Thukra ke mera pyar awaiting season 2:ठुकरा के मेरा प्यार,2024 की डिज्नी + हॉटस्टार पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज,जिसे लोगों का बहुत ज़्यादा प्यार मिला है रिलीज के कुछ हफ्तों के अंदर ही हॉटस्टार को सबसे ज़्यादा सब्सक्रिप्शन दिलाने वाले शोज़ में शामिल हो गया था।
डिज्नी + हॉटस्टार के एक्सपेक्टेशन से ज़्यादा पापुलैरिटी इस शो को मिली है और यही वजह है कि लोगों को इसके अगले आने वाले सीजन का इंतजार बेसबरी से है। ठुकरा के मेरा प्यार डिज्नी + हॉटस्टार की वह सीरीज है जिसने एकदम से सब्सक्राइबर्स में लाखों की तादाद में बढ़ोतरी दिलाई थी।
जो लोग कभी भी हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन नहीं लेते थे उन्होंने भी इस शो को देखने के लिए हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन पहली बार लिया।शो की पापुलैरिटी ही एक वजह है कि दर्शकों को इसके सीजन 2 का इंतज़ार बहुत ही बेसबरी के साथ है।
इस शो के मुख्य कलाकारों में आपको बिहार के बिटिया,संचित बसु और धवल ठाकुर जैसे बेहतरीन कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिली थी। 22 नवंबर 2024 को इस शो का पहला एपिसोड रिलीज किया गया था। शो के टोटल 19 एपिसोड रिलीज किए गए थे जिन्हें चार-चार करके रिलीज़ किया गया था। सीजन 1 देखने के बाद अब लोग इसके सीजन 2 का इंतज़ार बहुत ही बेसबरी के साथ कर रहे हैं।
आईए जानते हैं कब आएगा ठुकरा के मेरा प्यार का सीजन 2
जितना इंतेज़ार दर्शकों को इस शो के सीजन 2 का है उतना ही इंतज़ार मेकर्स को भी शो को रिलीज करने का है। इसी वजह से मेकर ने शो के सीजन 2 पर काम बहुत ही तेजी के साथ स्टार्ट कर दिया है। सीजन 2 के आने वाले एपिसोड की शूटिंग बहुत ही स्पीड के साथ की जा रही है जिसके साथ प्रोडक्शन क्वालिटी पर भी पूरा ध्यान दिया जयगा।
क्योंकि इस बार मेकर्स शो को और भी ज्यादा परफेक्शन के साथ बनाना चाहते हैं। यही वजह हैं कि शो के पोस्ट प्रोडक्शन में काफी लम्बा समय लगने वाला है। अभी तक जो इनफॉरमेशन सामने आ रही है उसके अकॉर्डिंग ठुकरा के मेरा प्यार का सीजन 2 2025 के नवंबर तक देखने को मिल सकता है यह सिर्फ एक अनुमान है अभी मेकर की ओर से किसी भी प्रकार की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है।
READ MORE
Honeymoon Crasher Review:क्या आपका भी दिल टूटा है? जरूर देखें नेटफ्लिक्स की नई फिल्म।
7 hindi adult drama comedy:रात में देखना छुप कर वरना खाओगे मम्मी पापा से मार
सनम तेरी कसम स्टारर मावरा हुसैन पाकिस्तानी ड्रामा की है क्वीन,शादी करके फैंस को दिया झटका।