kim sae ron death mystery:गिटार मैन की एक्ट्रेस किम से रॉन की मौत के पीछे छिपा क्या है राज?

kim sae ron death mysteryगिटार मैन की एक्ट्रेस किम से रॉन की मौत के पीछे छिपा क्या है राज

kim sae ron death mystery:गिटार मैन की एक्ट्रेस किम से रॉन की मौत के पीछे छिपा क्या है राज?:कोरियन फिल्म इंडस्ट्री की एक बहुत ही बेहतरीन कलाकार, जिन्होंने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म गिटार मैन की शूटिंग को कंप्लीट किया है, किम से रॉन ने आखिर कैसे 24 साल की उम्र में खुद को मौत के हवाले कर दिया है। यह सवाल एक्ट्रेस के हर एक फैन के दिल में बैठा हुआ है।

पुलिस रिपोर्ट की माने तो किम से रॉन को उनके निजी घर पर 16 फरवरी 2025 को बेहोश मिलने की खबर दी गई थी, जिसे डॉक्टर के पास ले जाने पर मृत्यु घोषित कर दिया गया। 24 साल की किम से रॉन कोरियन फिल्म इंडस्ट्री की एक बहुत ही टैलेंटेड अभिनेत्री थीं, जिनके चाहने वालों की भी एक लंबी कतार है।

उनकी मौत की खबर के बाद फैन्स उनके सोशल मीडिया अकाउंट को पूरी तरह से खंगाल रहे हैं। जिसमें से उनकी 1 महीने पहले की लास्ट पोस्ट बहुत ज्यादा वायरल हो रही है। जिसमें किम से रॉन कैमरे की तरफ देखते हुए एक पोज़ दे रही हैं, जिसके कैप्शन में सिर्फ एक नीला दिल बना हुआ है।

फैन्स इस पोस्ट का अपने हिसाब से अलग-अलग मतलब निकाल रहे हैं। दरअसल 18 जनवरी 2025 को पोस्ट की गई ये तस्वीर 2023 में इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई पहली तस्वीर है।

जिसे एक बार फिर से उन्होंने यहां पोस्ट किया है और कैप्शन में सिर्फ एक नीला दिल बनाया है। लोग इस बात का अंदाजा लगाना चाहते हैं कि आखिर किम से रॉन के दिमाग में क्या चल रहा था लेकिन उन्होंने किसी भी प्रकार का कोई संकेत नहीं छोड़ा।

किम से रॉन मूवीज:

16 फरवरी 2025 को देहांत कर चुकी किम से रॉन का जन्म 2000 में हुआ था और इन्होंने मात्र 9 साल की आयु में एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया था। उनकी पहली फिल्मों में “ए ब्रांड न्यू लाइफ” और “द मैन फ्रॉम नोव्हेयर” जैसी फिल्में शामिल हैं, जिसमें किए गए रोल के लिए इन्हें काफी प्रशंसा मिली।

आइए जानते हैं किम से रॉन की फिल्मों के बारे में

द मैन फ्रॉम नोव्हेयर 2010 में आयी एक फिल्म से यह बाल कलाकार के रूप में प्रसिद्ध हुई थी। इस खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस ने साल 2023 में ब्लड हाउंड्स जैसी नेटफ्लिक्स की एक सीरीज में भी काम किया था। इसी के साथ 2014 की फिल्म हाई स्कूल लव ऑन में भी मुख्य भूमिका में नजर आई थीं।

इसके अलावा, अ गर्ल एट माय डोर, मिरर ऑफ द विच, अ ब्रांड न्यू लाइफ, द विलेजर्स, द नेबर, मैन होल, स्नोई रोड, लेवरेज, द क्वीन्स क्लासरूम, आई एम अ डैड, लिसेन टू माय हार्ट, मिसिंग यू, नोबडी नोज, फैशन किंग, द ट्विन्स जैसी और भी कई फिल्में किम से रॉन ने अपने फिल्मी करियर में की हैं, जिन्हें दर्शकों के द्वारा बहुत पसंद किया गया है।

2022 में उनके खिलाफ ड्रिंक एंड ड्राइव (DUI) केस भी चला था इस केस के बाद उन्होंने करियर से ब्रेक ले लिया। इस घटना के बाद से वह ज़ादा दिखाई नहीं देती थी वैसे वो अकसर पार्टी में देखि जाती थी। जैसे ही किम से रॉन की मौत का कारण सामने आता है, आपके साथ शेयर किया जाएगा। अभी केस की इन्वेस्टिगेशन की जा रही है।

क्या किम सू-ह्यून थे किम से-रॉन के बॉयफ्रंड

यह बात है मार्च 2024 की जब किम सू-ह्यून का किम सू-ह्यून के साथ रिश्ता जोड़ा जाने लगा था जिसके बाद अफवाहों का बाजार गर्म हुआ और लोगो को ऐसा लगने लगा किम से-रॉन किम सू-ह्यून दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे है।किम सू-ह्यून ने एक बार अपने शोशल अकॉउंट पर किम से-रॉन के साथ एक फोटो शेयर की पर फिर कुछ देर बाद ही इस फोटो को हटा भी दिया।

कौन थे किम सू-ह्यून

1 7

pic credit instagram

ये दक्षिण कोरिया के प्रसिद्ध एक्टर है जिनके बारे में कहा जाता है के ये फिल्मो के लिए सबसे अधिक फीस लेने वाले भी एक्टर भी बन गए है।

किम सू-ह्यून की फ़िल्मी बायोग्राफी

ड्रीम हाई (2011)
चाँद सूरज को गले लगाता है (2012)
चोर (2012)
गुप्त रूप से, बहुत बढ़िया (2013)
माई लव फ्रॉम द स्टार (2013–2014)
द प्रोड्यूसर्स (2015)
इट्स ओके टू नॉट बी ओके (2020)

सोर्स:विकिपीडिया

READ MORE

Thukra ke mera pyar:मुफ्त में देखें ठुकरा के मेरा प्यार।

Thukra Ke Mera Pyar:आखिर क्यों हैं दर्शकों को इसके सीजन 2 का इंतज़ार ,आइये यहाँ जानते हैं

thukra ke mera pyar Season 2:कुलदीप के इंतकाम से क्या बच पाएगी सनाया जानिए सीजन 2 में


Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment