इस फ्राइडे 20 दिसम्बर को देखे ओटीटी पर ये धमाकेदार फिल्मे

Movies to be released on OTT from December 20

Movies to be released on OTT from December 20:20 दिसंबर को ओटीटी पर कौन-कौन सी फिल्में हमें देखने को मिलने वाली है इन सभी ओटीटी रिलीज फिल्मों के बारे में फुल डिटेल के साथ अपने आर्टिकल में कवर करते है।

थ्री मैन एंड ए घोस्ट
यह स्त्री और भूल भुलैया की तरह ही एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है जो आपको अमेजॉन प्राइम वीडियो पर हिंदी के साथ-साथ इटालियन तमिल तेलुगु में भी देखने को मिलेगी अगर आपको इस फिल्म के हिंदी डब्ड वर्जन का इंतजार था तब आप इसे 20 दिसंबर से अमेजॉन प्राइम पर स्ट्रीम कर सकेंगे।

ए पिक्चर टू रिमेंबर
ए पिक्चर टू रिमेंबर 1 घंटे 30 मिनट की रनिंग टाइम वाली है जिसको आईएमडीबी की तरफ से 6.4 की रेटिंग मिली है और यह फिल्म अब आपको नेटफ्लिक्स पर हिंदी में देखने को मिल जाएगी।

फैरी 2
फैरी 2 एक ड्रामा क्राईम थ्रिलर फिल्म है 1 घंटा 34 मिनट की इस फिल्म को अब आप इंग्लिश लैंग्वेज के साथ-साथ हिंदी में भी देख सकेंगे ये फिल्म भी 20 दिसंबर से नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफार्म पर स्ट्रीम होने वाली है।

द सिक्स ट्रिपल ऐट
द सिक्स ट्रिपल ऐट फिल्म एक अमेरिकन वॉर ड्रामा है 2 घंटे 7 मिनट की यह फिल्म 20 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी इस फिल्म को आप इंग्लिश लैंग्वेज के साथ-साथ हिंदी में भी देख सकेंगे।

फैंटास्टिक बीसट्स 3
यह फिल्म आपको जिओ सिनेमा पर इंग्लिश के साथ-साथ हिंदी तमिल तेलुगु में देखने को मिल जाएगी

द रूम
द रूम फिल्म लायंस गेट के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी इंग्लिश में उपलब्ध कराई जाएगी।

जिंदगी मिलेगी दोबारा
इस फिल्म को ott और सिनेमा घरों में रिलीज न करने की जगह पर डायरेक्ट ज़ी सिनेमा के टीवी पर प्रीमियर किया जाना है इसे शुक्रवार शाम 7: 30 बजे ज़ी सिनेमा पर प्रीमियर किया जाएगा।

वार ऑफ वर्ल्डस्
यह वॉर ऑफ़ द वर्ल्डस् का सीजन 3 है इसे भी लाइंस गेट के ओटीटी प्लेटफार्म पर इस शुक्रवार को रिलीज किया जाना है।

उजुमकी
यह एक एनिमेशन फिल्म है जिसे इस शुक्रवार नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाना है।

रेंज पंजाबी मूवी
रेंज एक पंजाबी फिल्म है जो की 2019 में रिलीज की गई थी 1 घंटा 20 मिनट की इस फिल्म को आईएमडीबी की तरफ से 6.9 की रेटिंग मिली है और अब आप इसे बुक माई शो के रेंटल बेस पर लेकर देख सकते हैं

कैश आउट
कैश आउट को भी बुक माई शो पर रेंटल बेस पर उपलब्ध करा दिया गया है यहां पर आप इंग्लिश हिंदी तमिल में इस फिल्म को देख सकते हैं।

सेंटीमेंटल
यह एक बंगाली फिल्म है इसे बंगाली लैंग्वेज के साथ बुक माई शो पर स्ट्रीम किया जाना है 20 दिसंबर से।

उमजोलो डे वन्स
यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है इस फिल्म को आप हिंदी इंग्लिश में इस शुक्रवार से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर सकते हैं।

मूनवॉक
मूनवॉक फिल्म जिओ सिनेमा पर 20 दिसंबर से स्ट्रीम कर दी जाएगी।

ज़ेबरा
ज़ेबरा फिल्म का फैन्स को बहुत दिनों से इंतजार था अब फाइनली ये फिल्म आहा के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी 20 दिसंबर से हिंदी में रिलीज कर दी जाएगी।

केस ऑफ कोंडाना
इस फिल्म को 20 दिसंबर शाम 5:00 बजे आरकेडी यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाना है और सबसे अच्छी बात यहां पर यह है कि इसे हिंदी भाषा में भी रिलीज किया जाएगा।

मान पंजाबी फिल्म
मान फिल्म को 20 दिसंबर से केवल वन के ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज किया जाएगा।

यो यो हनी सिंह फेमस
ये नेटफ्लिक्स की ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्री सीरीज है इसे 20 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाना है।

बाय किल वर्ल्ड
यह एक एक्शन एडवेंचर फिल्म है इसे इंग्लिश हिंदी तमिल तेलगु कन्नड़ भाषा में रिलीज किया जाना है लायंस गेट के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इसे रिलीज किया जाएगा।

READ MORE

Barroz 3D: ख़ज़ाने की रक्षा करने वाले मोहनलाल,देंगे The Mummy को टक्कर?।

Kala:कुत्ते के लिए शुरू हुआ हत्याओं का सिलसिला।

कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज फहाद फ़ाज़िल की बोगनवेलिया

5/5 - (1 vote)

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment