Gori nagori latest viral video gori:गोरी नागोरी का नया वीडियो ‘गोरी’ रिलीज कर दिया गया है जिसमें वह अपने डांस से दर्शकों के दिलों में आग लगा रही है। इन्हें आपने सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में भी जरूर देखा होगा, बिग बॉस में भी इन्होंने अपने लडको झटको से सलमान खान को भी खूब इंप्रेस किया था।
गोरी अपने स्टेज परफॉर्मेंस और शानदार मूव्स के लिए राजस्थान और हरियाणा जैसे राज्यों में बेहद फेमस है उनके सभी वीडियो यूट्यूब पर खूब व्यूज बटोरते हैं राजस्थान की रहने वाली गोरी ने हरियाणवी इंडस्ट्री में काफी नाम कमाया है।
अगर बात करें गोरी नागोरी के पहले हिट सॉन्ग की तो इन्हे ‘ले फोटो ले’ गाने से काफी स्टारडम मिला था जिसमें इन्होंने सह कलाकार ‘नीलू रंगीला’ के साथ स्क्रीन शेयर की थी।
गोरी का जन्म कब हुआ- गोरी नागोरी का जन्म 1990 में 11 जून को राजस्थान के नागौर में हुआ था। इनकी शुरुवाती पढ़ाई घोटिया हायर सेकेंड्री स्कूल में हुई थी इनके कॉलेज की बात करें तो इन्होंने जोधपुर के जयनारायण यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है।
इनकी हॉबी की बात करें तो इन्हें बाइक सवारी करना बहुत ही पसंद है जिसे उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर भी देखा जा सकता है जिस पर गोरी आए दिन बुलेट् और बाइक के फोटोस शेयर करती रहती हैं।
गोरी नागोरी की फेवरेट डांसर- इन्हे बचपन से ही अमेरिकन डांसर शकीरा काफी पसंद है, जिन्हे देख कर ही गोरी ने सभी डांस मूव्स सीखे है,और सभी डांस स्टेप्स खूब फॉलो करती हैं गोरी ने अपने बहुत सारे गानों में शकीरा के डांस स्टेप्स का यूज किया है जिसे राजस्थान और हरियाणा की जनता ने भर भर कर प्यार दिया।
फैमिली सपोर्ट- गोरी की फैमिली इनके डांस करने के हमेशा खिलाफ रही है जिसे रोकने के लिए उनके परिवार वालों ने बहुत से हथकंडे भी अपनाए यहां तक कि जब उनका बस ना चला तो उन्होंने उसकी शादी करने के बारे में सोचा लेकिन गोरी एक आजाद ख्याल की इंडिपेंडेंस लड़की होने के कारण इन्होंने अपने पैशन को कभी नहीं छोड़ा। हालांकि जब बात आती उनकी फैमिली की तो इन्हें अपने पिता से काफी सपोर्ट मिला और कदम-कदम पर इन्होंने अपनी बेटी की काफी मदद की।
गोरी नागोरी का रियल नेम- सोशल मीडिया पर फैलती कुछ अफवाहों के माने तो यह कहा जाता है की गोरी का असल में हिंदू धर्म से कोई ताल्लुक है ही नही बल्कि कहा जाता है, इनका रियल नेम ‘गोरी मलिक’ है और यह मुस्लिम धर्म से ताल्लुक रखती हैं हालांकि सामाजिक तौर पर गोरी ने कभी अपने असली नाम का खुलासा नहीं किया है।
गोरी और सपना चौधरी की दोस्ती- जब बात आती है हरियाणवी डांस की या फिर राजस्थानी स्टेज शो की तो इन सभी में सबसे पहला नाम जो आपकी जुबान पर आता है वह ‘सपना चौधरी’ का है। हम आपको बता दें सपना चौधरी और गोरी नागोरी आपस में काफी अच्छे दोस्त हैं हालाकि दोनों की फील्ड एक ही है फिर भी यह दोनों आपस में कई बार स्टेज शेयर कर चुके हैं ईनके गानों में सपना चौधरी नजर आई है।
विवादित डांस के आरोप- अगर आप सपना चौधरी और गोरी के फैन है तो आप जानते ही होंगे अक्सर इन सभी स्टेज आर्टिस्ट डांसर पर अश्लील डांस करने के आरोप लगते रहते हैं इसी तरह का एक आरोप गोरी नागोरी पर भी लगा था जिसमें यह बताया गया है क्यों उन्होंने महाशिवरात्रि के मौके पर ऐसे डांस मूव किये जो अश्लील कैटेगरी में आते हैं।
READ MORE
“कलेक्शन में आयी गिरावट”थलापाती विजय की फिल्म ने तीसरे दिन तोड़ा दम,क्या होगा आगे ?