Girls Will Be Girls Review: मीरा और श्री की प्रेम कहानी बनी लव ट्राइंगल, वजह बनी खुद मीरा की माँ

Girls Will Be Girls Review hindi

JioHotstar के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रोमांस से भरी हुई एक ड्रामा फिल्म रिलीज की गई है। जिसकी इनिशियल रिलीज लगभग 1 साल पहले 20 जनवरी 2024 को एक फिल्म फेस्टिवल में की गई थी। अब इस फिल्म की डिजिटल रिलीज 18 दिसंबर 2024 को कर दी गई है।

यह एक इंडो-फ्रेंच फिल्म है, जिसके डायरेक्टर और फिल्म की कहानी के लेखक हैं शुचि तलाती। फिल्म के मुख्य कलाकारों में आपको प्रीति पाणिग्रही, कानी कुसरुति, केशव बिनोय, काजल छुघ, देविका शाहनी, आकाश प्रभाकर, नंदिनी वर्मा, अमन देसाई आदि कलाकार नजर आएंगे।

फिल्म का टोटल रनिंग टाइम 1 घंटा 58 मिनट है, जिसमें आपके सामने फिल्म की पूरी कहानी रिवील कर दी जाएगी। बात करें अगर फिल्म की IMDb रेटिंग की, तो 7.2 है। इस फिल्म में आपको एक इमोशनल कहानी के साथ-साथ अच्छा खासा एडल्ट कंटेंट भी देखने को मिलेगा। आईए जानते हैं कैसी है यह फिल्म और किन लोगों के लिए बनी है।

फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी की शुरुआत हिमालय की पहाड़ियों पर बने एक बोर्डिंग स्कूल से होती है। जहां मीरा (प्रीति पाणिग्रही) नाम की एक इंटेलिजेंट लड़की पढ़ रही होती है और वह अपनी इंटेलिजेंस की वजह से स्कूल की हेड गर्ल भी बना दी जाती है।

कहानी में ट्विस्ट आपको तब देखने को मिलेगा, जब इस मीरा नाम की इंटेलिजेंट हेड गर्ल की लव स्टोरी इसके स्कूल में ही पढ़ने वाले एक लड़के श्री (केशव बिनोय) के साथ शुरू हो जाती है।

कहानी के इंटरेस्टिंग पॉइंट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं, बल्कि क्लाइमेक्स तक पहुंचते-पहुंचते आपको कई और भी इंटरेस्टिंग मोड़ देखने को मिलेंगे, जैसे – मीरा की खुद की मां, अनीला (कानी कुसरुति) और उसके बॉयफ्रेंड के बीच बढ़ती हुई नजदीकियां फिल्म का एक इंगेजिंग पॉइंट है, जो आपके इंटरेस्ट को लास्ट तक बांधकर रखेगा यह जानने के लिए कि आगे क्या होने वाला है।

फिल्म में आपको मीरा की स्कूल लाइफ देखने को मिलेगी, जिसमें मीरा को एक सिन्सियर और इंटेलिजेंट लड़की की तरह रिप्रेजेंट किया गया है, लेकिन कैसे वह धीरे-धीरे ठीक उसके बिल्कुल अपोजिट बिहेवियर वाली लड़की बन जाती है, यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।

किस ऑडियंस के लिए बनी है यह फिल्म?

बॉलीवुड और यूके की फिल्म इंडस्ट्री के कोलैबोरेशन के द्वारा बनी यह फिल्म, एस्पेशली कॉलेज और स्कूल बॉयज और गर्ल्स को बहुत ज्यादा पसंद आने वाली है। फिल्म में आपको सिर्फ 40% तक हिंदी लैंग्वेज का यूज दिखेगा और 60% इंग्लिश लैंग्वेज का इस्तेमाल किया गया है।

अगर आप कॉलेज या फिर स्कूल स्टूडेंट हैं, तो आप इस फिल्म की कहानी से पूरी तरह से रिलेट हो जाएंगे। फिल्म में लगभग तीन ही मेन कैरेक्टर्स हैं, जिनकी आपस की केमिस्ट्री और जो मिसअंडरस्टैंडिंग्स देखने को मिलेंगे, वह काफी अच्छी है।

फिल्म का मैसेज

एक इंस्पिरेशनल फिल्म है, भले ही इसके कंटेंट में थोड़ा एडल्ट कंटेंट ऐड किया गया है, लेकिन ये फिल्म एक बहुत बड़ा मैसेज देती है कि किस प्रकार हमारे बच्चों पर, स्पेशली टीनएजर्स पर, माता-पिता के बिहेवियर और डेली रूटीन का कितना ज्यादा इफेक्ट पड़ता है।

जब मीरा अपने घर से दूर कॉलेज में थी, तब उसकी एकदम अलग पर्सनालिटी, एक सिन्सियर गर्ल की तरह दिखाई गई थी, लेकिन जैसे-जैसे अपनी मां के साथ रहना शुरू करती है और उनका बिहेवियर, करैक्टर और डेली रूटीन उसे इफेक्ट करता है, वैसे ही उसमें आपको काफी बदलाव देखने को मिलेंगे, जो इस फिल्म की मेन थीम है।

निष्कर्ष

अगर आप एक ऐसी फिल्म की तलाश में हैं, जिसमें आपको ठुकरा के मेरा प्यार जैसा कॉलेज लव देखने को मिले और साथ ही मां और बेटी के बीच का मिसअंडरस्टैंडिंग वाला रिश्ता देखने को मिले, तो यह फिल्म आपके लिए है, एक बार इसे जरूर ट्राई कर सकते हैं।

फिल्म में आपको इंटरटेनमेंट के सभी एलिमेंट देखने को मिल जाएंगे। मेरी तरफ से इस फिल्म को 5 में से 3 स्टार की रेटिंग दी जाती है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Cheta Singh Movie Review: 11 भाषाओ में आयी ओटीटी पर पंजाबी फिल्म चेता सिंह जानिये

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts

Leave a Comment