Barroz 3D: ख़ज़ाने की रक्षा करने वाले मोहनलाल,देंगे The Mummy को टक्कर?।

Barroz 3D mohanlal trailer breakdown in hindi

Barroz 3D mohanlal trailer breakdown in hindi:मलयालम इंडस्ट्री के सुपरस्टार और डायरेक्टर मोहनलाल जिनकी सुपरहिट कहानी, आपने अजय देवगन की फिल्म दृश्यम में देखी होगी।

क्योंकि दृश्यम मोहनलाल की फिल्म का ही रीमेक थी। जब भी इनकी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होती हैं, तब यह कोई ना कोई नया रिकॉर्ड कायम करती हैं।

ऐसे ही नए रिकॉर्ड उनकी आने वाली फिल्म ‘बारोज़ 3D’ से भी एक्सपेक्ट किए जा रहे हैं। जिसका ट्रेलर हालही में रिलीज किया गया है। जिसमें मुख्य किरदार खुद मोहनलाल ने निभाया है। आईए जानते हैं क्या हो सकती फिल्म की कहानी साथ ही और भी बहुत कुछ।

मूवी की स्टोरी-

फिल्म का ट्रेलर देखने पर कुछ हद तक इसकी स्टोरी का अंदाजा लगाया जा सकता है। जिसमें छोटी बच्ची नज़र आती है जिसका नाम ईसाबेला ‘शैला मैककैफ्रे’ है, जो कि शहर में नई नई रहने आई है। यहीं पर एक पुराना किला स्थित है, जिसे पुरानी धारणाओं के अनुसार शापित माना जाता है।

साथ ही इस किले में खजाना होने की भी अपवाह चर्चित है। और इस खजाने की रक्षा बारोज ‘मोहनलाल’ नाम का रक्षक करता है।फिल्म की कहानी उस समय की टाइमलाइन में सेट की गई है, जब पुर्तगीज भारत में आए थे।

फिल्म की रिलीज डेट-

नए साल के उपहार के रूप में यह फिल्म सिनेमाघरों में क्रिसमस के दिन यानी 25 दिसंबर 2024 को हिंदी भाषा में रिलीज कर दी जाएगी। यह फिल्म मलयालम इंडस्ट्री की उन कुछ चुनिंदा फिल्मों में से है, जिसे नॉर्मल स्क्रीन के अलावा 3D में भी रिलीज किया जा रहा है।

क्या है फिल्म में नया-

फिल्म बारोज़ आपको साल 2017 में आई हॉलिवुड फिल्म ‘द ममि’ की दुनिया को, फिर से जीने का मौका देगी। कहानी में जिस तरह से ममि और राजा महाराजाओं वाले दृश्यों को दिखाया जा रहा है वह देखने में काफी भव्य और इंटरेस्टिंग लग रहे हैं।

साथ ही फिल्म में बहुत सारे हॉलीवुड एक्टरों को भी लिया गया है। फिल्म को खुद मोहनलाल ने डायरेक्ट किया है। जिस कारण इसे देखने की दिलचस्पी दर्शकों के बीच और भी ज्यादा बनी हुई है।

READ MORE

bhool bhulaiyaa 3 होगी इस दिन रिलीज़ क्या आप तैयार हैं

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment