मलयालम लैंग्वेज में बनी फिल्म काढ़ा इंनुवारे,जिसे इनिशियली ओरिजिनल लैंग्वेज में 20 सितंबर 2024 को रिलीज किया गया था अब यह फिल्म हिंदी लैंग्वेज मे रिलीज़ कर दी गई है। प्लान जे स्टूडियोज और विष्णु मोहन स्टोरीज प्रोडक्शन हाउस के द्वारा बनाई गई यह फिल्म मलयालम इंडस्ट्री में बेस्ट रोमांटिक फिल्मों में से एक है।
काढ़ा इंनुवारे कास्ट टीम:
इस ड्रामा फिल्म में निखिला विमल, बीजू मेनन और लेथा दास के साथ सिद्दीकी, रेनजी पाणिकर,अनुश्री, कोट्टायम रमेश,अनु मोहन, कृष्ण प्रसाद,किशोर सत्य कलेश कलककोडू, जोरडी पूनजर,हक्कीम शाहजहां, अप्पूनी शशि और मिथिला देवीका जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। फिल्म को निर्देशित किया है विष्णु मोहन ने और फिल्म की कहानी भी इनके द्वारा ही लिखी गई है।
काढ़ा इंनुवारे स्टोरी:
2 घंटा 9 मिनट के रनिंग टाइम वाली इस फिल्म की कहानी की शुरुआत रामाचंद्र नाम के एक स्कूल प्रिंसिपल के साथ होती है जो अपनी उम्र के लगभग 40 साल पार कर चुका है लेकिन अभी इसकी शादी नहीं हुई है।जिसे लेकर लोग ताने देते रहते है कि अब शादी कर लेनी चाहिए। तभी कहानी मे एक नया मोड़ आता है जब इनके स्कूल मे लक्ष्मी नाम की एक टीचर की एंट्री होती है।अव दोनों के बीच बढ़ता हुआ प्यार देखने को मिलेगा लेकिन क्या इनका प्यार सक्सेसफुल हो पाएगा यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा। इस मेन कहानी के अलावा फिल्म में तीन और लव स्टोरीज देखने को मिलेंगी जो आपको अच्छा एक्सपीरियंस देंगी।
किसके लिए बनी है ये फिल्म?
अगर आपको सीरियस वाली लव स्टोरी देखना पसंद है तो इस फिल्म में आपको एक या दो नहीं बल्कि चार अलग अलग लव स्टोरी देखने को मिलेंगी। जो आपको बहुत नया या फिर यूनिक एक्सपीरियंस नहीं देंगी लेकिन फिर भी मेकर्स का अच्छा रिप्रेजेंटेशन और सभी एक्टर्स की बेस्ट एक्टिंग के लिए आप इस फिल्म को देख सकते हैं।
फिल्म के माइनस पॉइंट:
अगर आपको लव स्टोरी से जुड़ी कहानी देखने में इंटरेस्ट नहीं है तो यह फिल्म आपको थोड़ा सा बोर करेगी क्योंकि फिल्म की कहानी मेनली लव स्टोरी से जुड़ी हुई है। क्योंकि स्टार्टिंग से ही चार कहानी एक साथ चलती है तो आपको थोड़ा बहुत कन्फ्यूजन का सामना भी करना पड़ेगा।
काढ़ा इंनुवारे हिंदी रिलीज प्लेटफार्म:
लव रोमांस ड्रामा से भरपूर यह मलयालम फिल्म आपको अच्छी हिंदी डबिंग के साथ अमेजॉन प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफार्म पर देखने को मिल जाएगी। फैमिली फ्रेंडली फिल्म है जिसमें कुछ भी इनअप्रोप्रिएट देखने को नहीं मिलेगा।
निष्कर्ष:
अच्छे प्रोडक्शन वर्क के साथ अगर आपको दिल लुभावनी लव स्टोरी देखना पसंद है तो यह फिल्म आपके लिए ही बनी है जिसे आप एक बार ट्राई कर सकते हैं।
READ MORE
Amala Movie Review: थ्रिलर से भरपूर मलयालम फिल्म अल्ट्रा प्ले पर, अब देखिए हिंदी में







