JioHotstar:जियो सिनेमा और डिजनी प्लस हॉट स्टार 14 फ़रवरी से बना जियो हॉटस्टार

JIOHOTSTAR

Jio Cinema and Disney Plus Hotstar to become Jio Hotstar from February 14:जियो सिनेमा और डिजनी प्लस हॉट स्टार 14 फ़रवरी वैलेंटाइन के दिन से मर्ज हो गया है। आम भाषा में समझे तो जियो सिनेमा और हॉटस्टार अब एक होगये है।

दोनों ओटीटी प्लेटफार्म के कंटेंट अब एक ही जगह ‘जियोहोटस्टार‘ पर नज़र आएंगे। इस बात के कयास तो एक साल पहले से ही लगाए जा रहे थे के यह दोनों ओटीटी स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म एक होने वाले है पर इन पर आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की गयी थी।

अब फाइनली 14 फ़रवरी से इसपर आधिकारिक तौर पर मोहर लगा दी गयी है के जियो सिनेमा और डिजनी प्लस हॉटस्टार दोनों अब एक हो गए है फिल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार सलमान खान ने जियो को मुबारक बाद देते हुए कहा की अब,सिनेमा, वेब सीरिज, स्पोर्ट ड्रामा सब एक जगह एक ही प्लेटफार्म पर देखने को मिलेगा “तुम जियो हज़ारो साल है मेरी ये आरजू।”

क्या खास देखने को मिलेगा जियो हॉटस्टार में

जियो हॉटस्टार में 4 के विडिओ के साथ A.I पावर भी देखने को मिलेगा और भी नई सुविधाएं जो यूजर को एक अच्छा एक्सपीरियंस देगी एड की गयी है। जियोसिनेमा को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है प्ले स्टोर से भी इसे हटा दिया गया है अगर आपके पास जियो का प्लान है तब आप डायरेक्ट हॉटस्टार में पहुंच जायेगे जब तक आपके प्लान की वैलेडिटी मौजूद होगी।

इन दोनों प्लेटफार्म के यूजर को अगर मिलाया जाये तो इस नए ओटीटी प्लेटफार्म का यूजर बेस तकरीबन 50 करोड़ का होने वाला है। अब इस बात में कितनी सच्चाई है इसकी पुष्टि तो नहीं की जा सकती। सब्सक्रिप्शन प्लान वही है जो पहले थे किसी भी प्रकार के इसमें बदलाव नहीं किये गए है। जियोहॉटस्टार पर अब आपको आई पी एल मुफ्त में देखने को नहीं मिलेगा।

आई पी एल मैच को देखने के लिए 149 रूपये का प्लान है अगर आप एड नहीं देखना चाहते है तो यह तीन महीने के प्लान ₹499 का लेना होगा अब देखना यह होगा के यहाँ जियो हॉटस्टार किस तरह से नेटफ्लिक्स अमेजॉन सोनी लिव जैसे बड़े ओटीटी प्लेटफार्म को मात देता है।

डिजनी प्लस हॉटस्टार पिछले कुछ महीनो से अच्छे-अच्छे कंटेंट लेकर आरहा है जिनमे से 2024 में के ठुकरा के मेरा प्यार ने इसके यूजर में तेज़ी से बढ़ोतरी करी साथ ही पावर आफ पांच,द सीक्रेट आफ द शिलेडर्स The Secrets of the Shiledars लोगो के द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है।

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment