kanguva Teaser is out:कंगुवा एक अलग तरह की दुनिया है और इस दुनिया को लाने वाले है डायरेक्टर शिवकुमार जय कुमार ने यूट्यूब पर आज इस फिल्म का एक टीजर रिलीज़ कर दिया गया है टीजर 50 सेकंड का है कंगुवा फिल्म को 2021 से बनाया जा रहा है और फिल्म की शूटिंग गोवा में की गयी थी कंगुवा में हमें मेन लीड में सूर्या दिखने वाले है सूर्य के साथ फिल्म में हमें बॉबी देओल जगपति बाबू और दिशा पटानी भी नज़र आने वाले है। NEWS 18 के मुताबिक इस फिल्म का बजट 350 करोड़ का है।
फिल्म की शूटिंग के दौरान ऐसा कहा जाता है के सूर्य के ऊपर रस्सी से बंधा हुआ कैमरा गिर गया था जिसकी वजह से उनको काफी चोट भी आगयी थी कंगूवा फिल्म को 38 भाषा में बनाया जा रहा है ऐसा लगता है इस फिल्म को पेन इंडिया नहीं बल्कि पेन वर्ड फिल्म बनाने की तैयारी है आइये जानते है कैसा है इस फिल्म का टीजर।
कैसा है कंगूवा का टीजर(How is the teaser of Kanguva)
टीजर शुरू होते ही कंगूवा की दुनिया लिख कर आता है और इस दुनिया में कुछ अद्भुद चीज़े होते हुए दिखाई जा रही है टीजर छोटा है पर इसका असर बहुत बड़ा वजह ये है के टीजर में हमें एनिमल फिल्म के अबरार हक़ यानि बॉबी देओल दिखाई दे रहे है साऊथ के सुपरस्टार सूर्या से भिड़ते हुए।
फिल्म में हमें दो तरह के कबीले दिखाए जायेगे जिनकी अपनी-अपनी कुछ मान्यताये होती है और ये कबीले अपने वर्चस्व के लिए एक दूसरे पर हावी होना चाहते है। ये फिल्म हमें दो तरह दुनिया को दिखाएगी एक दुनिया आज की होगी और एक दुनिया होगी हज़ारो सालो पहले की सूर्या अपने कबीले का कंगूवा है और बॉबी देओल अपने कबीले के अधिरन है फिल्म का एक हिस्सा पुराना दिखाया जाएगा और दूसरा हिस्सा आज का होगा।
जिसमे सूर्या और बॉबी देओल दोबारा से जन्म लेंगे जिसमे सूर्य देवा के रूप में दिखाई देंगे और बॉबी देओल अर्जुन मल्होत्रा पर सूर्या पॉजिटव और बॉबी देओल निगेटिव कैरेक्टर । ट्रेंड पंडित का कहना है के ये फिल्म सूर्य के करियर की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म होगी।
वैसे तो इससे पहले भी साऊथ और हमारी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बहुत सी फिल्मे पुनर्जन्म पर बनाई गयी है जैसे की ॐ शांति ॐ ,करन अर्जुन ,कर्ज ,मक्खी और रामचरण की मगधीरा अब देखना है इस फिल्म में हमें क्या देखने को मिलने वाला है।
Photo Credit – Instagram
VFX सिनेमाटोग्राफी स्पेशल इफेक्ट
फिल्म के VFX एक दम दमदार है और कलर ग्रेडिंग बहुत अच्छे से की गई है जो की फिल्म को रियलिस्टिक बनाती है स्पेशल इफेक्ट भी वही पर इस्तेमाल किये गए है जहा पर इनकी जरूरत है बेवजह के इफेक्ट टीजर में नज़र नहीं आरहे है बीजीएम में कुछ नया पन सा नहीं लगा पर ओवरआल ये टीजर अगर आप फ़िल्मी लवर है तो घूस बम्ब देकर जाएगा।
मुट्ठी भर बजट में बनी इस फिल्म ने अपनी लागत से 8 गुना की कमाई की