Hellboy The crooked man where to watch:1 घंटे 29 मिनट की यह अमेरिकन हॉरर फिल्म ब्रायन टेलर द्वारा निर्देशित है। फिल्म में मुख्य कलाकार के रूप में जैक कैसी,जेफरसन व्हाइट जैसे कलाकार देखने को मिलते है ।
इस फिल्म को 20 जून 2024 को बेल्जियम और 8 अक्टूबर 2024 को अमेरिका के साथ पूरी दुनिया में इंग्लिश में रिलीज़ किया गया था।बहुत से भारतीय सुपर हीरो फिल्मों को देखने वाले दर्शकों को इस फिल्म के ओटीटी हिंदी रिलीज़ का इंतज़ार था अब फाइनली यह फिल्म ओटीटी पर हिंदी में देखने को मिल जाएगी।
आइये जानते हैं कब और कहां इस फिल्म को हिंदी डब्ड वर्जन में रिलीज़ किया जाना है।
हेलबॉय: द क्रुक्ड मैन ओटीटी रिलीज़ डेट और प्लेटफार्म-
हेलबॉय:द क्रुक्ड मैन फिल्म को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाना है ये फिल्म आपको नेटफ्लिक्स पर हिंदी ,मलयालम ,तमिल,तेलगु,कन्नड़ भाषा में देखने को मिल जाएगी,पर इसके लिए आपको थोड़ा इंतज़ार करना होगा क्योंकि नेटफ्लिक्स ने अभी तक आधिकारिक तौर पर यह बयान नहीं दिया है
कि वह कब इस फिल्म को अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ करेगा। हमारे अनुमान के मुताबिक यह फिल्म आपको (जनवरी 2025) के महीने के लास्ट वीक में देखने को मिल जाएगी
अंदर की ख़बरों से इस बात की पुष्टि की गई है कि इसे इंग्लिश भाषा के साथ-साथ और भी भाषाओं में रिलीज किया जाना है इसने बॉक्स ऑफिस पर उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया यही वजह है कि इसकी ओटीटी रिलीज़ में थोड़ी देरी की गई।
कैसी है यह फिल्म?
यह एक हॉरर एक्शन फिल्म है जिसे थिएटर्स पर पहले ही रिलीज़ किया जा चुका था पर इंग्लिश में।
फिल्म की कहानी बेस है एक डीमेन हेलबॉय पर।यह सरकार की एक ऐसी योजना पर काम करता है जिसमें सुपरहियुमन को पकड़ा जाता है और उन पर रिसर्च किया जाता है।
इन्हीं सबके बीच हेलबॉय और उसकी गर्लफ्रेंड एक छोटे से जंगल में बसे गांव में फस जाते हैं इस जंगल में एक बुरी आत्मा का वास होता है अब इसके बाद यह दोनों उस आत्मा के चंगुल से कैसे बाहर निकलते हैं बाहर निकल भी पाते हैं या इस जंगल में फंसे रहते हैं। ये सब कुछ जानने के लिए आपको हेलबॉय :द क्रूकड मैन देखनी होगी।
2004 और 2008 में पहले भी हमें हेलबॉय की सीरीज देखने को मिल चुकी हैं। 2019 में एक और हेलबॉय की सीरीज बनाई गई पर वह फ्लॉप रही।
2024 में रिलीज हुई इस हेलबॉय का पिछली सीरीज से कोई भी लेना-देना नहीं है पर ये फिल्म अच्छी कहानी के साथ बनाई गई थी फिर भी निराशाजनक ही प्रदर्शन करती दिखी।इसका सबसे बड़ा डिसएडवांटेज यह है के इसकी प्रोडक्शन वैल्यू बहुत ही वीक थी जो कि आपको फिल्म देखकर पता लग जाएगा
पर फिर भी आप इसे टाइम पास के लिए एक बार तो देख ही सकते हैं।