें इस हफ्ते

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts

Leave a Comment