Guri Dhairya ki Love Story Episode 2 Release Date:द वायरल फीवर (टीवीएफ) द्वारा निर्मित शो एस्पिरेंट्स (Aspirants) लोगों के द्वारा बहुत ज्यादा पसंद किया गया शो है। इसके टोटल 2 सीजन रिलीज हुए हैं जिनकी आईएमडीबी रेटिंग 9.2 स्टार है।
शो में “शिवांकित सिंह परिहार” गुरप्रीत (गुरी) का रोल करते हुए नजर आ रहे हैं, इनके साथ ही मुख्य भूमिका निभाती हुई फीमेल कैरेक्टर के रूप में नमिता दुबे (धैर्या) का रोल कर रही हैं।
इनके अलावा और भी कई बेहतरीन कलाकार जैसे नवीन कस्तूरिया, अभिलाष थपलियाल, सनी हिंदुजा और कुलजीत सिंह आदि कलाकारों के नाम शामिल हैं। एस्पिरेंट्स के बाद दर्शकों को गुरी और धैर्या से बहुत ज्यादा प्यार हो गया था जिसकी वजह से शो का स्पिन-ऑफ बनाने का फैसला लिया गया और पहले एपिसोड से ही शो ने अपना कमाल कर दिखाया है।
2021 की इस सीरीज की कहानी को आगे बढ़ाते हुए एक बार फिर ‘टीवीएफ’ की तरफ से एक बहुत ही इंटरेस्टिंग सीरीज 25 मार्च 2025 को रिलीज कर दी गई है।एस्पिरेंट्स की कहानी मुख्य रूप से तीन कैरेक्टर्स अभिलाष,श्वेत केतु और गुरी के चारों ओर घूमती हुई देखने को मिली थी,लेकिन इस बार “गुरी और धैर्या” की लव स्टोरी इन्हीं दोनों मेन कैरेक्टर्स के साथ आगे बढ़ती है।
शो का अभी सिर्फ एक एपिसोड ही रिलीज हुआ है और इसने आईएमडीबी पर 8.7 स्टार की हाईएस्ट रेटिंग हासिल कर ली है।आईए जानते हैं कैसा है शो का रिलीज हुआ पहला एपिसोड,और इसके अगले एपिसोड की रिलीज डेट।
“गुरी धैर्या की लव स्टोरी” कहानी
शो के पहले एपिसोड की शुरुआत करनाल के सुहाने वातावरण के साथ होती है जहाँ गुरी (शिवांकित सिंह परिहार) अपनी बाइक से जा रहे होते हैं पर रास्ते में बाइक खराब हो जाती है। तभी यह इक अपने डेस्टिनेशन को पाने के लिए ऑटो रिक्शा का सहारा लेता है जिसमें उसकी मुलाकात धैर्या से होती है। जो अपने माता-पिता के साथ कुरुक्षेत्र में रह रही होती है
लेकिन करनाल में एक एनजीओ में काम करती है जिसकी वजह से रोज 40 मिनट के डिस्टेंस पर अप-डाउन करती है। दोनों की बातचीत आगे बढ़ती है जिसमें गुरी, धैर्या को बताता है कि वह अपने पिता का कैटल फीड का बिजनेस छोटे भाई के साथ संभाल रहा है।
दोनों का सफर बात करते हुए पूरा हो जाता है जब धैर्या गुरी को अपना विजिट कार्ड देती है,और जब कभी टाइम मिले तो एनजीओ आने के लिए कहती है, तभी गुरी का ध्यान उसके सरनेम पर जाता है जो सिंह है, वो बोलता है कि पहले उसे धैर्या के सरनेम के बारे में नहीं पता था।
इसी एपिसोड में एक सीन आगे आता है,जब गुरी के पिता अपने एक पॉलिटिक दोस्त से गुरी को इंट्रोड्यूस करते हैं जो पूछते हैं कि ठीक है आपका वही बड़ा बेटा है जो यूपीएससी की तैयारी कर रहा है। गुरी के पिता कहते हैं कि कर रहा है नहीं, कर रहा था और अब इसे अपने ही बिजनेस में सेटल कराना है।और ये बात गुरी को तीर की तरह चुभती है।
एपिसोड के अगले सीन में गुरी अपने दोस्त एसके को कॉल करता है और पुराने दिनों को याद करता है। अपने पुराने दोस्त को बताता है कि धैर्या भी करनाल में है।अब ये दोस्त उसे सभी पुराने वाद-विवाद को भूलकर धैर्या के साथ नए रिश्ते बनाने को कहता है।

PIC CREDIT TVF YOUTUBE
दोनों एक-दूसरे से मिलते हैं और पुराने दोस्तों की मीठी यादों को याद करते हैं, तभी कहानी में ट्विस्ट आता है जब धैर्या के एनजीओ का एक बच्चा जो ड्रग्स का एडिक्टेड है उसे अटैक पड़ जाता है ,हॉस्पिटल जाना पड़ता है, जिसकी वजह से गुरी के अपने पिता के काम रुक जाते हैं।
अब गुरी अपने पिता के सामने खुद को कैसे प्रूफ करेगा और धैर्या के मकान मालिक के द्वारा पूछे गए सवाल का क्या जवाब देगा, गुरी और धैर्या की लव स्टोरी कैसे शुरू हुई? जानने के लिए आपको इसका अगला एपिसोड देखना होगा।
गुरी धैर्या की लव स्टोरी प्लेटफॉर्म:
प्यार, तकरार और बड़े-बड़े सपनों वाला यह शो यूट्यूब के एक ऑफिशियल चैनल द वायरल फीवर (टीवीएफ) पर रिलीज किया गया है। एपिसोड का रनिंग टाइम 25 मिनट का है। यह शो आप जरूर देखें अगर आपको प्यार, तकरार और सपनों की दुनिया के उतार-चढ़ाव देखने में इंटरेस्ट है।
गुरी धैर्या की लव स्टोरी एपिसोड 2 रिलीज डेट:
अभी वर्तमान समय में जो भी सीरीज रिलीज हो रही हैं उनके अगले एपिसोड ज्यादातर वीकली बेसिस पर रिलीज किये जाते हैं फिर चाहे वह जियो हॉटस्टार, प्राइम वीडियो या फिर किसी और ओटीटी प्लेटफॉर्म के शो हों। अगर इस शो के मेकर्स ने भी इसी स्ट्रेटजी को फॉलो किया तो संभवतः गुरी धैर्या की लव स्टोरी का एपिसोड 2 भी अगले हफ्ते 1 अप्रैल 2025 को रिलीज कर दिया जाएगा।
READ MORE
phule movie trailer:ज्योतिराव और सावित्रीबाई की बायोपिक 2025″