Govinda houses are in these cities

Govinda houses are in these cities

today Govinda life:एक टाइम था जब गोविंदा की ज़िंदगी आसमान छू रही थी। इनकी ज़ादा तर हर फिल्म सुपर डुपर हिट रहती है स्टारडम की खुमारी गोविंदा के सर चढ़ कर बोलती थी। डायरेक्टर को गोविंदा से ये शिकायत रहती थी के वो सेट पर हमेशा से लेट ही आते है। कई बार खबर ये भी आती थी के उनकी प्रोडूसर से सेट पर लड़ाई भी हो जाती थी। जब वो ये उभरती हुई ज़िंदगी जी रहे होते थे उस टाइम पर गोविंदा ने बहुत पैसे कमाए गोविंदा ने अपनी कमाई हुई दौलत को प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट किया इन्होने रायगढ़ में एक बहुत बड़ा फार्म खरीदा मुंबई में तीन घर और इसके साथ ही इन्होने अमेरिका में भी एक घर खरीद रक्खा है।

गोविंदा है 160 करोड़ रूपये के मालिक

लोगो को ऐसा लगता है के गोविंदा के पास फिल्मे नहीं है कोई वेब सीरीज भी नहीं न ही किसी फिल्म में कैमियो न ही कोई स्टेज परफॉर्मेंस तो ये आज किस तरह से अपनी लग्जरी लाइफ को मेन्टेन करते होंगे। गोविंदा को शायद इस बात का पता था के आगे क्या होने वाला है यही वजह रही है के इन्होने प्रॉपर्टी के साथ ही होटल और बिजनेस में भी पैसा इन्वेस्ट किया है E24 की एक न्यूज़ के अनुसार गोविंदा की हर महीने की कमाई एक करोड़ रूपये की है अगर साल की बात करे तो ये 12 करोड़ रूपये बन जाती है। वही गोविंदा अगर किसी फिल्म को साइन करते है तब वो उस फिल्म को करने के लिए 5 करोड़ रूपये को चार्ज करते है।

गोविंदा शो में दिए गए इंटरव्यू और बर्न्ड इंडोर्स्मेंट से भी अच्छा पैसा कमाते है। मुंबई में बंगला लेना अपने आप में सभी का सपना सा ही होता है गोविंदा का बंगला जुहू में है दूसरा बंगला मड आइलैंड और एक और बंगला रुइया पार्क में है।

गोविंदा के जुहू में जो बंगला है इसकी कीमत की अगर बात की जाए तो लगभग 16 करोड़ की कीमत का है। गोविंदा ने मड आइलैंड वाला बंगला एक करोड़ रूपये में खरीदा है अगर अभी इस बंगले की कीमत को देखे तो दो से ढाई करोड़ रूपये का हो गया है। गोविंदा के रुइया पार्क वाले बंगले की कीमत भी करोडो में है। उन्होंने ये घर रेंट पर दें रक्खा है गोविंदा अपने मड आइलैंड वाले घर को भी रेंट पर देते है इसको शूटिंग के परपस के लिए भी लिया जाता है। मड आयलैंड में ज्यादा तर बॉलीवुड फिल्मो की शूटिंग ही हुआ करती है।

खबरों के अनुसार गोविंदा ने एक बंगला कोलकत्ता में भी खरीद रक्खा है। इस बंगले को भी गोविंदा ने किराये पर दे रक्खा है। गोविंदा का एक फार्म हाउस लखनऊ में भी है गोविंदा के पास कई एकड़ की खेती भी है।

Baby Reindeer Review:अगर शाहरुख खान की डर पसंद आयी तो ये फिल्म भी पसंद आएगी

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now