Honeymoon Crasher Review:क्या आपका भी दिल टूटा है? जरूर देखें नेटफ्लिक्स की नई फिल्म।

Honeymoon Crashe

वैसे तो आपने बहुत सारी फ़िल्में और वेब सीरीज देखी होंगी, जिनमें प्यार मोहब्बत सस्पेंस और थ्रिलर दिखाया जाता है,पर क्या हो जब कोई बेटा अपनी मां के साथ हनीमून पर जाए।

यह सुनने में जितना दिलचस्प लग रहा है, देखने में उससे भी ज्यादा रोमांचक और गुदगुदाने वाला है। क्योंकि इसी तरह का कॉन्सेप्ट,आज 12 फरवरी 2025 के दिन दोपहर 12 बजे नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई नई फिल्म “हनीमून क्रैशर” की कहानी दर्शाती है। फिल्म के मुख्य किरदारों में पाल्मा से रॉसी,काद मेराद और मिशेल लारोक नज़र आते हैं, जिसका निर्देशन फ्रेंच इंडस्ट्री के दिग्गज डायरेक्टर ‘निकोलस कुचे’ ने किया है।

जिसे देखने के लिए आपको अपना मात्र 1 घंटा 35 मिनट का समय देना होगा। ‘हनीमून क्रैशर को इंग्लिश और हिंदी के साथ-साथ 19 अन्य भाषाओं में भी देखा जा सकता है’। चलिए जानते हैं फिल्म की मज़ेदार कहानी और करते हैं इस मूवी का डिटेल रिव्यू।

फिल्म की स्टोरी-

फिल्म की कहानी शुरू होती है जहां पर सभी लोग इकट्ठा हैं और जूलियन फ्रिसन (लूकस) की शादी होने जा रही है। पर तभी अचानक लूकस की होने वाली पत्नी मार्गोट बैंसिलहोन (एलोदी) पर एक फोन कॉल आता है, जिसे रिसीव करने पर एलोदी को पता चलता है की फोन पर बोल रहा शख्स कोई और नहीं बल्कि उसका एक्स बॉयफ्रेंड है।

वहीं दूसरी ओर चर्च के पादरी द्वारा लगातार एलोदी से पूछा जा रहा होता है ‘आपको यह शादी मंजूर है’ यकीन माने यह दृश्य इतना फनी है जिसे देखकर आप लोटपोट हो जाएंगे। तभी अचानक एलोदी शादी के लिए मना कर देती है और वहां से भाग जाती है। इस घटना के बाद लूकस पूरी तरह से टूट जाता है,क्योंकि यह इंसिडेंट उसके अपमान से ज्यादा,आत्म सम्मान पर वार करता है।

पर कहानी में एक नया ट्विस्ट आता है जिसके अंतर्गत लूकस ने अपनी शादी से पहले ही हनीमून प्लान कर लिया था,जिसके लिए वह होटल एडवांस बुकिंग भी कर चुका है और वह होटल स्टाफ उसे रिफंड भी नहीं दे रहा। तभी फिल्म में लूकस की जिंदगी के सबसे प्यारे इंसान की एंट्री होती है जो की लूकस की मां मिशेल लारोक (लिली) हैं।

वे लूकस को सुझाव देती हैं कि वह अपने पैसों को बर्बाद ना करें और अकेला ही इस हनीमून ट्रिप पर जाए। हालांकि कुछ वाद विवाद के बाद लूकस के साथ उसकी मां लीली जाने के लिए तैयार हो जाती है। और इसके बाद कहानी सीरियस एंगल से हटकर कॉमेडी एंगल में तब्दील हो जाती है।

जिसमें ऐसे ऐसे सीन देखने को मिलेंगे जिन्हें देखकर आप अपनी हंसी रोक ना सकेंगे,फिल्म में स्टेबिन,ग्लोरिया और पीटर जैसे कलाकार भी नजर आते हैं, जिन्होंने कहानी को बेस प्रदान करने का काम किया है।

मूवी के टेक्निकल एस्पेक्ट-

फिल्म की अधिकतर कहानी समुद्र बीच के इर्द-गिर्द दिखाई गई है। जिसमें नीला पानी और खूब सारी हरियाली देखने को मिलती है, जो फिल्म के हर एक सीन को और भी ज्यादा सुकून दायक और सुंदर बना देती है।

फिल्म के पॉजिटिव प्वाइंट-

हनीमून क्रैशर फिल्म के मेकर्स ने इसकी कहानी के लिए काफी थीन सब्जेक्ट चुना है। हालांकि सुनने में भले ही यह काफी अटपटा सा लग रहा हो, पर देखने में बिल्कुल भी नहीं है। जिस तरह से फिल्म के मुख्य किरदार लूकस और उनकी मां के बीच की बॉन्डिंग को दिखाया गया है, उसे देखकर आप काफी इमोशनल फील करेंगे और इसके सभी कैरक्टर्स से पूरी तरह कनेक्ट हो जाएंगे।

नेगेटिव पॉइंट-

फिल्म में कुछ बेकार के सीन भी डाले गए हैं जिनकी कोई भी जरूरत पेश नहीं आती। जिनमे से वह सीन जिसमे “लूकस के पूरे शरीर पर पानी में रहने वाली जोक चिपट जाती हैं, जिन्हें निकालें के लिए उसकी फ्रेंड उसपर पेशाब करती है”।

निष्कर्ष-

यदि आप कॉमेडी और ड्रामा फिल्में देखना पसंद करते हैं, और ज्यादा लंबी फिल्में वेब सीरीज आपको बोरिंग महसूस करती है तब आपके लिए हनीमून क्रैशर एक बेहतर ऑप्शन साबित होगी। क्योंकि इसकी कहानी जितनी ही मजेदार है फिल्म की लेंथ उतनी ही कम।

पैरेंटल गाइडलाइन-

क्योंकि यह एक फ्रेंच फिल्म है, जिस कारण कहानी को थोड़ा अलग ढंग से दिखाया गया है। हालांकि इसमें कोई एडल्ट सीन तो नहीं है,फिर भी फैमिली के साथ इसे ना ही देखें तो बेहतर होगा।

फिल्मीड्रिप रेटिंग:5/3 ⭐ ⭐ ⭐

Rate this post

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment