Bromance Review:दो भाइयों की मज़ेदार,रहयमयी कहानी

Bromance Review

रिलीज डेट:14 फरवरी 2025
निर्देशक:अरुण डी.जोस।
कास्ट:मैथ्यू थॉमस,अर्जुन अशोकन,संगीत प्रताप, श्याम मोहन,कलाभवन शाजोन,महिमा नांबियार।
जॉनर:कॉमेडी,एडवेंचर,पारिवारिक ड्रामा।
फिल्म की लंबाई:2 घंटे 10 मिनट।
भाषा:मलयालम।
रेटिंग:३/५

Bromance Review: मलयालम सिनेमा की ओर से एक नई कॉमेडी और एडवेंचर जॉनर की फिल्म रिलीज की गई है। जिसका नाम “Bromance” (ब्रोमांस) है। इसे 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में मलयालम भाषा में रिलीज किया गया है।

फिल्म का निर्देशन “अरुण डी जोस” ने किया है और इसके मुख्य कलाकारों में मैथ्यू थॉमस,अर्जुन अशोकन,संगीत प्रताप,श्याम मोहन और कलाभवन शाजोन जैसे किरदार नजर आते हैं। फिल्म पूरी तरह से पारिवारिक ड्रामा है जिसमें भाईचारे के मिश्रण से बहुत सारे कॉमेडी दृश्यों को क्रिएट किया गया है। आइए जानते हैं इस मजाकिया फिल्म की कहानी और करते हैं इसका रिव्यू।

कहानी:

फिल्म मुख्य रूप से दो भाइयों के इर्द गिर्द घूमती है, जिनके नाम बिंटो वर्गीज (मैथ्यू थॉमस) और शिंटो (श्याम मोहन) हैं। शिंटो एक स्टॉक ट्रेडर है और स्टॉक मार्केट में काम करता है। जबकि उसका दूसरा भाई बिंटो काफी लापरवाह है और सारा दिन बस सोशल मीडिया में डूबा रहता है,इसकी वजह उसकी कम उम्र है क्योंकि वह अभी युवावस्था में है।

दोनों भाइयों के बीच प्यार और जलन का रिश्ता दिखाया गया है जिसके दौरान बहुत सारे मजाकिया और गुद गुदाने वाले पल भी देखने को मिलते हैं। लेकिन कहानी में एक बड़ा दिलचस्प मोड़ तब आता है जब एक न्यू ईयर पार्टी के दौरान जो कर्नाटक के कुर्ग में चल रही थी,बिंटो को पता चलता है कि उसका भाई शिंटो लापता हो गया है।

तभी बिंटो आनन फानन में सबकुछ छोड़कर कोच्चि से कुर्ग पहुंचता है। जहां उसे ऐश्वर्या का परिवार और नए नए ट्विस्ट देखने को मिलते हैं। ऐश्वर्या कौन है? और क्या बिंटो अपने भाई शिंटो को ढूंढ पाएगा? यही इस फिल्म की कहानी का मुख्य आधार है,जिसे जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

Review

PIC CREDIT IMDB

फिल्म की कमियां:

संगीत प्रताप की कॉमेडी टाइमिंग और कलाभवन शाजोन के हंसी वाले सीन कहानी को मजेदार बनाते हैं पर मैथ्यू थॉमस का गुस्सा कई बार ओवरएक्टिंग लगता है।

स्क्रिप्ट में डिटेलिंग की काफी कमी दिखाई देती है, जैसे कि वह मधुमक्खी वाला सीन जो देखने में काफी अटपटा लगता है।

स्टोरी का सेकंड हाफ काफी फैला हुआ है जिसे थोड़ा कसा जा सकता था।

ब्रोमांस में दिखाए गए सभी कॉमेडी सीन आपको हंसाने में नाकामयाब रहते हैं।

किरदारों से ज्यादा जुड़ाव महसूस नहीं होता।

फिल्म की अच्छी चीजें:

मैथ्यू थॉमस की एक्टिंग काफी नेचुरल लगती है और उनका गुस्सा देखकर भी मजा आता है।

संगीत प्रताप भी कॉमेडी के हीरो हैं जो बहुत सारे सीन में हंसी लाकर गुदगुदाते हैं। फिल्म का सेकंड हाफ भले ही कमजोर हो पर क्लाइमेक्स शानदार है।

कलाभवन शाजोन का रोल भले ही छोटा हो पर काफी असरदार है।

मूवी पूरी तरह से युवाओं को आकर्षित करती है, क्योंकि यह जनरेशन Z को लुभाने में कामयाब होती है। जिस तरह से आज के युवा वर्ग की परेशानियों को इसकी कहानी में दिखाया गया है उसे युवा दर्शक फिल्म से काफी रिलेट कर सकेंगे।

फिल्म की लोकेशन काफी बढ़िया है,जिसे कुर्ग में शूट किया गया था।

बुलेट पॉइंट्स:

स्टोरी में बिंटो के हाथ में जो घड़ी दिखाई गई है वह कहानी का एक अहम हिस्सा है।

“Bromance” फिल्म को कुर्ग में होने वाली एक असली शादी के दौरान शूट किया गया था।

फिल्म के दौरान संगीत प्रताप ने असल में हैकिंग भी सीख ली है।

निष्कर्ष:

“Bromance” एक ऐसी मूवी है जिसे दोस्तों के साथ मिलकर इंजॉय किया जा सकता है। फिल्म की कहानी ज्यादा डार्क नहीं है,जो आपको परेशान करे यह आपको हंसाती है और हल्का फुल्का रुलाती है। हालांकि यह कहीं पर भी बोर फील नहीं कराती।

फिल्मीड्रिप रेटिंग: ३/५

READ MORE

Sweetheart:प्यार से शादी तक का सफर,क्या तय कर पाएंगे वासु और मनु?

Rate this post

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment