Girls Will Be Girls Review hindi:मीरा और श्री की प्रेम कहानी बनी लव ट्राइंगल, वजह बनी खुद मीरा की माँ अमेजॉन प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रोमांस से भरी हुई एक ड्रामा फिल्म रिलीज की गई है।
जिसकी इनिशियल रिलीज लगभग 1 साल पहले 20 जनवरी 2024 को एक फिल्म फेस्टिवल में की गई थी। अब इस फिल्म की डिजिटल रिलीज़ 18 दिसंबर 2024 को कर दी गई है।
यह एक इंडो फ्रेंच फिल्म है जिसके डायरेक्टर और फिल्म की कहानी के लेखक हैं शुचि तलाती।फिल्म के मुख्य कलाकारों में आपको प्रीति पाणिग्रही,कानि कुसरूति, केशव बिनोय,काजोल चुघ, देविका साहनी,आकाश प्रामाणिक, नंदिनी वर्मा ,अमन देसाई आदि कलाकार नजर आएंगे।
फिल्म का टोटल रनिंग टाइम 1 घंटा 58 मिनट हैं जिसमें आपके सामने फिल्म की पूरी कहानी रिवील कर दी जाएगी।बात करें अगर फिल्म की imdb रेटिंग की तो 7.2* है। इस फिल्म में आपको एक इमोशनल कहानी के साथ-साथ अच्छा खासा एडल्ट कंटेंट भी देखने को मिलेगा। आईए जानते हैं कैसी है यह फिल्म और किन लोगों के लिए बनी है।
फिल्म की कहानी-
फिल्म की कहानी की शुरुआत हिमालय की पहाड़ियों पर बने एक बोर्डिंग स्कूल से होती है। जहां मीरा (प्रीती पाणिग्रह) नाम की एक इंटेलिजेंट लड़की पढ़ रही होती है और वह अपनी इंटेलिजेंस की वजह से स्कूल की हेड गर्ल भी बना दी जाती है।
कहानी में ट्विस्ट आपको तब देखने को मिलेगा जब इस मीरा नाम की इंटेलिजेंट हेड गर्ल की लव स्टोरी इसके स्कूल में ही पढ़ने वाले एक लड़के श्री (केशव बिनोय) के साथ शुरू हो जाती है।
कहानी के इंटरेस्टिंग पॉइंट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं बल्कि क्लाइमैक्स तक पहुंचते पहुंचते आपको कई और भी इंटरेस्टिंग मोड देखने को मिलेंगे जैसे – मीरा की खुद की मां,अनीला (कानी कुसुरूति) और उसके बॉयफ्रेंड के बीच बढ़ती हुई नजदीकियां फिल्म का एक इंगेजिंग पॉइंट है जो आपके इंटरेस्ट को लास्ट तक बांध कर रखेगा यह जानने के लिए की आगे क्या होने वाला।
फिल्म में आपको मीरा की स्कूल लाइफ देखने को मिलेगी जिसमें मीरा को एक सिंसेयर और इंटेलिजेंट लड़की की तरह रिप्रेजेंट किया गया है लेकिन कैसे वह धीरे-धीरे ठीक उसके बिल्कुल अपोजिट बिहेवियर वाली लड़की बन जाती है यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।
किस ऑडियंस के लिए बनी है यह फिल्म?
बॉलीवुड और यूके की फिल्म इंडस्ट्री के कोलैबोरेशन के द्वारा बनी यह फिल्म एस्पेशली कॉलेज और स्कूल बॉयज और गर्ल्स को बहुत ज्यादा पसंद आने वाली है। फिल्म में आपको सिर्फ 40% तक हिंदी लैंग्वेज का यूज़ दिखेगा और 60% इंग्लिश लैंग्वेज का इस्तेमाल किया गया है।
अगर आप कॉलेज या फिर स्कूल स्टूडेंट है तो आप इस फिल्म की कहानी से पूरी तरह से रिलेट हो जाएंगे। फिल्म में लगभग तीन ही मेन कैरेक्टर्स है जिनकी आपस की केमिस्ट्री और जो मिसअंडरस्टैंडिंग्स देखने को मिलेंगे वह काफी अच्छी है।
फिल्म का मैसेज-
एक इंस्पिरेशनल फिल्म है भले ही इसके कंटेंट में थोड़ा एडल्ट कंटेंट ऐड किया गया है लेकिन ये फिल्म एक बहुत बड़ा मैसेज देती है के किस प्रकार हमारे बच्चों पर स्पेशली टीनएजर्स पर माता-पिता के बिहेवियर और डेली रूटीन का कितना ज्यादा इफेक्ट पड़ता है।
जब मीरा अपने घर से दूर कॉलेज में थी तब उसकी एकदम अलग पर्सनालिटी, एक सिंसेयर गर्ल की तरह दिखाई गई थी लेकिन जैसे-जैसे अपनी मां के साथ रहना शुरू करती है और उनका बिहेवियर, करैक्टर और डेली रूटीन उसे इफेक्ट करता है वैसे ही उसमें आपको काफी बदलाव देखने को मिलेंगे जो इस फिल्म की मेन थीम है।
निष्कर्ष: अगर आप एक ऐसी फिल्म की तलाश में है जिसमें आपको ठुकरा के मेरा प्यार जैसा कॉलेज लव देखने को मिले और साथ ही मां और बेटी के बीच का मिसअंडरस्टैंडिंग वाला रिश्ता देखने को मिले तो यह फिल्म आपके लिए है एक बार इसे जरूर ट्राई कर सकते हैं।
फिल्म में आपको इंटरटेनमेंट के सभी एलिमेंट देखने को मिल जाएंगे। मेरी तरफ से इस फिल्म को 5 में से 3 स्टार की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE
Ibbani Tabbida Ileyali Review:एक दशक के बाद प्रेमी ढूंढने निकला अपना प्यार, क्या तलाश होगी पूरी?