Narudi brathuku natana Movie Review In Hindi:थ्री इडियट जैसी एक और फिल्म,सपनों को पूरा करने वालों के लिए मार्गदर्शक

Narudi brathuku natana Movie Review In Hindi

Narudi brathuku natana:तेलुगु लैंग्वेज की फिल्म जिसका नाम “नारुडी ब्रथुकु नताना” है एक इंट्रेस्टिंग कहानी के साथ हम सबके सामने रखी गई है।एक बेहतरीन फिल्म जिसमें आपको खूब सारा रोमांच भरा कॉन्टेन्ट देखने को मिलेगा, एक युवा लड़का जो जीवन में कुछ बनने का सपना देखता है जिसके लिए उसे कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है उसके इस पूरे सफर को बहुत ही रोमांचकारी तरीके से हमें दिखाया गया है।


इस फिल्म को 25 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज किया गया था और इस फिल्म ने रिलीज होते ही अपनी जगह टॉप रेटेड फिल्मों में बना ली है। इस तेलुगु लैंग्वेज फिल्म को IMDB पर 9.8* की रेटिंग मिली है। फिल्म की कहानी बहुत ही दिलचस्प है।

जिसके लेखक है ऋषिकेशवर योगी और फिल्म के डायरेक्टर भी यही है।मुख्य कलाकारों में आपको दयानन्द रेड्डी,शिवकुमार रामचंद्रवरपू, नितिन प्रसन्ना,ऐश्वर्या अनिल कुमार,श्रुति जयन,विवा राघव आदि कलाकार नजर आएंगे।


आइये जानते है फिल्म की कहानी के बारे में, कैसी है ये फिल्म, क्या हमें इस फिल्म को अपना कीमती समय देना चाहिए या नहीं।

फिल्म की कहानी –

तेलुगु लैंग्वेज की इस फिल्म की कहानी सत्या (शिवकुमार रामचंद्रवपु) नाम के एक युवक के चारों ओर घूमती है जो एक्टर बनने के सपने के साथ जी रहा है।सत्या का आत्मविश्वास बहुत मजबूत है और उसे पता है कि वो एक दिन अपने सपनों को ज़रूर पूरा करेगा।

लेकिन उसके करीबी लोग ही जिसमें उसके अपने पिता भी शामिल है मनो बल को कम करते है।अपने सपनों को पूरा करने के लिए वो एक अनजान शहर के सफर पर निकल पड़ता है जहाँ उसे कई बड़ी बड़ी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है।


फिल्म में दिखाया गया अनजान शहर केरला है जहाँ उसकी मुलाक़ात एक ऐसे बंदे डी. सलमान (नितिन प्रसन्ना) से होती है जो उसके पूरे जीवन को बदल देता है जिस बदलाव के बारे में सत्या ने कभी सोचा भी नहीं था।जहाँ सत्या के सपनों को पँख मिल जाते है और वो उड़ान भी भर लेता है लेकिन उसका ये सफर कितना रोमांचकारी था ये जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा जो आपको एक अलग लेवल का इंटरटेनमेन्ट देने वाली है।

क्यों देखनी चाहिए ये फिल्म –

फिल्म की कहानी एक इमोशनल वे में आगे बढ़ती है जिससे आप पूरी तरह से कनेक्ट हो जाते है, जिस तरह सत्या अपना सपना पूरा करने के लिए कई तरह की मुसीबतो से जूझता है आप करैक्टर से पूरी तरह से जुड़े जायेंगे।


शिवकुमार ने जितनी काबीलियत के साथ सत्या के किरदार को निभाया है आप इस फिल्म को देखने के बाद शिवकुमार को सत्या के नाम से ही जानने लगेंगे।शिव कुमार की एक अलग पहचान एक्टिंग के मामले में इस फिल्म से बन गयी है।


अगर आप एक बेहतरीन फिल्म देखना चाहते है जिसमें इमोशंस,एडवेंचर, सपनों की उड़ान और कानो को सुकून देने वाला म्यूजिक सब कुछ मिले तो आप इस फिल्म को देख सकते है।

निष्कर्ष :अगर आप एक बेहतरीन फिल्म की तलाश में है तो ये फिल्म आपके लिए है जिसमें आपको सत्या के करैक्टर के द्वारा एंटरटेनमेंट के सारे एलिमेंट मिलने वाले है।एक बार आप इस फिल्म को ज़रूर ट्रॉय कर सकते है जिसे मेरी तरफ से 5 में से 4* दिये जाते है।

READ MORE

31 October 1 November Upcoming Movies : भूल भुलाय्या 3,सिंघम अगेन,ब्लडी बेगगर और ज़ेबरा जैसी फ़िल्में देखें इस हफ्ते

Rate this post

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment