Korean web series Karma review in hindi:नेटफ्लिक्स की ओर से एक और ‘कोरियन’ क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज “कर्मा” (Karma) को 4 अप्रैल 2025 के दिन रिलीज कर दिया गया है जो कि कॉमिक वेबटून से प्रेरित है जिसमें टोटल 6 एपिसोड देखने को मिलेंगे और इन सभी में सस्पेंस और थ्रिलर की भरमार है। सीरीज की कहानी भी 6 लोगों पर ही फोकस करती है।
जिनमें हर एक किरदार अपने संघर्षों से जूझ रहा है और सभी की कहानी एक दूसरे से जुड़ी हुई है। खासकर जिन दर्शकों को ‘स्क्विड गेम’ और ‘हेलबाउंड’ जैसी सीरीज काफी पसंद आई थी उन्हें ‘कर्मा’ को एक मौका जरूर देना चाहिए। तो चलिए जानते हैं क्या है इसकी पूरी कहानी और करते हैं सीरीज का डिटेल रिव्यू।
कहानी:
कहानी की शुरुआत होती है जून हो पार्क नाम के एक इंसान के साथ,जो एक साधारण जिंदगी जी रहा है, पर उसकी जिंदगी में एक खतरनाक मोड़ आता है जब वह एक भयावह हादसे को अपनी आंखों से देख लेता है जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो जाती है।
पर जून-हो इस घटना की जानकारी देने के बजाय खुद ही उस एक्सीडेंट करने वाले ड्राइवर से सौदेबाजी कर लेता है और कुछ पैसे लेकर इस मामले को दबाने के लिए राजी हो जाता है। हालांकि यह सौदा जून-हो की जिंदगी को झंझटों में डाल देता है।
तो वहीं दूसरी तरफ एसईओ जे इन (शिन मिन आ) की कहानी को दिखाया गया है जो एक सर्जन है और बचपन में उसके साथ कुछ ऐसा हुआ था जिसे वह पूरी तरह से भुलाना चाहती है। इसी दौरान उसकी मुलाकात जून हो से होती है,जो उसके गहरे अतीत से जुड़ा हुआ है।
तीसरा किरदार है डोंग हाय जंग,जो अपने भाई से मोहताज है और पैसे कमाने के लिए अपना सारा पैसा क्रिप्टोकरेंसी में लगा देता है जिससे वह झटके में करोड़पति बन जाए। लेकिन होता उसका ठीक उल्टा है क्योंकि उसका सारा पैसा डूब जाता है और वह कर्ज में पूरी तरह से डूब जाता है। अपने इस कर्ज को चुकाने के लिए वह गलत रास्ता चुन लेता है,जो उसे जून हो और जे इन की कहानी से जोड़ देता है।
अगली कहानी की बात करें तो यह सॉन्ग क्यू हयुन की है,जो अपनी बीती जिंदगी में काफी अच्छी नौकरी करता था और फिलहाल बेरोजगार है। अपनी जिंदगी से थक चुका सॉन्ग ऐसा फैसला लेता है जो उसकी जिंदगी बदल दे,लेकिन होता इसका ठीक उल्टा है।
पांचवां किरदार है मिन सिक किम, जो एक काफी पढ़ा लिखा सर्जन यानी डॉक्टर है। बाहर से उसकी जिंदगी जितनी अच्छी चमचमाती हुई लगती है,अंदर से उतनी नहीं है। साथ ही उसकी एक प्रेमिका भी है जिसका नाम है रे यंग सुन,जो इस कहानी की आखिरी उम्मीदवार है। रे बहुत खूबसूरत और टैलेंटेड है और इसकी कहानी भी पहली कहानी के साथ जुड़ी हुई है।
यह हादसा इन सभी लोगों की कहानियों को एक-दूसरे से जोड़ता है,जिनमें कोई गवाह है,कोई मजबूर,तो कोई हत्यारा। लेकिन सभी किसी न किसी दलदल में किसी न किसी तरह से फंसे हुए हैं। जैसे जैसे कहानी आगे बढ़ती है,वैसे वैसे इन सभी की जिंदगी से जुड़े और भी काले गहरे राज निकलकर सामने आते हैं। जिन्हे जानने के लिए आपको देखनी होगी यह वेब सीरीज।
तकनीकी पहलू:
सीरीज की सिनेमैटोग्राफी और खूबियों की बात करें तो वह काफी शानदार है। सिनेमैटोग्राफी गजब की है, जिसके हर एक सीन को इस तरह से फिल्माया गया है जिसमें डर,सस्पेंस और थ्रिलर का गंभीर माहौल तैयार हो जाता है। साथ ही जिस तरह से सीरीज में बैकग्राउंड म्यूजिक का इस्तेमाल किया गया है वह भी हर एक सीन को और गहराई दे देता है।
पॉजिटिव पॉइंट्स:
कर्मा की सबसे मजबूत कड़ी इसकी कहानी है, जिसके हर एक नए एपिसोड में आपको एक नया ट्विस्ट देखने को मिलता है। किरदारों की एक्टिंग हो या फिर बैकग्राउंड म्यूजिक,सभी चीजें परफेक्ट हैं। पार्क हे सो अपने रहस्यमयी अंदाज से शो में जान डाल देते हैं और मेरा मानना है कि पार्क का किरदार ही शो की जान है। कहानी के कुछ तथ्यों को असल जिंदगी से भी रिलेट किया जा सकता है,जैसे परेशानी में और परेशानियां आना।
नेगेटिव पॉइंट्स:
हालांकि सीरीज काफी शानदार है,पर इसमें कुछ कमियां भी छुपी हुई हैं। कहानी भले ही काफी मजेदार और तेज दिखाई देती हो,पर जिस तरह से सीरीज में डिटेलिंग की गई है, वह बहुत निकलकर नजर नहीं आती जितनी हो सकती थी। कहानी के हर एक डिटेल पर आपको बारीकी से ध्यान रखना होता है,यह उस तरह की फिल्म नहीं है कि इसके बहुत सारे सीन मिस भी हो जाएं तो भी आपके पल्ले पड़ जाए। फिल्म में किरदारों की डेथ को ज्यादा गहराई नहीं दी गई।
निष्कर्ष:
“करमा” एक ऐसी वेब सीरीज है जिसमें सस्पेंस और ड्रामा के साथ थ्रिलर का तगड़ा डोज भी देखने को मिलता है, जो कि पहले एपिसोड से लेकर आखिरी एपिसोड तक आपको बांधे रखने का काम करती है। अगर आप कोरियन फिल्में और कोरियन ड्रामा देखना पसंद करते हैं,जिनमें थ्रिलर और सस्पेंस भरपूर दिखाया गया हो,तो “करमा” आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है। यह मनोरंजित करने जा दमखम रखती है। जिसकी लंबाई सिर्फ 6 एपिसोड की है जो काफी कम है,साथ ही इसे हिंदी सबटाइटल्स के साथ भी देखा जा सकता है।
फिल्मीड्रीप रेटिंग: 2.5/5
READ MORE