I Am Kathalan (2024) Movie REVIEW HINDI:तैयार हो जाये खुद को असली हीरो समझने वाले कथालन को देखने के लिए। ये एक्शन हीरो या कोई सुपर हीरो नहीं है बल्कि इस कैरेक्टर का नाम है ‘विष्णु’ और इसे अपनी सपनो की दुनिया बहुत प्यारी है। पर असल ज़िंदगी में ये सिर्फ एक आम इंसान है। गिरीश ए.डी. की मलयालम फिल्म “आई एम कथालन” एक अपराध से भरी थ्रिलिंग फिल्म है। गिरीश ए.डी. की कुछ पिछली फिल्म से अगर हम इसकी तुलना करते है तो ये फिल्म उनसे थोड़ी कमज़ोर नज़र आती है।
कहानी
विष्णु एक साधारण सा इंसान है पर ये अपने दोस्तों के बीच और खुद के सपनो में किसी हीरो से कम नहीं है। नास्लेन के. गफूर ने विष्णु के कैरेक्टर को प्ले किया है। ये अपने क्यूट और फनी कैरेक्टर से दर्शको का दिल जीतने में कामयाब रहे है। विष्णु की ज़िंदगी के स्ट्रगल और प्यार फिल्म को और भी असल बनाते है।
विष्णु कंप्यूटर में होशियार है और इसकी टेक्निकल नॉलेज अच्छी है विष्णु अपना टेक्निकल दिमाग के इस्तेमाल से एक बैंक के सर्वर को हैक कर लेता है।
अब विष्णु किस तरह से हैकिंग करता है और इसका परिणाम क्या निकलता है ये सब आपको फिल्म देख कर पता लगेगा।
विष्णु अपने सपनो में खोया रहता है,और ये खुद को किसी हीरो से कम नही समझता। ये फिल्म रियल लाइफ और इमोशन को एक सिंम्पल वे में हमारे सामने प्रजेंट करती है। जिस तरह से विष्णु को अपने दोस्तों के साथ चिल करते दिखाया गया है वो इतना असल है के आपको लगेगा के आप अपने दोस्तों के साथ बैठ कर मस्ती मज़ाक कर रहे हो।
फिल्म के बाकी कैरेक्टर जिसमे अनिश्मा अनिलकुमार,लिजोमोल जोस,दिलीश पोथन सभी ने अच्छी एक्टिंग की है। फिल्म का निर्देशन गिरीश ए.डी. ने किया है जो की मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में अपने द्वारा बनाई गई रियलिस्टिक फिल्मो के लिए जाने जाते है। गिरीश ए.डी. अपनी सभी फिल्मो में केरला को एक खूबसूरत अंदाज़ में पेश करते है। जो की हमें इस फिल्म में भी दिखाई दे रहा है।
विष्णु के प्यार और उसका स्ट्रगल थ्रिल मूवमेंट आपको फिल्म से जोड़े रहते है। हर सीन में सिंपल सिटी और रियलिस्टिक को शानदार तरह से दर्शाया गया है।
सिनेमॅटोग्रफी
फिल्म की सिनेमॅटोग्रफी शरण वेलायुधन ने की है और ये बहुत अच्छे नेचुरल तरह से की है जिसे देख कर कही पर भी आर्टिफिशल जैसा फील नहीं होता।
म्यूज़िक
म्यूज़िक सिद्धार्थ प्रदीप ने दिया है बीजीएम सिम्पल होने के बावजूद फिल्म पर अपना प्रभाव छोड़ता है फिल्म में काफी रिलेटेबल सीन है जो आपको अपनी फैमली और दोस्तों की याद ज़रूर दिलाएंगे।
निष्कर्ष
अगर आप मलयालम सिनेमा के फैन है तो तब इस फिल्म को देख सकते है ये एक एवरेज फिल्म है विष्णु का नेचुरल और रिलेटबल कैरेक्टर जो आपके दिल को टच कर सकते है कुछ सीन थोड़ा वीक है जो स्टोरी को स्लो कर करते है हमारी तरफ से इस फिल्म को पांच में से तीन स्टार दिए जाते है।